कोरोना वायरस की वजह से बड़े और छोटे परदे की दुनिया रुक सी गई थी, लेकिन समय कभी रुकता नहीं और एक बार अवॉर्ड शो का आयोजन शुरू हो चुका है. ऑडियंस के लिए कोरोना काल में ज़ी रिश्ते अवॉर्ड आ गया है. इस अवॉर्ड फंक्शन में अंकिता लोखंडे, श्रद्धा आर्य, शब्बीर अहलूवालिया, श्रीति झा, चेतन हंसराज सहित छोटे परदे के अनेक कलाकारों ने शिरकत की. आइए, देखते हैं उनकी एक झलक-
अंकिता लोखंडे
पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे लॅक कलर की शोल्डरलेस ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
श्रद्धा आर्या
अवॉर्ड फंक्शन के दौरान श्रद्धा आर्या वन-शोल्डर व्हाइट ड्रेस और मैचिंग शिमर हील्स में प्यारी लग रह थी.
शब्बीर अहलूवालिया और श्रीति झा
शब्बीर अहलूवालिया और श्रीति झा ने रेड कार्पेट पर एक साथ एंट्री की और एक साथ पोज़ भी दिए. शब्बीर अहलूवालिया ब्लैक कलर के टक्सीडो में हैंडसम ला रहे थे, तो श्रीति ने नेवी ब्लू शोल्डरलेस सीक्विन गाउन पहना था.
रूही चतुर्वेदी
रूही चतुर्वेदी ने मुस्कुराते हुए रेड कार्पेट पर एंट्री की.
जूही परमार और शक्ति आनंद
जूही परमार और शक्ति आनंद ने रेड कार्पेट पर पोज़ दिए.
कृष्ण कौल
कृष्णा कौल ब्लू कलर के थ्री पीस सूट में नज़र आए.
नेहा मरदा
लाखों दिलों पर राज करने वाली नेहा मरदा ने येलो कलर की ड्रेस पहनकर ज़ी अवॉर्ड फंक्शन में शिरकत की.
कृष्णा कौल और मुग्धा चापेकर
कृष्णा कौल और मुग्धा चापेकर एक साथ पोज़ देते हुए बाहर अच्छे लग रहे थे.
चेतन हंसराज
ब्लैक सूट में चेतन हंसराज काफी कूल लग रहे थे।
उर्वशी ढोलकिया
उर्वशी ढोलकिया ने रेड कार्पेट पर बड़े स्टाइलिश अंदाज़ में पोज़ दिया।
पर्ल वी पुरी और निक्की शर्मा
पर्ल वी पुरी और निक्की शर्मा ने ब्रह्मराक्षस 2 में लीड रोल में थे. दोनों एक साथ स्टनिंग लग रहे थे.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा (Sidharth Chopra) शादी रचाने जा रहे…
विकी कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म छावा (Chhaava) को लेकर सुर्खियों में…
नोरा फतेही आणि जेसन डेरुलो यांचे 'स्नेक' गाणे सध्या यूट्यूबवर प्रचंड चर्चेत आहे. या गाण्याने…
भारत— 6 फेब्रुवारी 2024— मूव्हीज, टीव्ही शोज व सेलिब्रिटीजवरील माहितीचा सर्वांत प्रसिद्ध व विश्वसनीय स्रोत…
श्वेताला लहानपणापासूनच प्राण्यांचे वेड. सातेक वर्षांची असताना विस्फारल्या डोळ्यांनी तिने मनीमाऊला घरच्या कोचावरच विताना पाहिले…
सलमान खान (Salman Khan) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की जोड़ी ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में…