Entertainment

फ्राइडे बूम: टीज़र, ट्रेलर, जन्मदिन और फिल्मों का चौतरफ़ा धमाल… (Friday Boom: Teaser, Trailer, Birthday And All-round Blast Of Movies…)

ऐसा बहुत कम ही होता है, जब एक ही दिन कई सारी बेहतरीन, मज़ेदार, रोमांच से भरपूर बातें होती हैं. जी हां, आज शुक्रवार को विकी कौशल व भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म भूत पार्ट वन- द हॉन्टेड शिप का डर व रोंगटे खड़े कर देनेवाला टीज़र रिलीज़ हुआ. वहीं तापसी पन्नू की समाज की सोच पर तमाचा जड़नेवाली थप्पड़ मूवी का ट्रेलर भी बेहद दिलचस्प रहा. हमारी प्यारी डिंपल छब्बी गर्ल प्रिटी ज़िंटा का आज जन्मदिन भी है. इसके अलावा हिमेश रेशेमिया की लाजवाब अदाकारीवाली संगीतमय पिक्चर हैप्पी, हार्डी एंड हीर ने भी ज़बर्दस्त ओपनिंग की. वैसे भी इसके सभी गाने पहले से ही सुपर-डुपर हिट हो गए हैं, ख़ासकर हिमेश व रानू मंडल द्वारा गाया गाना तेरी मेरी कहानी…

लेकिन अभी पिक्चर बाकी है मेरे दोस्त… जी हां, इसके अलावा नोबेल शांति पुरस्कार विजेता व एक्टिविस्ट मलाला युसुफजई पर आधारित गुल मकई फिल्म भी रिलीज़ हुई. इसमें मलाला का क़िरदार रीमा शेख ने निभाया है. पगले आज़म, डांस बार और हॉलीवुड की हिंदी डब के साथ विल स्मिथ की बैड बॉयज़ फॉर लाइफ भी प्रदर्शित हुई है. कुछ दिन पहले रोहित शेट्टी व कई सितारे जैसे अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह आदि ने इस फिल्म की रिलीज़ से जुड़ा दिलचस्प वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था, जिसे लोगों ने ख़ूब पसंद किया था.

धर्मा प्रोडक्शन की भूत फिल्म डराने के साथ-साथ उत्सुकता भी पैदा करती है. पहली बार करण जौहर हॉरर फिल्म बनाने की तरफ़ कदम बढ़ा रहे हैं. कल इस फिल्म के पोस्टर्स ने तो लोगों के मन में जिज्ञासा पैदा की ही थी. लेकिन आज फिल्म का टीज़र देख पूरी फिल्म देखने की बेताबी भी बढ़ गई है. विकी कौशल कैसे एक पानी के जहाज में नीचे की तरफ़ अंधेरे में टार्च लेकर आते हैं, उन्हें परछाई, फिर कई हाथ दिखाई देते हैं, साथ ही उनका ही विभत्स चेहरा… बैकग्राउंड म्यूज़िक, विकी कौशल की भाव-भंगिमाएं और माहौल सब कुछ डरावना तो लगता ही है, लेकिन मज़ा तो तब आएगा, जब इसे सिनेमा हॉल के बड़े पर्दे पर देखा जाएगा. फ़िलहाल आप तस्वीरों व टीज़र का मज़ा लीजिए…

“हां, एक थप्पड़, लेकिन नहीं मार सकता…” तापसी पन्नू का फिल्म थप्पड़ का यह संवाद पूरी कहानी बयां कर देता है. पति द्वारा भरी महफ़िल में पत्नी को थप्पड़ मारने पर उनकी ख़ुशहाल ज़िंदगी पर ग्रहण लग जाता है. तापसी अपने आत्मसम्मान के लिए पति पर केस करना चाहती है, लेकिन किसी भी वकील को उनका केस मज़बूत नहीं लगता, क्योंकि आज भी समाज में पत्नी पर हाथ उठाना या मारने को उतनी गंभीरता से नहीं लिया जाता. किस तरह एक छोटी-सी बात से तापसी के जीवन में कोहराम मच जाता है. सभी उसे ही समझाने की कोशिश करते हैं, फिर चाहे वो मायकेवाले हो या ससुरालवाले. अनुभव सिन्हा के निर्देशन का कमाल तो हम हाल ही के मुल्क व आर्टिकल 15 फिल्मों में देख ही चुके हैं. अब वे समाज की ग़लत सोच व विचारधारा पर करारा प्रहार करते हुए थप्पड़ लेकर आए हैं. पिंक, नाम शबाना, मुल्क, सांड की आंख के बाद एक बार फिर तापसी पन्नू ने अपने सशक्त अभिनय का लोहा मनवाया है. इसमें कोई संशय नहीं है कि थप्पड़ का ट्रेलर हमारी सोसाइटी की मानसिकता पर कठोर तमाचा जड़ता है. आप भी देखें और ख़ुद फैसला करें…

