Categories: Fashion GuideFashion

फिगर करेक्शन से बिना वज़न घटाए मिनटों में पाएं परफेक्ट बॉडी (Figure Correction: How To Dress For Your Body Type)

परफेक्ट फिगर बहुत कम लोगों को नसीब होता है, लेकिन आप अगर चाहें, तो सही स्टाइलिंग के ज़रिए अपनी इन कमियों को छुपाकर ख़ूबसूरत ऩज़र आ सकती हैं.

अगर हाइट कम है और मोटी हैं तो

  • जितना हो सके अपने लुक को सिंपल रखें.
  • आप ड्रेप्ड टॉप्स और ड्रेसेज़ ट्राई कर सकती हैं. इन कपड़ों में बॉडी स्ट्रक्चर हाईलाइट नहीं होता, जिससे ब्रॉडनेस भी छिप जाती है और हाइट भी अच्छी लगती है.
  • आप लॉन्ग फ्लोई टॉप्स भी ट्राई कर सकती हैं.
  • बूटकट बॉटम्स के साथ हाई हील्स या वेजेज़ पहनें.
  • फ्लोर लेंथ ड्रेसेज़ हाई हील्स के साथ पेयर कर
    सकती हैं. क्या न करें?
  • स्लीवलेस व इन कट स्लीव्स अवॉइड करें.
  • इसके अलावा आप हॉरिज़ॉन्टल स्ट्राइप्स और फ्लैट फुटवेयर्स भी अवॉइड करें.
  • आप कभी भी लेयरिंग ट्राई न करें.

गर्दन छोटी व मोटी हो तो

  • वी नेकवाले या बड़े गलेवाले टॉप्स पहनें.
  • शॉर्ट व चंकी ज्वेलरी की बजाय एक लंबी पतली चेन से अपने लुक को एक्सेसराइज़ करें.

क्या न करें?

  • स्मॉल राउंड नेक, कॉलर्स व हाई नेकवाले टॉप्स अवॉइड करें.
  • जहां तक हो सके, शर्ट्स अवॉइड करें.
  • अपने बॉडी पोश्चर पर भी ध्यान दें. लंबी दिखने के लिए हमेशा सीधी बैठें.

यह भी पढ़ें: साड़ी पहनते समय कभी न करें ये 7 ग़लतियां (7 Most Common Mistakes Every Woman Must Avoid While Wearing A Saree)

बस्टलाइन ज़्यादा चौड़ी हो तो

  • ग्राफिक नेकलाइन्स और शॉर्टर वी नेकवाले टॉप्स ख़ास आपके लिए हैं.
  • डार्क शेड या ज्वेल्ड टोन के सॉलिड कलर्स के टॉप सिलेक्ट करें.
  • स्कार्फ यूज़ करें. यह आपको टॉल लुक देगा.

क्या न करें?

  • बहुत ज़्यादा कलर कॉन्ट्रास्ट से बचें.
  • हॉरिज़ॉन्टल स्ट्राइप्स, कॉम्प्लीकेटेड प्रिंट्स और चंकी ज्वेलरी हमेशा
    अवॉइड करें.
  • एम्पायर कट्स अवॉइड करें.

कमर चौड़ी हो तो

  • लॉन्ग टॉप्स व ट्यूनिक्स, कफ़्तान और स्ट्रेट कट स्टाइल के टॉप्स आपके लिए आइडियल हैं.
  • पेपलम टॉप के साथ बेल्ट ऐड करें.
  • एम्पायर लाइन्स, पेपलम्स, इल्यूज़न प्रिंट्स, ड्रेप्स, नॉट्स और मिड वेस्ट सिल्हॉट्स ख़ास आपके लिए हैं.

क्या न करें?

  • फिटेड या शॉर्ट टॉप्स कभी ना पहनें.

हिप्स बड़े हों तो

  • हिप्स कवर हो जाएं, ऐसे लंबे टॉप्स पहनें.
  • आपको पेपलम्स ट्राई करने चाहिए.
  • आपके लिए लॉन्ग टॉप्स और शिफ्ट ड्रेसेज़ आइडियल हैं.
  • डार्क कलर्ड डेनिम्स और पैंट्स पहनें. बूट कट बॉटम्स भी आप पर अच्छे लगेंगे.

क्या न करें?

  • आप लो वेस्ट बॉटम्स अवॉइड करें.
  • इसके अलावा शॉर्ट टॉप्स और स्किनी जींस भी अवॉइड करें.
  • फ्लैट फुटवेयर्स की बजाय हील्स में आप ज़्यादा अच्छी दिखेंगी.

यह भी पढ़ें: 10 फैशन मिस्टेक्स महिलाएं अक्सर करती हैं, क्या आप भी करती हैं ये गलतियां? (10 Common Fashion Mistakes Women Usually Make, How To Fix Them)

थाईज़ मोटी हों तो

  • स्ट्रेट कट पैंट्स पहनें.
  • लॉन्ग मैक्सी स्कर्ट्स, पलाज़ो पैंट्स, मैक्सी ड्रेसेज़ आपके लिए आइडियल हैं.

क्या न करें?

  • आप लैगिंग्स अवॉइड करें.
  • शॉर्ट ड्रेसेज़, स्किनी जींस, शॉर्ट्स और टाइट कपड़े अवॉइड करें.
Kamla Badoni

Recent Posts

सुप्रसिद्ध बॉलीवूड दिग्दर्शिका व कोरिओग्राफर फराह खान आणि दिग्दर्शक साजिद खानची आई मेनका इराणी यांचं निधन (Farah Khan Mother Menaka Irani Died In Mumbai)

सुप्रसिद्ध बॉलीवूड दिग्दर्शिका व कोरिओग्राफर फराह खान आणि दिग्दर्शक साजिद खानची आई मेनका इराणी यांचं…

July 26, 2024

ब्रेकअप की अफवाहों के बीच एयरपोर्ट पर अलग- अलग स्पॉट हुए अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा (Amidst Breakup Rumours, Arjun Kapoor And Malaika Arora Seen Separately At The Airport)

मलाइका अरोड़ा और अर्जन कपूर के ब्रेकअप की अफवाहें काफी दिनों से सोशल मीडिया की…

July 26, 2024

कहानी- एक खाली पृष्ठ (Short Story- Ek Khali Prishth)

उन्हीं दिनों एक बार मैंने आटोग्राफ बुक खोल कर उनके सामने रखी. वे उस खाली…

July 26, 2024
© Merisaheli