Fitness Trainer
ओलंपिक का ख़ुमार लोगों पर सिर चढ़कर बोल रहा है. बात चाहे खिलाड़ियों की हो, प्रशंसकों की या फिर खेल प्रेमियों, सब पर ओलंपिक का क्रेज़ साफ़ देखने को मिल रहा है. ऐसे में आप भी अगर खेल जगत में नाम कमाना चाहते हैं, तो चलिए हम आपको बताते हैं एक बेहतरीन उपाय. खिलाड़ियों के पर्सनल ट्रेनर के रूप में चमकाइए अपना करियर.
क्या है फिटनेस ट्रेनर?
ख़ुद फिट रहने के साथ-साथ दूसरों को फिट रखने की काबिलियत ही फिटनेस ट्रेनर का काम है. फिटनेस फिजिक को फ्लेक्सिबल बनाने और एक्सरसाइज़ से शरीर का वज़न कम करने में अहम् भूमिका निभाता है. ये प्रोफेशनली ट्रेंड ट्रेनर होते हैं. इन्हें ह्यूमन एनाटॉमी की जानकारी होती है.
एज्युकेशनल स्किल
अगर आप फिटनेस ट्रेनर के रूप में करियर बनाना चाहते हैं, तो कम से कम बारहवीं पास होना बहुत ज़रूरी है. उसके बाद आप आगे की पढ़ाई कर सकते हैं. ग्रैज्युएशन और पोस्ट ग्रैज्युएशन के बाद भी आप इस फील्ड में आगे बेहतरीन करियर बना सकते हैं.
पर्सनल इंटरेस्ट
पढ़ाई के साथ-साथ पर्सनल इंटरेस्ट होना बहुत ज़रूरी है. आपका ध्यान अगर स़िर्फ ओलंपिक या ऐसे ही गेम्स को देखकर फिटनेस ट्रेनर बनने का शौक़ चढ़ता है और बाद में आप इसे भूल जाते हैं, तो ये फील्ड आपके लिए नहीं है. नई-नई तकनीक, एक्सरसाइज़ से जुड़ी बातें, दिन-रात काम करने का जज़्बा आदि होना बहुत ज़रूरी है.
नौकरी के हज़ार ऑप्शन
क्या आप जानते हैं कि फिटनेस ट्रेनर बनते ही आपके पास नौकरी के कई विकल्प आ जाते हैं. स्पोर्ट्स कोच, फिजिकल थेरेपिस्ट, एथलीट ट्रेनर
आदि बनकर करियर को नई ऊंचाई दे सकते हैं.
सैलरी पैकेज
शुरुआती दौर में फिटनेस ट्रेनर के तौर पर 10-15 हज़ार रुपये हर माह कमा सकते हैं. अनुभव होने के साथ-साथ आप हर घंटे का 10 हज़ार कमा सकते हैं.
प्रमुख संस्थान
फिटनेस ट्रेनर का काम
नेम विद फेम
अगर आपको ऐसा लगता होगा कि फिटनेस ट्रेनर में कमाई नहीं है, तो आप पूरी तरह से ग़लत सोच रहे हैं. यह एक ऐसा क्षेत्र है, जहां शुरुआत से ही पैसा कमाना शुरू कर देते हैं आप, वो भी हैंडसम अमाउंट. अनुभव होने के साथ-साथ धीरे-धीरे आपका नाम होता है और आप बड़ी-बड़ी पर्सनालिटी के पर्सनल ट्रेनर बनकर ख़ूब नेम-फेम कमाते हैं.
पॉप्युलर फिटनेस ट्रेनर
– श्वेता सिंह
बॉडी डिटॉक्सिफिकेशन का मतलब है कि बॉडी की अंदर से सफाई करना और अंदर जमा…
प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री आणि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जन्नत झुबेर आणि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजल खान…
महाकुंभ २०२५ मध्ये शाही स्नान केल्यानंतर, बॉलिवूड अभिनेत्री कतरिना कैफ अलीकडेच कर्नाटकातील कुक्के श्री सुब्रमण्य…
"वो मैं पूछ लूंगा." अपनी जीत पर उछलता सुशांत नीरा के आगे गर्व से इठलाया,…
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म बी हैप्पी (Be Happy) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज…
आज, स्टोअरमध्ये असो, ऑनलाइन किंवा चालता-फिरता आर्थिक व्यवहार करायचा असो #IndiaPaysDigitall ला अधिक प्राधान्य दिले…