बिग बॉस से भले ही कविता कौशिक बाहर हो गई हों और अभिनव शुक्ला ने फिनाले में जगह भी बना ली हो पर इनके घर का झगड़ा रुक नहीं रहा और अब ये पर्सनल अटैक पर आ चुका है.
पिछले दिनों घर में रूबीना और कविता का बहुत बड़ा झगड़ा हुआ था जिसके बाद कविता ने घर छोड़ दिया था, कविता ने रूबीना को यह भी कहा था कि क्या रूबीना अपने पति की सच्चाई जानती हैं? कविता में तब कहा था कि वो बाहर जाकर सबको अभिनव की सच्चाई बताएंगी.
उसके बाद कई सेलेब्स ने अपनी अपनी राय रखी थी कि रूबीना ने जिस भाषा का प्रयोग किया और अभिनव ने भी उनको रोका नहीं वो सही नहीं था, लेकिन अब कविता के पति रोनित बिस्वास ने अभिनव शुक्ला पर कई गंभीर और चौंकानेवाले आरोप लगाए हैं. रोनित ने कहा कि अभिनव कोई जेंटलमैन नहीं हैं. नशे के आदी हैं. शराब के नशे में धुत्त होकर उसने कविता को मैसेज किए थे और मिलने की ज़िद करने लगा था, कविता इतनी परेशान हो गई थी कि पुलिस तक बुलानी पड़ी थी.
अब सच सबके सामने लाने का वक़्त आ चुका है. इसने शूटिंग के लिए हमारा घर मांगा था, हमने ना सिर्फ़ इसको घर दिया शूटिंग के लिए बल्कि फ़्री में काम भी किया, इसने भीख मांगी थी और अब ये उसी महिला को कहता है असको मारेगा, मर्द? वाक़ई?
इस पूरे मामले पर काम्या पंजाबी ने भी ट्वीट किया था कि मैं दोनों को जानती हूं लेकिन आप कविता को जानबूझकर उकसाते हैं. जब आप खुद अपनी पर्सनल बातें नेशनल टीवी पर करते हैं तो दूसरों से उम्मीद ना करें कि वो बोलेंगे नहीं. यह एक गेम है और यहां ऐसा होगा ही!
रोनित के इस खुलासे पर ट्विटर पर लोगों ने रिऐक्ट किया और कहा कि ये बेहद पर्सनल अटैक है और पहले आपकी पत्नी ने इतना कुछ एजाज़ के लिए बोला और अब आप शुरू हो गए, आप लोगों से कोई दोस्ती तो दूर बात तक नहीं करेगा और खुद आपकी पत्नी ने ही शो पर कहा था कि वो अभिनव को पसंद करती हैं.
ख़ैर अब तो ये सिलसिला चलेगा और इस बीच अभिनव भी फ़ायनलिस्ट बन चुके हैं, देखते हैं बिग बॉस का विनर कौन बनता है!
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…