Categories: FILMEntertainment

दीपिका पादुकोण से लेकर कैटरीना कैफ तक, साइड बिज़नेस से मोटी कमाई करती हैं बॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेस (From Deepika Padukone to Katrina Kaif, These Bollywood Actresses Earn Big Money From Side Business)

बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के दम पर दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं. उनके लिए फैन्स की दीवानगी का आलम तो यह है कि उनके दीदार के लिए फैन्स कुछ भी कर गुज़रने को तैयार हो जाते हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि बॉलीवुड की कई बालाएं फिल्मों में एक्टिंग करके मोटी कमाई कर रही हैं, लेकिन इसके साथ ही वो साइड बिज़नेस में भी खुद को व्यस्त रखती हैं और वहां से भी तगड़ी कमाई करती हैं. जी हां, कई अभिनेत्रियां एक्टिंग के अलावा अपना साइड बिज़नेस भी चलाती हैं. चलिए जानते हैं दीपिका पादुकोण से लेकर कैटरीना कैफ तक, उन एक्ट्रेसेस के बारे में जो साइड बिज़नेस के ज़रिए मोटी कमाई करती हैं.

दीपिका पादुकोण

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बेशक दीपिका पादुकोण का नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार है और दीपिका अपनी फिल्म के लिए मोटी फीस भी लेती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दीपिका एक्टिंग के साथ-साथ साइड बिज़नेस में भी एक्टिव हैं. जी हां, दीपिका ‘ऑल अबाउट यू’ नाम से कपड़ों का ब्रांड चलाती हैं, जहां से वो मोटी कमाई करती हैं. डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.

कैटरीना कैफ

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की बार्बी डॉल कैटरीना कैफ भी एक्टिंग के साथ-साथ अपना साइड बिज़नेस चलाती हैं. कैटरीना के साइड बिज़नेस की बात करें तो उन्होंने अपना कॉस्मेटिक्स का बिज़नेस शुरू किया है और वो ‘के ब्यूटी’ के नाम से अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स बेचती हैं. यह भी पढ़ें: जब दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर ने लगाई थी जूही चावला की क्लास, गुस्से में एक्ट्रेस से कह दी थी यह बात (When Late Actor Rishi Kapoor Took Juhi Chawla’s Class, Know What He Said in Anger)

शिल्पा शेट्टी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

ग्लैमर इंडस्ट्री की सबसे फिट और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार शिल्पा शेट्टी एक्टिंग में तो एक्टिव हैं ही, लेकिन वो एक बिज़नेस वुमन भी हैं. शिल्पा रेस्टोरेंट बिज़नेस के साथ-साथ अपना यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं. अपने यूट्यूब चैनल के ज़रिए शिल्पा लोगों को हेल्दी रहने के टिप्स देती रहती हैं.

प्रियंका चोपड़ा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक नाम कमाने वाली देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा को अगर एक कामयाब एक्ट्रेस के साथ-साथ सक्सेसफुल बिज़नेस वुमन कहा जाए तो गलत नहीं होगा. जी हां, प्रियंका ‘एनोमली’ नाम से अपना हेयर केयर ब्रांड चलाती हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कुछ समय पहले ही न्यूयॉर्क में एक रेस्टोरेंट भी खोला है.

मलाइका अरोड़ा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की फिट एक्ट्रेस की बात की जाए और उसमें मलाइका अरोड़ा का ज़िक्र न हो, ऐसा कैसे हो सकता है? मलाइका फिटनेस की अहमियत को अच्छी तरह से समझती हैं, इसलिए उन्होंने इसे बिज़नेस के तौर पर भी अपनाया है. मलाइका योग स्टूडियो चलाती हैं और इसके साथ ही वो ‘लेबल लाइफ’ नाम से अपने कपड़ों के ब्रांड का बिज़नेस भी करती हैं. यह भी पढ़ें: शाहरुख खान के करियर को लेकर कमेंट करना इस एक्टर को पड़ा भारी, फैन्स ने बुरी तरह से किया ट्रोल (This Actor has Badly Trolled by Shahrukh Khan’s Fan For Commenting on His Career)

सुष्मिता सेन

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सुष्मिता सेन भी एक कामयाब बिज़नेस वुमन हैं. सुष्मिता सेन खुद का रेस्टोरेंट चलाती हैं. इसके साथ ही दुबई में अपना ज्वेलरी शोरूम भी चलाती हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

Make-up Magic

Make-up can transform you into a completely different person; a few colour changes here and…

September 6, 2024

मालिकांमध्येही दिसणार गणेशोत्सवाची धूम, दणक्यात होणार बाप्पाचं स्वागत ( Ganpati Special Episode In Marathi Tv Serial)

गणपती बाप्पा घरी विराजमान होणार ही कल्पनाच सुखावून टाकणारी असते. त्याच्या सेवेत दिवस कसे निघून…

September 5, 2024

पेशव्यांच्या दरबारातील व्यंकटध्वरी नरसिंह शास्त्री यांच्या भूमिकेत गश्मीर महाजनी : ‘फुलवंती’ या ऐतिहासिक चित्रपटातील महत्त्वाची व्यक्तिरेखा (Actor Gashmir Mahajani Plays The Role Of A Powerful Shastri From Peshwa’s Ministry)

छत्रपतींनंतर मराठा साम्राज्याची धुरा पेशव्यांनी अतिशय समर्थपणे सांभाळली. त्यांच्या दरबारात  एकापेक्षा एक धुरंदर होते. त्यातील…

September 5, 2024

अनुष्का शर्मा आणि विराट कोहली कशी घेतायत वामिका व अकायची काळजी, अभिनेत्रीनेच केलं शेअर(Anushka Sharma says she and Virat Kohli cook for Vamika and Akaay, Actress gives Parenting tips)

विराट कोहली आणि अनुष्का शर्मा बर्याच काळापासून लंडनमध्ये राहत आहेत, तिथे ते सामान्य लोकांप्रमाणेच जीवनाचा…

September 5, 2024
© Merisaheli