Entertainment

Film Review: भारत, नाम के अनुरूप है सलमान का काम (Film Review Of Bharat)

फिल्मः भारत
कलाकारः सलमान ख़ान, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ, कैटरीना कैफ, दिशा पटानी
निर्देशकः अली अब्बास जफर
स्टारः 3.5

‘ये शेर बूढ़ा ज़रूर हो गया है, लेकिन शिकार करना नहीं भूला’  फिल्म  भारत शुरू होने के कुछ समय बाद ही सलमान ख़ान गरजते हुए यह डायलॉग बोलते हैं. यह डायलॉग सुनकर आप यह महसूस कर सकते हैं कि 53 वर्षीय भाईजान 70 साल के व्यक्ति के चेहरे के माध्यम से एक तरह से चेतावनी दे रहे हैं कि बॉक्स ऑफिस पर कोई उनके साथ उलझने की गलती न करे. जी हां, सलमान ख़़ान इस साल अपने फैन्स के लिए सबसे बड़ी ईदी के साथ सिनेमा घरों में उतर चुके हैं. यह फिल्म कोरियन मूवी ओड टू माय फादर से प्रेरित है. इस फिल्म में सलमान के अलावा सुनील ग्रोवर, कैटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ और दिशा पटानी जैसे कलाकार हैं. भारत की कहानी पांच दशकों में बंटी हुई है. जिसमें सलमान ने टीनएजर से लेकर बुढे व्यक्ति तक का किरदार निभाया है. यह फिल्म कुछ ऐतिहासिक पलों, जैसे- पंडित नेहरू की मौत, 1983 में भारत का विश्व कप विजय, मनमोहन सिंह का उदारीकरण, प्राइवेटाइजेशन और ग्लोबलाइजेश प्लान्स की याद दिलाती है. क्या सलमान अपने प्रयास में सफल हो पाए हैं? आइए जानते हैं…

कहानीः यह फिल्म भारत (सलमान ख़ान) नामक व्यक्ति की कहानी है. जिसका जन्म मीरपुर, पाकिस्तान में हुआ था और वो अपने पैरेंट्स और भाई-बहनों के साथ वहां रहता है. इसी बीच भारत और पाकिस्तान के बटंवारे की धोषणा हो जाती है और भारत के परिवार को हिंदुस्तान के लिए रवाना होना पड़ता है, लेकिन कुछ कारणों से भारत के पिता (जैकी श्रॉफ) को मीरपुर में ही रहना पड़ता है. भारत से विदा लेते समय उसके पिता कहते हैं कि वो उसे दिल्ली में उसकी चाची की दुकान हिंद में मिलेंगे. ऐसे ही साल बीतते जाते हैं, लेकिन भारत को अपने पिता का कोई अता-पता नहीं चलता और भारत अपने दोस्त (सुनील ग्रोवर) के साथ ज़िंदगी के कई अनुभवों से गुजरता है. जिनमें वो मजदूर का काम के लेकर सर्कस, मर्चेंट नेवी और अंत में अपनी आंट की दुकान खरीदने तक के काम करता है. वो अपने पिता को दिए गए वादे कि वह हर हाल में अपने परिवार का ख्याल रखेगा को पूरा करने के लिए हर तरह के काम करता है. हम ज़रूर कहना चाहेंगे कि भारत अपना काम बख़ूबी करता है.

 

अभिनयः भारत के किरदार के कई लेयर्स हैं. एक अच्छा बेटा, बॉयफ्रेंड और एक जिम्मेदार पिता सलमान ने इस फिल्म में हर किरदार को जिया है. जब आप फिल्म में सलमान को दिशा पटानी के साथ डांस करते हुए देखेंगे तो आपको 90 के दशक के सलमान की याद आ जाएगी. कम उम्र के रोल में भी सलमान बहुत अच्छे दिखे हैं. कैटरीना ने इस फिल्म में कुमुद का किरदार प्ले किया है, जो सलमान की प्रेमिका है. इस रोल को कैट ने बख़ूबी निभाया है. सलमान के साथ उनकी केमेस्ट्री जबर्दस्त लग रही है. इस फिल्म में कैटरीना ने पंचलाइन डायलॉग्स भी दिए गए, जिनमें उनका हुनर और कड़ी मेहनत साफ झलकता है. इस फिल्म के दूसरे हीरो सुनील ग्रोवर हैं. उन्होंने यह सिद्ध कर दिया है कि सलमान के स्पेस शेयर करते हुए भी वे स्पॉटलाइट में रह सकते हैं. सुनील दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रहे हैं. अन्य को-स्टार्स ने भी अच्छी भूमिका निभाई है.

ख़ासियतः फिल्म का फर्स्ट हाफ बहुत कसा हुआ है. हर सीन के साथ दर्शकों की जिज्ञासा बढ़ती जाती हैं. पहले भाग में  फालतू की ड्रामेबाजी नहीं है. शायद ही ऐसा कोई पल हो कि फिल्म से आपका ध्यान हट पाए. फिल्म के दूसरे हाफ में भारत अपने पिता और बहन को ढूंढता है, तब फिल्म का पेस स्लो हो जाता है. सेकेंड हाफ में इमोशनल सीन्स ज़्यादा है. कुछ सीन्स में आंसू भी निकल जाते हैं. फिल्म के निर्देशक ने कहानी के माध्यम से देश के ऐतिहासिक लम्हों को बखूबी पेश किया है. बंटवारे का सीन देखकर रूह कांप जाती हैं.

 

 

म्यू़ज़िकः फिल्म का म्यूज़िक फिल्म के साथ पूरी तरह मेल खाता है. फिल्म के गानों ने फिल्म में जान डाल दी है. कुल मिलाकर सलमान ने अपने फैंस को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ती है.

ये भी पढ़ेंः पति के साथ छुट्टियां मना रही हैं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की स्वर्णा (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Fame Parul Chauhan Gets Romantic With Husband; Shares Pictures)

 

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli