Entertainment

#BollywoodGaneshotasav: गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना में भक्तिमय फिल्म स्टार्स (Film Stars Ganesh Chaturthi: Shilpa Shetty, Sonali Bendre, Vivek Oberoi Bring Ganpati Home)

हर साल की तरह इस साल भी फिल्म स्टार्स के बीच गणपति बप्पा को घर लाने, उनकी पूजा-आरती, दर्शन करने का बेहद जोश, उमंग-उत्साह रहा. किसी ने बड़े धूमधाम से गणेशजी को घर लाया, तो अमिताभ बच्चन परिवार के साथ लालबाग गणपति दर्शन करने के लिए पहुंचे. 


अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी हर साल पूरे हर्षोल्लास व मनोयोग से गणपति बप्पा को घर लाती हैं. इस बार भी वे अपने पति राज कुंद्रा के साथ गणपति की मूर्ति लेकर घर आईं. शिल्पा काफ़ी धार्मिक प्रवृत्ति की हैं. वे हर साल बड़े धूमधाम से परंपरागत तरीक़े से गणपति की घर लाती हैं और पूजा-आराधना करती हैं. उन्होंने अपनी माँ, पति-बेटे, पूरे परिवार के साथ विधिवत पूजा व आरती की. इसकी तस्वीरें व वीडियो उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की, जिसमें भक्तिमय शिल्पा के कई रंग-रूप देखने को मिले.


सोनाली बेंद्रे ने भी अपने घर पर गणपतिजी को स्थापित किया. वे बेहद ख़ुश थीं. साथ ही अपनी भावनाएं भी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि पिछले साल कैंसर के ट्रीटमेंट की वजह से वे विदेश में थीं. तब उन्होंने इस त्यौहार को काफ़ी मिस किया. इस साल गणपति बप्पा की कृपा और सभी की दुआओं से वे स्वस्थ हो गई हैं और घर पर बप्पा को लाकर त्योहार को सेलिब्रेट कर रही हैं. उन्होंने गणपति बप्पा के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए लोगों का भी धन्यवाद किया. सोनाली ने गणेशजी के साथ अपनी बहुत ही प्यारी सी तस्वीर शेयर की. इसमें वे काफ़ी ख़ूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने साथ ही एक मैसेज भी दिया कि जहां आस्था और विश्वास है, वहां पर कोई भी राह मुश्किल-कठिन नहीं है. इसलिए हमें ख़ुद पर विश्वास रखना बहुत ज़रूरी है.


विवेक ओबेरॉय भी पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ गणपति बप्पा की मूर्ति को हाथों में लिए हुए घर पर आए. गणेशोत्सव उनका पसंदीदा त्योहार है. उन्होंने कहा कि बड़ी ख़ुशी होती है, जब हम गणेश भगवान की पूजा-आराधना करते हैं. पूरा घर भक्ति में लीन हो जाता है. विवेक ओबेरॉय ने इको फ्रेंडली गणपति के इस्तेमाल पर ज़ोर देते हुए एक सोशल मैसेज भी दिया. उन्होंने कहा कि सभी हरियाली व पर्यावरण का ख़्याल रखें. प्लास्टिक को नकारे और इसका इस्तेमाल ना करें.


सलमान ख़ान की बहन अर्पिता भी गणेशजी की मूर्ति घर पर लेकर आईं. बाद में सलमान अपने परिवार पिता सलीम और दोनों मांओं सलमा और हेलन के साथ गणपतिजी की पूजा-आरती की. साथ ही वे नाचने-गाने और धूम मचाने से भी नहीं चूके. उनके पिता और दोनों मांएं भी बहुत सुंदर और आकर्षक लग रही थीं, ख़ासकर हेलन साड़ी में बेइंतहा ख़ूबसूरत लग रही थीं.

