फिल्मी सितारों ने कुछ अलग अंदाज़ में धूमधाम से मनाई होली… (Film Stars Celebrated Holi In Different Style With Pomp…)


इस बार कई स्टार्स ने अलग-अलग अंदाज़ में होली मनाई. अधिकतर मशहूर सितारों ने होली से जुड़ी अपनी पुरानी तस्वीरों को शेयर किया. अमिताभ बच्चन ने तो पुरानी-नई दोनों ही होली को शिद्दत से याद किया. उनकी परिवार के साथ होलिका दहन की तस्वीरें भी बेहद ख़ास रही हैं. जहां एश्‍वर्या राय बेटी आराध्या के साथ होली की तस्वीरों ने मन मोह लिया, वहीं जया बच्चन का अमिताभ बच्चन को टीका लगाना आकर्षित कर गया. इसी के साथ बिग बी ने आरके स्टूडियो की होली व अन्य होली की तस्वीरों का कोलाज बनाकर भी शेयर किया.

उनका संदेश भी प्रभावशाली रहा- होली है… होली के इस पावन अवसर पर सब को अनेक बधाई और स्नेह… हम सब के जीवन में और आपस में ख़ुशियों का रंग भरा रहे, यही प्रार्थना है ईश्‍वर से. गले मिलें, भर रंग लगाएं, गुजिया सौ सौ खाएं… ढोल बाजे, मृदंग बाजे, सब हंसते नाचे गाएं…

साथ ही उन्होंने प्रतीक्षा की होली जो वे बेटे अभिषेक व पत्नी जया के साथ मनाते थे और राज कपूर की मशहूर होली, जिसमें शम्मीजी, जीतेंद्र, शत्रुघ्न के साथ रंग जमता था का भी ज़िक्र किया.

धर्मेंद्र ने शोले फिल्म की होली के दिन खिल खिल जाते हैं… गाने के अपने और हेमा मालिनी के साथ की तस्वीर के साथ उद्देश्यपूर्ण संदेश भी दिया. हैप्पी होली.. दोस्तों, होली मनाएं, पर पूरी सावधानी के साथ… कोरोेना, कोरोना और कोरोना… यानी उनका कहना था कि होली खेलते समय अपना ख़्याल रखें और पूरी सावधानी बरतें.

बॉलीवुड के लवर बॉय कार्तिक आर्यन ने भी अपने होस्टल के दिनों की होली का फोटो शेयर किया. जब वे शर्मीले होने के बावजूद अपने दोस्तों के साथ ख़ूब रंग में डूबे रहते थे. इसके अलावा उन्होंने होली पर मज़ाक करते हुए राजपाल यादव और अपनी अब की तस्वीर भी साझा की. उनके अनुसार रंगों के कारण होली के दिन सब एक जैसे ही लगते हैं.

ट्विंकल खन्ना ने भी पिता राजेश खन्ना, मां डिंपल कापड़िया और राज कपूर के साथ की होली की फोटो शेयर करते हुए कहा कि यह अनमोल होली है- हैप्पी होली!…

ऋषि कपूर ने भी बचपन की होली की तस्वीर फैन्स के साथ शेयर की. शबाना आज़मी ने भी जावेद अख़्तर व फरहान के साथ पुरानी फोटो के साथ सभी को होली की बधाई दी और यह भी कहा कि इस बार होली नहीं मना रहे.

अनुपम खेर ने दिलचस्प अंदाज़ में होली का वीडियो शेयर करके सभी को मुबारकबाद दी. जिस तरह हमेशा की तरह उनका वीडियो मज़ेदार था, उसी तरह उनका संदेश भी बेहतरीन रहा. आप सभी को होली की शुभकामनाएं.. प्रभु आपके जीवन को ख़ुशी के हर रंग से भर दें.

होली पर एक्ट्रेसेस ने ठुमके भी ख़ूब लगाएं. शिल्पा शेट्टी, विद्या बालन, दीपिका पादुकोण, जैकलीन फर्नांडिस, उर्वशी रौतेला, रश्मि देसाई के डांस व अदाएं चर्चा में रहीं. सारा अली ख़ान का बनारस में मनाया गया फूलों के साथ होली भी आकर्षण का केंद्र बना रहा.

प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस, वरुण धवन, आलिया भट्ट, रोनित व रोहित रॉय, सनी लियोनी, नेहा कक्कड़, मीरा राजपूत, करीना कपूर, सैफ व तैमूर अली, लारा दत्ता, महेश भूपति, हार्दिक पंडया, सोहा अली ख़ान, कुणाल खैमू, नेहा धूपिया, काम्या पंजाबी करिश्मा कपूर, गुरमीत चौधरी, शाहरुख, आमिर आदि ने भी होली पर ख़ूब धूम मचाया. उनकी तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहीं. प्रशंसकों ने भी अपने चेहते स्टार्स के होली की फोटो व वीडियो पर ख़ूब कमेंट्स किए. फिल्म इंडस्ट्री व खिलाड़ियों की होली से जुड़ी तस्वीरों से रू-ब-रू होते हैं. उम्मीद है, सभी होली ख़ास रही…

यह भी पढ़े: #HappyHoli: सिलेब्रिटीज ने ख़ासकर फिल्मी शख्सियतों ने मदमस्त होकर फूलों व रंगों के साथ जमकर होली मनाई… (Holi Hai: Celebs Holi Celebration…)

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

पेट संबंधी तमाम तकलीफों से राहत के लिए 11 पावरफुल योगासन (11 Powerful Yoga Practice for Relieving All Stomach Issues)

पाचन संबंधी परेशानियां कॉमन हैं, जिसमें गैस और कब्ज़ की समस्या होना आम बात है.…

June 25, 2025

कहानी- सौतेला पति (Short Story- Sautela Pati)

"आपके हिसाब से तो पत्नी भी सौतेली हो सकती है." "बिल्कुल! मैं भी तो इन्हें…

June 25, 2025
© Merisaheli