Categories: TVEntertainment

Zee Rishtey Awards 2020: अंकिता लोखंडे, श्रद्धा आर्या, शब्बीर अहलूवालिया, श्रीति झा, चेतन हंसराज सहित रेड कार्पेट पर कुछ यूं चमके टीवी के ये सितारे (From Ankita Lokhande, Shraddha Arya, Shabbir Ahluwalia, Sriti Jha To Chetan Hansraj- TV stars Walk Over The Red Carpet)

कोरोना वायरस की वजह से बड़े और छोटे परदे की दुनिया रुक सी गई थी, लेकिन समय कभी रुकता नहीं और एक बार अवॉर्ड शो…

कोरोना वायरस की वजह से बड़े और छोटे परदे की दुनिया रुक सी गई थी, लेकिन समय कभी रुकता नहीं और एक बार अवॉर्ड शो का आयोजन शुरू हो चुका है. ऑडियंस के लिए कोरोना काल में ज़ी रिश्ते अवॉर्ड आ गया है.  इस अवॉर्ड फंक्शन में अंकिता लोखंडे, श्रद्धा आर्य, शब्बीर अहलूवालिया, श्रीति झा, चेतन हंसराज सहित छोटे परदे के अनेक कलाकारों  ने शिरकत की. आइए, देखते हैं उनकी एक झलक-

अंकिता लोखंडे

पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे लॅक कलर की शोल्डरलेस ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

श्रद्धा आर्या

अवॉर्ड  फंक्शन  के दौरान श्रद्धा आर्या वन-शोल्डर व्हाइट ड्रेस और मैचिंग शिमर हील्स में प्यारी लग रह थी.

शब्बीर अहलूवालिया और श्रीति झा

शब्बीर अहलूवालिया और श्रीति झा ने रेड कार्पेट पर एक साथ एंट्री की और एक साथ पोज़ भी दिए. शब्बीर अहलूवालिया ब्लैक कलर के टक्सीडो में  हैंडसम  ला रहे थे, तो श्रीति ने नेवी ब्लू शोल्डरलेस सीक्विन गाउन पहना था.

रूही चतुर्वेदी

रूही चतुर्वेदी ने मुस्कुराते हुए रेड कार्पेट पर एंट्री की.

जूही परमार और शक्ति आनंद

जूही परमार और शक्ति आनंद ने  रेड कार्पेट पर पोज़ दिए.

कृष्ण कौल

कृष्णा कौल ब्लू कलर के थ्री पीस सूट में नज़र आए.

नेहा मरदा  

लाखों दिलों पर राज करने वाली नेहा मरदा ने येलो कलर की ड्रेस पहनकर ज़ी अवॉर्ड  फंक्शन में  शिरकत की.

कृष्णा कौल और मुग्धा चापेकर

कृष्णा कौल और मुग्धा चापेकर एक साथ पोज़ देते हुए बाहर अच्छे लग रहे थे.

चेतन हंसराज

ब्लैक सूट में चेतन हंसराज काफी कूल लग रहे थे।

उर्वशी ढोलकिया

उर्वशी ढोलकिया ने रेड कार्पेट पर बड़े स्टाइलिश अंदाज़ में पोज़ दिया।

पर्ल वी पुरी और निक्की शर्मा

पर्ल वी पुरी और निक्की शर्मा ने ब्रह्मराक्षस 2 में  लीड रोल में थे. दोनों एक साथ स्टनिंग लग रहे थे.

और भी पढ़ें: BB14: कविता कौशिक के पति ने अभिनव शुक्ला को कहा नामर्द! बोले दारू पीकर मेरी पत्नी को करता था परेशान, पुलिस बुलानी पड़ी थी, जेंटलमैन नहीं है! (Kavita Kaushik’s Husband Ronnit Biswas Reveals Abhinav Shukla Has Alcohol Problem, Says Had To Call Cops On Him)

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

भोजन में शामिल करें लो-कार्ब फूड और कैलोरी को कहें बाय-बाय (Try These Food Items For Low Carb Diet)

यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डायट में शामिल करें लो-कार्ब…

© Merisaheli