हिमेश रेशेमिया ने व़क्त के साथ अभिनय में ख़ुद को काफ़ी संवारा है फिल्म हैप्पी, हार्डी एंड हीर देखकर तो यही लगता है. उनके अभिनय में निखार आया है और सुर में तो बहार हमेशा से ही रहा है. फिल्म में दोहरी भूमिका में होने के बावजूद उन्होंने अपने अनोखे अंदाज़ से कहीं भी बोरियत महसूस नहीं होने दी. हैप्पी यानी हिमेश रेशेमिया हीर (सोनिया मान) को प्यार करते हैं. दोनों बचपन से एक-दूसरे के अच्छे दोस्त है. फिर हीर लंदन जाती है, तो हैप्पी भी वहां पहुंचता है. वहीं हार्डी हिमेश डबल रोल में है, से हीर की मुलाक़ात होती है और वो उसे पसंद करने लगती है. हैप्पी जहां जीवन में असफल रहा है, वहीं हार्डी कामयाब बिज़नेसमैन है. हीर के लिए दोनों अज़ीज़ है, अब वो अपने लिए किसे चुनती है, जानने के लिए फिल्म देखनी पड़ेगी. सोनिया मान की यह पहली फिल्म है और उन्होंने ठीक-ठाक काम किया है. फिल्म में कॉमेडी, म्यूज़िक, रोमांस सब कुछ है. दिल को लुभानेवाले लंदन के ख़ूबसूरत नज़ारे फिल्म के आकर्षण को और भी बढ़ाते हैं.

प्रिटी ज़िंटा ने हिंदी फिल्मों अपने मासूम, चुलबुली व गंभीर अभिनय से सभी को प्रभावित किया है. क्या कहेना, कल हो न हो, वीर ज़ारा जैसी फिल्मों से उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई. आईपीएल में टीम किंग्स इलेवन पंजाब की मालिक भी हैं प्रिटी. अक्सर क्रिकेट मैच में उन्हें टीम का उत्साह बढ़ाते देखा जाता है. शादी के बाद यूं तो फिल्मों से थोड़ा दूर हैं. लेकिन हाल ही में सलमान ख़ान की दंबग 3 को प्रमोट करते हुए अलग अंदाज़ में नज़र आई थीं. जन्मदिन मुबारक हो..बोल्ड, चार्मिंग व प्रिटी इस अदाकारा के दिलकश अदाओं को देखते हैं…

यह भी पढ़ेफिल्म रिव्यूः जवानी जानेमन (Film Review Of Jawaani Jaaneman)

Usha Gupta

Recent Posts

“राशी खूप हॉट दिसत आहे ” तमन्ना कडून राशीच्या लूकच कौतुक (Tamannaah Bhatia praises Raashi Khanna’s look in Armani 4 song ‘Achchacho)

अरनमानाई 4' ची सहकलाकार राशि खन्ना हीच सर्वत्र कौतुक होत असताना तमन्ना आणि राशी दोघी…

April 20, 2024

काय सांगता? जय हो गाणं ए आर रहमानचं नाहीच! लोकप्रिय दिग्दर्शकाचा खळबळजनक दावा ( Oscar Winning Song Jai Ho Was Not Composed By A R Rahman Said Ram Gopal Verma)

ए आर रहमानने ज्या गाण्यासाठी ऑस्कर जिंकला ते गाणे खरे तर त्यांनी संगीतबद्ध केलेले नव्हते.…

April 20, 2024
© Merisaheli