Entertainment

पति के साथ छुट्टियां मना रही हैं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की स्वर्णा (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai fame Parul Chauhan gets romantic with husband; shares pictures)

लोकप्रिय सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में स्वर्णा की भूमिका निभा चुकी पारुल चौहान (Parul Chauhan) खाली समय का पूरा फ़ायदा उठा रही हैं. वे अपने पति (Husband) चिराग ठक्कर (Chirag Thakkar) के साथ महाराष्ट्र की नई-नई जगहों की सैर कर रही हैं और वहां के स्वादिष्ट पकवान का आनंद ले रही हैं. हाल ही में पारुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेकेशन के कुछ पिक्स (Pics) शेयर किए हैं, जिन्हें देखकर लग रहा है कि पारुल और चिराग का हनीमून फेज अभी खत्म नहीं हुआ है..

चिराग ने भी वाइन विलेज़ ट्रिप का पिक शेयर करते हुए कैप्शन दिया वीकएंड फोरकास्ट-100% वाइन…

 

 

आपको याद दिला दें कि पारुल ने पिछले महीने ये रिश्ता क्या कहलाता है छोड़ दिया था. वे इस शो के साथ ढाई सालों से जुड़ी थीं. पारुल को शो में जेनरेशन लीप के बाद दादी का रोल निभाने के लिए कहा गया, जिसके लिए वे तैयार नहीं थीं और उन्होंने शो छोड़ दिया. शो छोड़ने के बाद दिए इंटरव्यू में पारुल ने कहा कि मैंने शो छोड़ दिया, क्योंकि मैं करियर में इतनी जल्दी दादी का रोल निभाने के लिए तैयार नहीं हूं. मुझे लगा कि मैं इस रोल के साथ न्याय नहीं कर पाऊंगी. मैं प्रोड्यूसर के साथ इस बारे में बात की और वे मेरी बात समझ गए. आपको बता दें कि पारुल की शादी पिछले साल दिसंबर में हुई थी और अब वे अपने पति के साथ शादीशुदा जीवन का आनंद उठा रही हैं.

 

 

 

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

सलमान खान के घर के बाहर चली गोलियां, बाइक पर सवार थे दो अज्ञात लोग, जांच में जुटी पुलिस (Firing Outside Salman Khan House Two People Came On Bike)

बॉलीवुड के भाईजान और फैंस की जान कहे जाने वाले सलमान खान के मुंबई स्थित…

April 14, 2024

लघुकथा- असली विजेता (Short Story- Asli Vijeta)

उनके जाने के बाद उसने दुकान को पूर्ववत ही संभाल रखा था.. साथ ही लेखिका…

April 13, 2024

त्यामुळे वेळीच अनर्थ टळला, सयाजी शिंदेंच्या प्रकतीत सुधारणा ( Sayaji Shinde Share Video About His Health Update)

माझी प्रकृती व्यवस्थित : अभिनेते सयाजी शिंदे सातारआता काळजी करण्यासारखं काही कारण नाही, असे आवाहन…

April 13, 2024
© Merisaheli