आलिया भट्ट के हबि रणबीर कपूर की जिंदगी में एक-दो नहीं बल्कि कई हसिनाओं की एंट्री हुई, लेकिन उनमें से कुछ के साथ हीं उनका…
आलिया भट्ट के हबि रणबीर कपूर की जिंदगी में एक-दो नहीं बल्कि कई हसिनाओं की एंट्री हुई, लेकिन उनमें से कुछ के साथ हीं उनका रिलेशनशिप सीरियस था, जो बाद में किसी न किसी वजह से टूट गया. उन्हीं में एक रिलेशन उनका कैटरीना कैफ के साथ भी था. उन दोनों की जोड़ी फैंस को भी काफी ज्यादा पसंद थी. वो साथ में वेकेशन पर भी जाते थे तो खबरें सुर्खियां बटोर लेती थी. हर किसी को उनकी शादी का इंतजार था. लेकिन किसी वजह से उनका रिश्ता जुड़ नहीं पाया और दोनों को ब्रेकअप हो गया.
आज के समय में कैटरीना कैफ विक्की कोशल के साथ हेप्पी मैरिड लाइफ इंजॉय कर रही हैं. तो वहीं रणबीर कपूर भी आलिया भट्ट के साथ शादी करके अपने मैरिड लाइफ की शुरुआत कर चुके हैं. रणबीर और आलिया की शादी के मौके पर कैटरीना कैफ ने भी उन्हें शादी की बधाई दी और कीमती तोहफा भी दिया. ऐसे में उनका पास्ट लोगों के जहन में आ जाता है. ऐसे में आज हम आपको उनकी एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं, जो उन्होंने एक-दूसरे के लिए कही थी.
एक बार कैटरीना कैफ ने रणबीर कपूर के लिए कहा था कि रणबीर उनकी जिंदगी का काफी अहम हिस्सा हैं. हालांकि उस दौरान कैटरीना ने अपने और रणबीर के रिलेशनशिप के बारे में कुछ नहीं कहा था. उन्होंने प्यार के बात को इनकार कर दिया था. वहीं एक इंटरव्यू के दौरान कैट ने कहा था कि, रणबीर के अलावा जो भी लोग उनके लिए खास हैं, वो हमेशा अहम रहेंगे.
वहीं एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर कपूर ने कैटरीना के बारे में बात करते हुए कहा था कि फैमिली और अयान के अलावा कैटरीना ही एक ऐसी इंसान हैं, जिनके लिए वो अपनी जान दे सकते हैं. जब कैटरीना को इस बात की जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा था, “उम्मीद करती हूं कि सच हो. दोस्ती, सपोर्ट और एक-दूसरे का साथ लाइफ में बहुत जरूरी है.”
ये भी पढ़ें: काजल अग्रवाल बनीं मां, सिंघम एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म (Kajal Aggarwal Became Mother, Blessed With A Baby Boy)
इसके कुछ साल बाद कैटरीना और रणबीर का ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप के बाद कई सालों तक दोनों एक-दूसरे से काफी दूर-दूर रहने लगे थे. कई साल तक दोनों ने बात भी नहीं की थी. हालांकि अब जबकि आलिया और रणबीर शादी के बंधन में बंध गए हैं तो कैटरीना भी उन्हें शुभकामना देने से पीछे नहीं रहीं. बता दें कि जब कैटरीना का रणबीर के साथ अफेयर चल रहा था, तो उस दौरान आलिया और कैटरीना काफी अच्छी दोस्त हुआ करती थीं. बाद में आलिया रणबीर के साथ रिलेशनशिप में आ गईं.
