Entertainment

Poonam Pandey Death: शादी के 2 दिन बाद ही पति को भिजवाया जेल, सोशल मीडिया पर हुई न्यूड, लॉन्च किया अपने नाम से बोल्ड ऐप… बेहद कंट्रोवर्शियल रही पूनम पांडे की ज़िंदगी (From Accusing husband of assault to Obscenity Charges and lanching bold content App, Know Top Controversies Poonam Pandey Was Involved In)

बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन पूनम पांडे (Poonam Pandey) की मौत (Poonam Pandey Death) से हर कोई सदमे में है. महज 32 साल की उम्र में एक्ट्रेस की सर्वाइकल कैंसर से मौत (Poonam Pandey Dies of cervical cancer) हो गई है. एक्ट्रेस के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट साझा करके उनकी मौत की खबर दी गई है, जिसे सुनने के बाद हर कोई सदमे में है. पूनम अपनी एक्टिंग या मॉडलिंग कैरियर से ज्यादा विवादों को लेकर सुर्खियों में रहीं. पति को जेल भेजने से लेकर न्यूड और गिरफ्तार होने तक – पूनम पांडे की लाइफ में कई विवाद हुए. एक नजर डालते हैं पूनम पांडे से जुड़े विवादों (Poonam Pandey controversies) पर-

शादी के दो दिन बाद ही पति पर लगाए टॉर्चर करने के आरोप, भिजवाया जेल

पूनम पांडे ने लॉकडाउन के दौरान 1 सितंबर 2020 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे से शादी की थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही यानी 11 सितंबर को पूनम ने पति के खिलाफ मारपीट, मोलेस्ट करने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद उनके पति को गिरफ्तार भी किया गया था. इतना ही नहीं, ‘लॉकअप’ शो में पूनम ने खुलासा किया था कि सैम हर दिन शराब पीता था और उनके सिर पर मारता था. इस वजह से उन्हें ब्रेन हैमरेज हो गया था और वो करीब एक साल तक हॉस्पिटल में एडमिट थीं.

पब्लिकली न्यूड होने का ऐलान करके मचा दी थी सनसनी 

2011 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान एक अजीबोगरीब ऐलान करके पूनम पांडे अचानक सुर्खियों में आ गई थीं. तब उन्होंने कहा थी कि अगर भारत वर्ल्ड कप जीतता है तो वह पब्लिकली न्यूड होंगी. हालांकि बीसीसीआई के मना करने और लोगों की नाराजगी के बाद उन्होंने ऐसा नहीं किया था, लेकिन साल 2012 के आईपीएल के दौरान KKR के जीतने पर उन्‍होंने न्‍यूड पोज दिए थे और सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी थी.

इंस्‍टाग्राम पर अपलोड कर दिया था सेक्‍स टेप

पूनम पांडे अक्सर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सेमी न्यूड वीडियो करती थी. कभी वह नहाते हुए वीडियो शेयर कर देती थीं तो कभी अश्लील वीडियो. एक बार तो उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर एक सेक्‍स टेप अपलोड कर दिया था. इस टेप में वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ नजर आ रही थीं. हालांकि बवाल मचने के बाद उन्‍होंने इस वीडियो को डिलीट कर दिया था.

शक्ति कपूर पर लगाए थे सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप

पूनम पांडे ने शक्ति कपूर के साथ एक फिल्म की थी. फिल्म के बाद उन्होंने शक्ति कपूर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. इतना ही नहीं पूनम पांडे ने इस फिल्म के प्रमोशन में भी हिस्सा नहीं लिया था.

राज कुंद्रा से भी ले चुकी हैं पंगा

जब राज कुंद्रा पोर्न वीडियो के केस में अरेस्ट हुए थे तब पूनम पांडे ने भी उन पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि राज कुंद्रा फ्रॉड है और मुझे ब्लैकमेल करता है. पूनम पांडे ने राज कुंद्रा को लेकर दावा किया था कि उन्हें राज कुंद्रा की एक फर्म के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने पर मजबूर किया गया था, उनके मना करने पर उन्हें धमकी दी गई थी.

पूनम ने बनवाया था अपना हॉट ऐप

पूनम पांडे ने अपना अपना खुद का एप्लिकेशन, ‘पांडेय ऐप’ लॉन्च किया था, जिसमें  वो बोल्ड तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती थीं. हालांकि बोल्ड पोस्ट के कारण इस ऐप को गूगल ने बैन कर दिया था.

गोवा बीच पर अश्लील वीडियो शूट करने के कारण जाना पड़ा था जेल

गोवा में अश्लील वीडियो शूट करने के कारण पूनम पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया था.  पूनम ने गोवा के बीच पर अजीबों-गरीब वीडियोशूट कराया था, जिसके बाद उन्हें जेल तक जाना पड़ा था.

लॉकडाउन प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर भी हुई थीं गिरफ्तार

इससे पहले पूनम पांडे को लॉकडाउन का उल्लंघन करने के चलते गिरफ्तार किया गया था. कोरोना जैसे वक्त में वह पति सैम बॉम्बे संग घूमने निकली थीं. ऐसे में कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने के लिए पुलिस ने उन्हें हथकड़ी पहनाई थी.

पूनम पांडे की पहली ही फिल्म के पोस्टर पर मचा था बवाल

पूनम पांडे ने 2013 में ‘नशा’ मूवी के साथ एक्टिंग में डेब्यू किया था. इस फिल्म के पोस्टर पर उन्होंने न्यूड पोज दिया था, जिसे लेकर जमकर बवाल मचा था. लोगों ने इसका जमकर विरोध भी किया था.

पब्लिसिटी और अटेंशन पाने के लिए जानबूझकर करती थीं कॉन्ट्रोवर्सी

पूनम पांडे अटेंशन पाने के लिए जानबूझकर इस तरह की कॉन्ट्रोवर्सी करती थीं. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद कहा था कि वो कपूर और खान के बीच में अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहती थी. उन्होंने कहा था कि इन बड़े चेहरों के सामने कोई उन्होंने नोटिस नहीं करता, इसलिए उन्होंने विवादों का सहारा लिया.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli