Fashion

10 बॉलीवुड एक्ट्रेस ने जब पहली बार मांग में भरा सिंदूर (First Sindoor Looks Of 10 Bollywood Actresses)

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma), सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के बाद अब दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की शादी की पिक्चर्स सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रही हैं. दीपिका पादुकोण का फर्स्ट सिंदूर लुक लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. दीपिका पादुकोण की तरह ही 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस का सिंदूर लुक (Sindoor Look) भी लोगों को बहुत पसंद आया. कौन-सी 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस का सिंदूर लुक बहुत पॉप्युलर रहा है? आइए, हम आपको बताते हैं.

1) दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)
शादी के बाद जब दीपिका पादुकोण सिल्क का कुर्ता-चूड़ीदार और बनारसी दुपट्टा पहनकर मांग में सिंदूर भरकर, बिंदी, मेहंदी, चूड़ा पहनकर मीडिया से रू-ब-रू हुईं, तो उनके इस लुक की ख़ूब तारीफ़ हुईं. दीपिका पादुकोण ने सिंदूर से पूरी मांग भरी हुई थी और मांग में भरा सिंदूर दीपिका को नई-नवेली दुल्हन का ख़ूबसूरत लुक दे रहा था.

2) अनुष्का शर्मा कोहली (Anushka Sharma Kohli)
सब्यासाची की रेड बनारसी साड़ी के साथ हैवी ज्वेलरी और मांग में सिंदूर भरकर अनुष्का शर्मा कोहली जब अपने दिल्ली वाले रिसेप्शन में पहुंची, तो उनका ये लुक सबको बहुत पसंद आया. इस लुक में अनुष्का बिल्कुल देसी और बहुत सुंदर नज़र आ रही थीं.

3) सोनम कपूर अहूजा (Sonam Kapoor Ahuja)
ग्लैमरस सोनम कपूर का फर्स्ट सिंदूर लुक उनकी तरह ही ख़ास था. शादी के बाद जब सोनम कपूर केक कटिंग सेरेमनी में नज़र आईं, तो उन्होंने पेस्टल कलर का लहंगा पहना था और उसके साथ मांग में हल्का सिंदूर भरा था और चूड़ा पहने थे. आज की मॉडर्न लड़कियां ऐसा ही सटल लुक पसंद करती हैं.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह पहनें ट्रेडिशनल साड़ी (How To Wear Traditional Saree Like A Bollywood Celebrity)

4) करीना कपूर ख़ान (Kareena Kapoor Khan) 
गॉर्जियस करीना कपूर ख़ान की शादी बिल्कुल राजकुमारी की तरह हुई. बेबो यानी करीना कपूर ख़ान का अंदाज़ ही अलग है, किसी भी आउटफिट के साथ सिंदूर कैसे पहना जाता है ये कोई करीना कपूर से सीखे. करीना कपूर का फर्स्ट सिंदूर लुक उनकी तरह ही लाजवाब था. मनीष मल्होत्रा की रेड साड़ी के साथ करीना कपूर ख़ान का मैचिंग सिंदूर बहुत ही ख़ूबसूरत नज़र आ रहा था.

5) बिपाशा बसु (Bipasha Basu)
बिपाशा बसु की शादी की फोटोग्राफ्स भी सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हुईं. बंगाली बाला बिपाशा बसु का सिंदूर उनके लुक को और भी ख़ूबसूरत बना रहा था.

6) ऐश्‍वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) 
ऐश्‍वर्या राय बच्चन ने अपनी शादी में नीता लुल्ला की रेड कलर की डिज़ाइनर साड़ी पहनी थी. ऐश्‍वर्या राय बच्चन का फर्स्ट सिंदूर लुक तिरुपति मंदिर में पति अभिषेक बच्चन के साथ देखने को मिला.

यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर… बॉलीवुड एक्ट्रेस बना रही हैं बनारसी साड़ी को ट्रेंडी (Anushka Sharma, Deepika Padukone, Sonam Kapoor… Popular Bollywood Celebrities Dazzled Their Look In Traditional Banarasi Saree)

7) शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra)
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की शाही शादी से लेकर ख़ूबसूरत रिंग तक सभी सुर्ख़ियों में बने हुए थे. शिल्पा शेट्टी कुंद्रा जब अपने पति राज कुंद्रा के साथ हनीमून से लौटीं, तो सिंदूर और चूड़ा पहने उनका फर्स्ट सिंदूर लुक बेहद ख़ूबसूरत था.

8) विद्या बालन (Vidya Balan)
बॉलीवुड दिवा रेखा की तरह ही विद्या बालन का ट्रेडिशनल लुक बहुत पसंद किया जा रहा है. विद्या बालन के फर्स्ट सिंदूर लुक में वो कांजीवरम साड़ी पहनकर, गोल्डन ज्वेलरी और सिंदूर में बहुत ख़ूबसूरत लग रही थीं.

9) रानी मुखर्जी (Rani Mukerji)
रानी मुखर्जी का फर्स्ट सिंदूर लुक डिज़ाइनर सब्यासाची के रेड अनारकली सूट के साथ रेड चूड़ा और रेड सिंदूर में एक स्टोर लॉन्च के दौरान देखने को मिला.

यह भी पढ़ें: कौन-सी बिंदी आपके चेहरे पर जंचेगी (Choose Bindi According Your Face Shape)

10) दिया मिर्ज़ा (Dia Mirza)
दिया मिर्ज़ा का फर्स्ट सिंदूर लुक सबसे अलग था. दिया मिर्ज़ा ने इंटरनेशनल चिल्ड्रेन्स फिल्म फेस्टिवल के छठे एडिशन को होस्ट करने के लिए सिंपल ब्लू सिल्क साड़ी के साथ मांग में सिंदूर भरा था और इस लुक में वो बहुत ग्रेसफुल नज़र आ रही थीं.

रेखा की मांग का सिंदूर
गॉजियस रेखा की ट्रेडिशनल साड़ियां और मांग में भरा सिंदूर उन्हें भीड़ में सबसे अलग और स्पेशल बनाता है. बात यदि देसी लुक और मांग में सिंदूर भरने की हो, तो वो रेखा का ज़िक्र किए बिना पूरी नहीं होगी.

5 स्टाइलिश अंदाज़ में पहनें साड़ी, देखें वीडियो:

Kamla Badoni

Share
Published by
Kamla Badoni

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli