Categories: FILMEntertainment

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद करण जौहर ने पहली बार शेयर की पोस्ट, सोशल मीडिया पर लिखा ये (First Time After Sushant Singh Rajput’s Death, Karan Johar Break His Silence On Social Media)

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद करण जौहर ने पहली बार दो महीने बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद नेपोटिज्म को लेकर बहस इतनी तेज हो गई है, जिसके कारण कई सेलिब्रिटीज़ सोशल मीडिया से दूर हैं. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद करण जौहर समेत कई सेलिब्रिटीज़ को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया, जिसके कारण सेलेब्स सोशल मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं. करण जौहर ने भी सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद पहली बार दो महीने बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है.

करण जौहर ने सोशल मीडिया पर लिखा ये
करण जौहर ने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर इंस्टाग्राम पर तिरंगे की फोटो शेयर की है. करण जौहर ने अपनी पोस्ट में फैन्स को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है और कैप्शन में लिखा है, ‘महान देश को, उस महान कल्चर को और उस महान इतिहास को, सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, जय हिंद.’

हालांकि करण जौहर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट तो शेयर कर दी है, लेकिन बता दें कि उन्होंने अपने कमेंट सेक्शन को म्यूट रखा है यानी उन्हें फॉलो करने वाले सभी उनके पोस्ट पर कमेंट नहीं कर पाएंगे. करण जौहर की पोस्ट पर सिर्फ वही लोग कमेंट कर पाएंगे, जिन्हें करण फॉलो करते हैं. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद करण जौहर को भी सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था, जिसके कारण करण जौहर ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी. अब सुशांत सिंह राजपूत के निधन के दो महीने बाद करण जौहरने पहली बार ये पोस्ट शेयर की है. बता दें कि करण जौहर की पोस्ट पर जाह्नवी कपूर ने हार्ट का इमोजी बनाया, नेहा धूपिया ने ‘जय हिंद’ लिखा और ईशान खट्टर ने ‘प्यार’ लिखा है.

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सामने आए ये 10 खुलासे (Sushant Singh Rajput Death Case: 10 Focal Points Of Investigation)

इससे पहले करण ने आखिरी पोस्ट सुशांत के निधन पर की थी, जिसमें उन्होंने सुशांत के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी. इस पोस्ट में करण जौहर ने लिखा था, ‘इस बात के लिए मैं खुद को जिम्मेदार मानता हूं कि मैं पिछले एक साल से तुम्हारे संपर्क में नहीं था. मुझे बहुत बार महसूस हुआ कि तुम्हें भी किसी की जरूरत है, जिसके साथ तुम अपनी बातें साझा कर सको, लेकिन शायद मैंने कभी उस तरह नहीं सोचा. हम बहुत बार अपनी ज़िंदगी शोर के बीच जीते हैं, लेकिन अंदर से हम अकेले होते हैं.’  

Kamla Badoni

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli