Close

#HappyHoli: सिलेब्रिटीज ने ख़ासकर फिल्मी शख्सियतों ने मदमस्त होकर फूलों व रंगों के साथ जमकर होली मनाई… (Holi Hai: Celebs Holi Celebration…)

सिलेब्रिटीज की रंगबिरंगी होली का नज़ारा आज बेहद ख़ूबसूरत था. फिर चाहे स्टार्स हों, क्रिकेटर, टेनिस खिलाड़ी या फिर अन्य प्लेयर सभी ने पूरी मस्ती के साथ होली के इस रंगीन त्योहार का लुत्फ़ उठाया. सभी को होली की बहुत-बहुत बधाई. आप भी होली की इन तस्वीरों का आनंद उठाएं. हैप्पी होली!..

यह भी पढ़े: फिल्मी सितारों ने कुछ अलग अंदाज़ में धूमधाम से मनाई होली… (Film Stars Celebrated Holi In Different Style With Pomp…)

Share this article