Categories: FILMEntertainment

शादी के एलबम में से फरहान अख्तर ने शेयर की शिबानी दांडेकर के साथवाली खूबसूरत फोटो, एक्टर ने वाइफ के लिए लिखा प्यारा नोट (Farhan Akhtar Shares A Beautiful Pic With Shibani Dandekar From Their Wedding Album, Actor Pens A loving Note For Wife)

बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर और शिबानी  दांडेकर ने 19 फरवरी को खंडाला में प्राइवेट सेरेमनी के दौरान खंडाला में सात फेरे लिए. कपल की शादी की तस्वीरों और वीडियोज़ ने इंटरनेट पर खूब वायरल हुईं। शादी के एक महीने बाद एक फिर फरहान अख्तर सोशल सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. एक्टर ने अपने वेडिंग डे की तस्वीरों में से अपनी और वाइफ शिबानी दांडेकर की एक तस्वीर शेयर की है, साथ में प्यारा सा नोट भी लिखा है.

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी को एक महीना बीत चुका है. और इन दिनों कपल अपनी मैरिड लाइफ के एक-एक पल को एंजॉय कर रहा है. कपल की शादी इंटिमेट सेरेमनी के दौरान फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई. फरहान और शिबानी की शादी की तस्वीरें और वीडियोज़ काफी दिनों तक सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे.

फरहान अख्तर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. यह फोटो उनके शादी के दिन की है. इस फोटो में फरहान और उनकी वाइफ शिबानी दिखाई दे रही हैं. शिबानी बहुत ही खुश और उत्साहित नज़र आ रही हैं. ताली बजाती हुई और खिलखिलाती हंसती हुई नजर आ रही हैं. इस तस्वीर के साथ ही फरहान एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा, ‘तुम हंसती रही यूँ ही, मैं यूं बस देखता रहूं   @shibanidandekar ❤️.”

हस्बैंड द्वारा शेयर की गई  इस तस्वीर पर शिबानी ने भी तुरंत जवाब दिया है. अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए  शिबानी ने लिखा, ”लव यू… मेरी लाइफ को प्यार, हंसी और खुशियों से भरने के लिए थैंक यू!”

सोशल मीडिया पर कपल की यह फोटो तेजी से वायरल हो रही है.

वाइफ के लिए शेयर की फरहान की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया के यूजर्स का खूब प्यार और प्रशंसा मिली है, एक ने लिखा है कि आप दोनों हँसते रहो. बस यू ही  हम यूं ही बस देखते रहें ?.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”बहुत खूब.. सो स्वीट?” अनेक यूजर्स ने फरहान की इस फोटो के साथ लिखे कैप्शन की खूब तारीफ की है.

 और भी पढ़ें: मालदीव्स से करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर ने शेयर की बच्चों के साथवाली खूबसूरत फोटो, ‘परफेक्ट फैमिली’ फोटो पर फैंस ने जमकर लुटाया अपना प्यार (Kareena Kapoor Khan And Karisma Kapoor Shares Photo With Kids From Maldives Vacation, Fans Love Their ‘Perfect Family’)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

Lonely In The City

Our cities are full of people, our social media list of friends very often run…

December 7, 2023

अखिल भारतीय मराठी नाट्य परिषदेचे १०० वे नाट्य संमेलन, खास या स्पर्धांचे होणार आयोजन ( All India Marathi Theater Council’s 100th Drama Conference, special competitions will be organized )

अखिल भारतीय मराठी नाट्य परिषदेचे शतक महोत्सवी अखिल भारतीय मराठी नाट्य नियोजित संमेलनाध्यक्ष  डॉ. जब्ब्बर…

December 7, 2023

कहानी- अतीत के साये  (Short Story- Ateet Ke Saaye)

भारती वीनू के जाने के बाद स्वयं निढाल सी बैठ गई. स्वयं उसके अंदर इतनी…

December 7, 2023

‘स्टोरीटेल’ची यशस्वी सहा वर्षे! (Successful six years of ‘Storytel’!)

जगातील आघाडीचा ऑडिओ स्ट्रिमिंग प्लॅटफॉर्म स्टोरीटेल भारतात येऊन ६ वर्षे पूर्ण झाली. मोबाईलच्या माध्यमातून पुस्तकांशी…

December 7, 2023
© Merisaheli