उभरते हैंडसम स्टार कार्तिक आर्यन ने गणपतिजी के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए सभी के सुख-शांति व समृद्धि की कामना की. कीर्ति सेनन ने भी गणेश भगवान के साथ कि अपनी तस्वीर को शेयर करते हुए सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी. दिलचस्प बात यह रही कि कार्तिक आर्यन और कृति सेनन दोनों ने ही अपनी फिल्म लुकाछिपी के समय की दोनों की गणपति बप्पा के साथ की फोटो को क्रॉप करके सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

एकता कपूर का परिवार गणेश भगवान विशेष रूप से बालाजी रूप को बेहद मानता है. बालाजी की उन पर काफ़ी कृपा दृष्टि भी रही है. उनके पिता जीतेंद्र हर साल पूरी आस्था के साथ गणपतिजी की पूजा करते हैं. पूरा परिवार इसमें सम्मलित होता है. एकता कपूर ने अपने सोशल अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे पिता, मां और गणपति बप्पा के साथ दिख रही हैं. इसे शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि एक घर के बॉस (जितेंद्र) हैं बाद में हम सभी के बॉस गणेश भगवान… गणपति बप्पा मोरया… कहते हुए सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी.

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने गणपतिजी की आरती करते हुए वीडियो को शेयर किया और सब को, मराठी में ख़ासकर बधाई दी- सर्वांना गणेश चतुर्थीच्या हार्दिक शुभेच्छा.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के साथ तमाम नेता, अभिनेता और खिलाड़ी, कलाकारों ने देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं. साथ ही इस बात पर ज़ोर दिया कि सभी पर्यावरण का ख़ास ख़्याल रखें. इको फ्रेंडली गणपति का उपयोग करें और गो ग्रीन को अपनाते हुए पर्यावरण व वातावरण को सुंदर व स्वच्छ रखें.

 
श्रद्धा कपूर, माधुरी दीक्षित, सोनू सूद, रानी मुखर्जी, प्रीति जिंटा, करीना कपूर, सारा अली ख़ान, मल्लिका शेरावत, मनीष पॉल, क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ने भी गणपति बप्पा के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी. अभिनेता संजय कपूर ने भक्तगणों के लिए विशेष रूप से मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर के गणेशजी की तस्वीर शेयर की. वहीं तनाज़ व बख्तियार ईरानी दोस्तों को गणेश चतुर्थी की बधाई देने सजधज कर निकले. राजपाल यादव ने अपने बच्चों के साथ गणपति बप्पा की फोटो शेयर करते हुए सभी भारतवासियों को गणेश चतुर्थी की बधाई दी.


बच्चन फैमिली भी यानी अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन गणपतिजी के दर्शन करने के लिए लालबाग पहुंचे. सभी ने पूरी श्रद्धा व भक्ति के साथ लालबाग गणपति राजा के दर्शन किए. साथ ही लोगों का अभिवादन भी स्वीकारा और हाथ हिलाते हुए उनकी खुशियों में भी सहभागी बने.

भारत के गृह मंत्री अमित शाह विशेष रूप से गणेश भगवान के दर्शन करने के लिए सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे और पूरी आस्था के साथ पूजा-अर्चना की और श्रीगणेश देव का आशीर्वाद लिया.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी अपने निवास स्थान वर्षा में सपरिवार गणपति बप्पा की पूजा-आरती की और सभी भारतवासियों के लिए मंगल कामना की.

मेरी सहेली की तरफ़ से सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

– ऊषा गुप्ता 

यह भी पढ़े6 बॉलीवुड वाइफ्स, जो अपने पतियों से ज़्यादा मशहूर हैं (6 Bollywood Wives Who Are More Famous Than Their Husbands)

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

‘गोविंदा’ दहीहंडी पथकाने गाठली अतुलनीय उंची : गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्डने घेतली नोंद  (Maharashtra ‘Govinda Team’ Enters In Guinness Book of World Record : ” OMG, Yeh Mera India” Program Streaming Their World Record On TV)

जय जवान पथकाने एका सांस्कृतिक उत्सवात सर्वाधिक उंचीचा मानवी मनोरा उभारून गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड…

March 24, 2024

कहानी- दूसरी ग़लती (Short Story- Doosari Galti)

यह अंतिम कार्य भी पूरा करके वो अपने घर पहुंचा. जीवन में इतना बड़ा तूफ़ान…

March 24, 2024

शर्माची सारखे माझे फोटो काढायचे अन् मी… कंगनाने शेअर केली बालपणीची आठवण (Kangana Ranaut Childhood Photos and stories )

बॉलिवूड अभिनेत्री कंगना रणौत तिच्या वक्तव्यांमुळे, तिच्या स्टाइलमुळे दररोज मीडियामध्ये चर्चेत असते. कोणत्याही विषयावर आपले…

March 24, 2024
© Merisaheli