Categories: FILMTVEntertainment

दलजीत कौर ही नहीं ये मशहूर एक्ट्रेसेस भी दो बार बनीं दुल्हन, दूसरी शादी से मिला सच्चा हमसफर (Not only Dilljiet Kaur, These Famous Actresses Also Became Bride Twice, Got True Soul Mate from Second Marriage)

ग्लैमर इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिन्होंने बड़े अरमानों के साथ अपने पार्टनर के साथ सात फेरे लिए, लेकिन गुज़रते वक्त के साथ कई कपल्स के रिश्ते में दरार पड़ गई और उनके रास्ते अलग हो गए. हालांकि अपने पहले पति से अलग होने के बाद कई एक्ट्रेसेस ने दूसरी बार दुल्हन बनने का फैसला किया और उन्हें अपनी दूसरी शादी के ज़रिए सच्चा हमसफर मिला. इन दिनों दलजीत कौर अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन इस लेख में हम आपको दलजीत के अलावा उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें दूसरी शादी से सच्चा लाइफ पार्टनर मिला.

दलजीत कौर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इन दिनों टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दलजीत कौर अपने दूसरे पति निखिल पटेल के साथ हनीमून एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने 18 मार्च को उनके साथ सात फेरे लिए और अब कपल अपने हनीमून पर है. दलजीत की पहली शादी शालीन भनोट से हुई थी, लेकिन कुछ सालों बाद दोनों का तलाक हो गया था. यह भी पढ़ें: दलजीत कौर ने हनीमून की अनेक सेल्फीज़ में से निखिल पटेल के साथ शेयर की ‘फर्स्ट सेल्फी’, ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए दिखाई दिया न्यूली वेड्स कपल (Dalljiet Kaur Shares ‘First Of Many Selfies’ From Honeymoon With Nikhil Patel As They Twin Black Outfits)

दीपिका कक्कड़

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘ससुराल सिमर का’ में मुख्य भूमिका निभाने वाली दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी फेज़ को एन्जॉय कर रही हैं. जी हां, दीपिका जल्द ही मां बनने वाली हैं, लेकिन एक्ट्रेस को भी अपनी दूसरी शादी से सच्चा हमसफर मिला है. उन्होंने शोएब इब्राहिम से दूसरी शादी की है और वो अपनी इस लाइफ से बेहद खुश हैं.

काम्या पंजाबी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने पहली शादी बंटी नेगी से की थी, जिनसे उनकी एक बेटी है. हालांकि काम्या की पहली शादी सफल नहीं हो पाई और तलाक हो गया. तलाक के काफी समय बाद काम्या ने शलभ दांग से दूसरी शादी की है और उन्हें दूसरी शादी से सच्चा लाइफ पार्टनर मिला है.

शेफाली जरीवाला

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाली ने पराग त्यागी से दूसरी शादी की है. पहली शादी असफल होने के बाद उन्होंने पराग त्यागी संग सात फेरे लिए और दोनों अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ को जी रहे हैं. दोनों अक्सर अपनी रोमांटिक फोटोज़ को फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं.

गौतमी कपूर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी एक्ट्रेस गौतमी कपूर ने पहले मधुर श्रॉफ से शादी की थी, लेकिन बदकिस्मती से उनकी यह शादी नहीं चल पाई. पहले पति से अलग होने के बाद उन्होंने राम कपूर के साथ सात फेरे लिए और सालों से वो हैप्पी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: ‘वो छोटा है तो मुझे भी यंग फील कराता है’- अर्जुन कपूर संग रिश्तों पर बिंदास बोलीं मलाइका अरोड़ा, कहा- प्यार की उम्र नहीं होती (‘He keeps me ‘younger’, Malaika Arora talks about dating a younger man, Says -Love doesn’t have an age)

रेणुका शहाणे

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अपनी मनमोहक मुस्कान से हर किसी का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस रेणुका शहाणे किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा की पत्नी बनने से पहले उन्होंने विजय केनकरे से पहली शादी की थी, लेकिन उनके साथ बहुत समय तक शादी नहीं चल पाई.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

काव्य- यक़ीनन हम प्रेम में हैं! (Poem- Yakinan Hum Prem Mein Hain!)

यहांकोई भी व्याकरण नहीं होतीबारिश के गिरने कीन हीकोयल की कूक का कोई रागहवाओं के…

November 29, 2024

कहानी- मां का दर्द (Short Story- Maa Ka Dard)

मेरी आहट से मां ने आंखें खोल दीं. मां से नज़रें मिलीं, तो ख़ुद को…

November 29, 2024

“माझ्या मुलीला कॅन्सर नव्हताच!” लेकीच्या निधनानंतर आई तानिया सिंग यांचं मोठं वक्तव्य (T-Series Co-Owner Krishan Kumar Wife Tanya Singh Clarifies That Her Daughter Didn’t Have Cancer)

टी सीरीज कंपनीचे को-ओनर कृष्ण कुमार यांची मुलगी तिशा कुमारचे चार महिन्यांपूर्वी निधन झाले. आता…

November 29, 2024

प्यार का पंचनामा फेम अभिनेत्री सोनाली सहगलला मुलगी झाली  (Pyaar Ka Punchnama Actress Sonnalli Seygall And Ashesh Sajnani welcomed Their Baby Girl)

प्यार का पंचनामा, सोनू के टिटू की स्वीटी या सिनेमांमधून लोकप्रियता मिळवलेली अभिनेत्री सोनाली सहगल…

November 29, 2024
© Merisaheli