Categories: FILMEntertainment

आमिर खान से लेकर ऋतिक रोशन तक, जब बदला लेने के लिए फ़िल्मों में नायक से खलनायक बनें ये बॉलीवुड एक्टर्स (From Aamir Khan to Hrithik Roshan, These Bollywood Actors Turned From Hero to Villain in Films for Revenge)

बॉलीवुड की अधिकांश फ़िल्मों में जहां हीरो होता है तो वहीं एक विलन भी ज़रूर होता है. बदले की कहानी अधिकांश हिंदी फ़िल्मों की हमेशा से ही जान रही है. ‘शोले’, ‘जंज़ीर’, ‘घायल’, ‘बाज़ीगर’ जैसी कई फ़िल्में हैं, जिनमें ड्रामा, रोमांस, एक्शन का भरपूर डोज़ दर्शकों के मनोरंजन के लिए दिया गया है. इसी तरह से रिवेंज ड्रामा पर आधारित फ़िल्मों को भी दर्शकों ने काफी सराहा है, जिनमें बदला लेने के लिए नायक को खलनायक बनते दिखाया गया है. चलिए जानते हैं आमिर खान से लेकर ऋतिक रोशन तक, बॉलीवुड के उन एक्टर्स के बारे में जो फ़िल्मों में बदला लेने के लिए नायक से खलनायक बन गए और अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया.

1- फ़िल्म ‘गजनी’ में आमिर खान

Photo Courtesy: Instagram

सुपरहिट फ़िल्म ‘गजनी’ में आमिर खान ने अपने दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया था. उन्होंने एक बिज़नेस टाइकून की भूमिका निभाई थी, जिसकी मेमरी लॉस हो जाती है और वह अपनी प्रेमिका के खून का बदला लेने के लिए नायक से खलनायक बन जाता है. इस फ़िल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के 10 बेवफा पति, शादी के बाद भी था इनका अफेयर, फिर भी बीवी ने साथ नहीं छोड़ा, नहीं टूटने दिया अपना घर (10 Married Bollywood Actors Who Cheated On Their Wives With Other Women, But Luckily Got A Second Chance)

2- फ़िल्म ‘अग्निपथ’ में ऋतिक रोशन

Photo Courtesy: Instagram

अभिनेता ऋतिक रोशन ने 1990 की हिट फ़िल्म ‘अग्निपथ’ के रीमेक में अपने दमदार किरदार से हर किसी को चौंका दिया था. फ़िल्म में ऋतिक अपने पिता की मौत का बदला लेते हैं, जो कांचा चीना (संजय दत्त) द्वारा क्रूरता से मारे गए गए थे. ‘अग्निपथ’ में ऋतिक के अलावा प्रियंका चोपड़ा और दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर नज़र आए थे.

3- फ़िल्म ‘एक विलन’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा

Photo Courtesy: Instagram

अपनी पहली ही फ़िल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड के दिल की धड़कन बन गए. उन्होंने मोहित सूरी की फ़िल्म ‘एक विलन’ में काम किया था और उनके किरदार ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया. उन्होंने इस फ़िल्म में गुरु नाम के एक गैंगस्टर की भूमिका निभाई थी, जो अपने प्यार आयशा यानी श्रद्धा कपूर की मौत का बदला लेता है. इसमें रितेश देशमुख भी पहली बार एक खलनायक की भूमिका में नज़र आए थे.

4- फ़िल्म ‘बदलापुर’ में वरुण धवन

Photo Courtesy: Instagram

बॉलीवुड में चॉकलेटी बॉय के तौर पर अपनी इमेज बनाने वाले एक्टर वरुण धवन ने श्रीराम राघवन की फ़िल्म ‘बदलापुर’ में नायक से खलनायक की भूमिका निभाई थी. फ़िल्म में वरुण अपनी पत्नी और बेटे की मौत का बदला लेते हुए नज़र आए थे. वरुण के अलावा फ़िल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और दिव्या दत्ता ने मुख्य भूमिका निभाई थी. यह भी पढ़ें: एक गलती से सितारों ने गंवाया करियर; गलत फैसलों में खोया स्टारडम (Actors who ruined their Own Careers; from Famous to Forgotten)

5- फ़िल्म ‘हैदर’ में शाहिद कपूर

Photo Courtesy: Instagram

विशाल भारद्वाज की फ़िल्म ‘हैदर’ में शाहिद कपूर का एक अलग ही किरदार दर्शकों को देखने को मिला था. फ़िल्म में हैदर की यात्रा दिखाई गई है, जो अपने चाचा और अपनी मां से अपने पिता की मौत का बदला लेने की कोशिश करता है. शाहिद को आलोचकों और दर्शकों से व्यापक तौर पर सराहना मिली. इस फ़िल्म में शाहिद के अलावा तब्बू, केके मेनन, इरफान खान और श्रद्धा कपूर जैसे सितारे नज़र आए थे.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

दीपिका पादुकोण आणि रणवीर सिंहने भाड्याने दिलं आपलं आलिशान घर, एका महिन्याचं भाडं ऐकून व्हाल थक्क (Ranveer Singh And Deepika Padukone Rental Apartment In Prabhadevi 3 Years For 7 Lakh Rupees Per Month)

बॉलीवूडमधील बेस्ट कपल रणवीर सिंह आणि दीपिका पादुकोण नेहमीच सोशल मीडियावर चर्चेत असतात. त्यांच्या कामाचे…

November 20, 2024

सिनेमे चालले नाहीतर बाथरूममध्ये जाऊन रडतो शाहरुख खान, स्वत:च दिली कबुली (‘I cry a lot in my bathroom’: Shah Rukh Khan’s heartbreaking confession about failure)

बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खानला मिळालेले स्टारडम आणि प्रेम हे प्रत्येक अभिनेत्याचे स्वप्न असते. किंग खानचे…

November 20, 2024

प्रेमासाठी कायम तरसत राहिल्या झीनत अमान, ३ लग्न करुनही वैवाहिक आयुष्याचं सुख नाहीच ( Zeenat Aman Struggle Story For True Love)

एके काळच्या सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्री झीनत अमान यांचा जन्म १९ नोव्हेंबर १९५१ रोजी मुंबईत झाला. अभिनेत्रीच्या…

November 20, 2024

 रवी दुबेची पत्नी आणि अबु जानी यांचे अफेअर, वाचा काय म्हणाला संगीतकार (Is Ravi Dubey’s wife Sargun Mehta Having an Affair With Jaani?)

छोट्या पडद्यावर नाव कमावल्यानंतर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्रीचा एक प्रसिद्ध चेहरा बनलेल्या टीव्हीच्या सुंदर अभिनेत्रींमध्ये सरगुन…

November 20, 2024
© Merisaheli