आंवले को सुखाकर उसका चूर्ण बनाकर हर रोज़ सुबह गर्म पानी के साथ लें. आंवले…
बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पर्सनल लाइफ में बीते कुछ समय से काफी…
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और कॉमेडियन व एक्टर सुनील ग्रोवर की लड़ाई तो जगजाहिर…
उसने तत्काल निर्णय लिया कि अपने परिवार की डूबती नैया को वह ख़ुद पार लगाएगी.…
जिस दिन से 'आप' नेता एमपी राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को एक रेस्टोरेंट में…
मीति और मधुर बचपन से एक ही स्कूल में पढते थे, लेकिन मधुर के पिता का अचानक निधन हो गया और उसे मीति का स्कूल छोड़ सरकारी स्कूल में दाख़िला लेना पड़ा. लेकिन आते-जाते अक्सर दोनों के रास्ते मिल ही जाते थे और उनकी नज़रें मिल जातीं, तो दोनों केचेहरे पर अनायास मुस्कुराहट आ जाती. स्कूल ख़त्म हुआ तो दोनों ने कॉलेज में एडमिशन ले लिया था. दोनों उम्र की उस दहलीज़ पर खड़े थे जहां आंखों में हसीन सपने पलने लगते हैं. मधुर भी एक बेहद आकर्षक व्यक्तित्व में ढल चुका थाऔर उसके व्यक्तित्व के आकर्षण में मीति खोती जा रही थी. कई बार मधुर ने उसे आगाह भी किया था कि मीति तुम एक रईस पिता की बेटी हो, मैं तो बिल्कुल साधारण परिवार से हूं, जहां मुश्किल से गुज़र-बसर होती है, लेकिन मीति तो मधुर के प्यार में डूब चुकी थी. वहकब मधुर के ख्यालों में भी बस गई थी वह यह जान ही नहीं पाया. मीति कभी नोट्स, तो कभी असाइनमेंट के बहाने उसके पास आ जाती, फिर कभी कॉफी, तो कभी आइसक्रीम, ये सब तो उसका मधुरके साथ नज़दीकियां बढ़ाने का बहाना था. अब मीति और मधुर क़ा इश्क कॉलेज में भी किसी से छिपा नहीं रह गया था. करोड़पति परिवार की इकलौती लाडली मीति कोपूरा विश्वास था कि मध्यवर्गीय परिवार के मधुर के कैंपस सेलेक्शन के बाद वह पापा को अपने प्यार से मिलवायेगी. मल्टीनेशनल कंपनी के ऊंचे पैकेज का मेल मिलते ही मधुर ने मीति को अपनी आगोश में ले लिया ऒर वह भावुक हो उठा, ”मीति, तुम तो मेरे जीवन मेंकी चांदनी हो, जो शीतलता भी देती है और चारों ओर रोशनी की जगमगाहट भी फैला देती है. जब हंसती हो तो मेरे दिल में न जानेकितनी कलियां खिल उठती हैं. बस अब मेरी जिंदगी में आकर मेरे सपनों में रंग भर दो.” मीति मधुर के प्यार भरे शब्दों में खो गई और लजाते हुए उसने अपनी पलकें झुका लीं और मधुर ने झट से उसकी पलकों को चूम लिया था. इस मीठी-सी छुअन से उसका पोर-पोर खिल उठा. वह छुई मुई सी अपने में सिमट गई. लेकिन इसी बीच मीति के पापा ने उसकी ख्वाहिश को एक पल में नकार दिया और मधुर को इससे दूर रहने का फरमान सुना दिया. मधुर उदास पराजित-सा होकर दूर चला गया. दोनों के सतरंगी सपनों का रंग बदरंग कर दिया गया था. मधुर ने अपना फ़ोन नंबर भी बदल दिया था और अपनी परिस्थिति को समझतेहुए मीति से सारे संबंध तोड़ लिये थे. मीति के करोड़पति पापा ने धूमधाम और बाजे-गाजे के साथ उसे मिसेज़ मेहुल पोद्दार बना दिया. उसका अप्रतिम सौंदर्य पति मेहुल केलिए गर्व का विषय था. समय के साथ वह जुड़वां बच्चों की स्मार्ट मां बन गई थी. पोद्दार परिवार की बहू बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमतीऔर अपने चेहरे पर खिलखिलाहट व मुस्कान का मुखौटा लगाए हुए अपने होने के एहसास और वजूद को हर क्षण तलाशती-सी रहती. उसे किसी भी रिश्ते में उस मीठी-सी छुअन का एहसास न हो पाता और वह तड़प उठती. सब कुछ होने के बाद भी वह खोई-खोई-सी…