Categories: TVEntertainment

दिशा परमार से लेकर नकुल मेहता तक, जानें कितनी है ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ के स्टार कास्ट की फीस (From Disha Parmar to Nakuul Mehta, Know Fees of ‘Bade Achhe Lagte Hain 2’ Star Cast)

साक्षी तंवर और राम कपूर के सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस शो की पॉपुलैरिटी को देखते हुए ही मेकर्स ने ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ की शुरुआत की और इसे भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इस सीरियल में दिशा परमार और नकुल मेहता लीड रोल में नज़र आ रहे हैं. दोनों की जबरदस्त केमेस्ट्री को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. बेशक इस शो की पॉपुलैरिटी को देखकर इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इसके कलाकार अपने-अपने किरदार के लिए मोटी फीस वसूल रहे होंगे. आइए जानते हैं दिशा परमार से लेकर नकुल मेहता तक, ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ के बाकी स्टार कास्ट की फीस कितनी है?

नकुल मेहता

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में नकुल मेहता राम कपूर की भूमिका निभा रहे हैं. उनके किरदार को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. खबरों की मानें तो नकुल मेहता अपने किरदार के लिए मोटी रकम वसूलते हैं, वो एक एपिसोड के लिए 90 हज़ार रुपए फीस के तौर पर चार्ज करते हैं. यह भी पढ़ें: इन टीवी स्टार्स को अपने ही किरदार की वजह से चुकानी पड़ी बड़ी कीमत (These TV Stars Had To Pay A Big Price Because Of Their Own Character)

दिशा परमार

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में प्रिया का किरदार निभा रही हैं, उनके इस किरदार को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, दिशा को एक एपिसोड के लिए 80 हज़ार रुपए बतौर फीस मिलते हैं.

प्रणव मिश्रा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

प्रिया यानी दिशा परमार के ऑनस्क्रीन भाई की भूमिका में नज़र आने वाले प्रणव मिश्रा को भी अपने किरदार के लिए अच्छी खासी फीस दी जाती है. खबर है कि प्रणव एक एपिसोड के लिए 20 हज़ार रुपए तक चार्ज करते हैं.

शुभावी चौकसी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सीरियल में राम कपूर की मां की भूमिका अदा करने वाली एक्ट्रेस शुभावी चौकसी अपने किरदार के लिए मोटी फीस लेती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस एक एपिसोड के लिए 50 हज़ार रुपए बतौर फीस लेती हैं.

कनुप्रिया पंडित

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में प्रिया की मां के किरदार में एक्ट्रेस कनुप्रिया पंडित नज़र आ रही हैं. उनकी फीस की बात करें तो एक्ट्रेस अपने किरदार के लिए 40 हज़ार रुपए चार्ज कर रही हैं.

स्नेहा नामानंदी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

लीड एक्टर नकुल मेहता यानी राम कपूर की ऑनस्क्रीन बहन के किरदार में नज़र आ रही एक्ट्रेस स्नेहा नामानंदी की फीस के बात करें तो वो एक एपिसोड के लिए 20 हज़ार रुपए बतौर फीस लेती हैं.

अंजुम फकीह

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सीरियल में प्रिया की छोटी बहन के किरदार में एक्ट्रेस अंजुम फकीह दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस की फीस की बात करें तो वो इस शो में एक एपिसोड के लिए फीस के तौर पर 30 हज़ार रुपए लेती हैं. यह भी पढ़ें: इस लत की वजह से हुआ था नारायणी शास्त्री का ब्रेकअप, फिर विदेशी बॉयफ्रेंड संग रचाई गुपचुप तरीके से शादी (Narayani Shastri’s Breakup Happened due to This Addiction, Then Married Secretly to a Foreigner Boyfriend)

अजय नागरथ

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में राम कपूर के बेस्ट फ्रेंड की भूमिका निभा रहे अजय नागरथ के फीस की बात करें तो एक एपिसोड के लिए करीब 25 हज़ार रुपए लेते हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- आसमान साफ़ है (Short Story- Aasman Saaf Hai)

"हमेशा अपने बच्चों की मां बनकर जीने के अलावा नारी को कभी-कभी अपने पति की…

April 19, 2025

फिल्म समीक्षाः जलियांवाला बाग नरसंहार के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है ‘केसरी चैप्टर 2’ (Movie Review: Kesari Chapter 2)

इतिहास गवाह है कि जब-जब अंग्रेज़ों ने हिंदुस्तानियों पर छल, धोखे से अपना स्वार्थ पूरा…

April 18, 2025

कूल समर फैशन ट्रेंड्स (Cool Summer Fashion Trends)

समर हो या विंटर हर सीज़न में आपके स्टाइल और लुक में कोई कमी नहीं…

April 18, 2025
© Merisaheli