Categories: TVEntertainment

कपिल शर्मा से लेकर कृष्णा अभिषेक तक, जानें एक एपिसोड के लिए कितनी फीस लेते हैं ‘द कपिल शर्मा शो’ के कलाकार (From Kapil Sharma to Krushna Abhishek, Know Fees of ‘The Kapil Sharma Show’ Star Cast)

टीवी के कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और उनकी टीम के सभी कलाकार लगातार ‘द कपिल शर्मा शो’ के ज़रिए दर्शकों को हंसाने-गुदगुदाने का काम कर रहे हैं. यह शो काफी लंबे समय से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है, इसलिए इस शो की पॉपुलैरिटी सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी काफी ज्यादा है. शो में कपिल शर्मा के अलावा सभी कलाकार अपनी कॉमेडी और लाजवाब परफॉर्मेंस के लिए दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि ‘द कपिल शर्मा शो’ दर्शकों का पसंदीदा कॉमेडी शो है, ऐसे में ज़ाहिर सी बात है कि इसके कलाकार दर्शकों को हंसाने के एवज में तगड़ी फीस भी वसूलते होंगे. आइए जानते हैं कपिल शर्मा से लेकर कृष्णा अभिषेक तक, ‘द कपिल शर्मा शो’ के कलाकार एक एपिसोड के लिए कितनी फीस लेते हैं.

फोटौ सौजन्य: फाइल

कपिल शर्मा

फोटौ सौजन्य: फाइल

स्टैंडअप कॉमेडियन और कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा इस शो के होस्ट हैं, ऐसे में ज़ाहिर है कि वो इसके लिए मोटी फीस भी वसूलते होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘द कपिल शर्मा शो’ के एक एपिसोड के लिए कपिल शर्मा लगभग 50 लाख रुपए की फीस लेते हैं. यह भी पढ़ें: रकूल संग कपिल शर्मा कर रहे थे फ्लर्ट, अजय देवगन के आते ही कर दी ऐसी हरकत (Kapil Sharma Was Flirting With Rakul, When Ajay Devgan Came, He Did Such An Act)

कृष्णा अभिषेक

फोटौ सौजन्य: फाइल

कपिल शर्मा में सपना के अलावा अलग-अलग कैरेक्टर के ज़रिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाले कृष्णा अभिषेक अपना टैलेंट दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. हालांकि इसके एवज में वो तगड़ी रकम भी लेते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, कृष्णा को एक एपिसोड के लिए 10 से 12 लाख रुपए मिलते हैं.

भारती सिंह

फोटौ सौजन्य: फाइल

टीवी की कॉमेडी क्वीन भारती सिंह हाल ही में बेटे की मां बनी हैं और डिलीवरी के महज कुछ दिनों बाद ही वो काम पर भी लौट चुकी हैं. भले ही भारती कुछ समय से ‘द कपिल शर्मा शो’ से गायब हैं, लेकिन उनकी फीस की बात करें तो इस शो के एक एपिसोड के लिए भारती तकरीबन 10 से 12 लाख रुपए चार्ज करती हैं.

अर्चना पूरण सिंह

फोटौ सौजन्य: फाइल

‘द कपिल शर्मा’ के कलाकार जहां स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को हंसाने की कोशिश करते हैं तो वहीं अर्चना पूरण सिंह शो में जमकर ठहाके लगाने के लिए जानी जाती हैं. शो में जमकर ठहाके लगाने के लिए अर्चना को प्रति एपिसोड 10 लाख रुपए की फीस दी जाती है.

चंदन प्रभाकर

फोटौ सौजन्य: फाइल

चंदन प्रभाकर न सिर्फ कपिल शर्मा से सबसे अच्छे दोस्त हैं, बल्कि वो इस शो से जुड़े सबसे पुराने कलाकारों में से एक हैं. चंदन भी अपनी कॉमेडी के ज़रिए दर्शकों को हंसाने का भरपूर प्रयास करते हैं और इसके लिए उन्हें प्रति एपिसोड करीब 7 लाख रुपए फीस के तौर पर दिए जाते हैं.

सुमोना चक्रवर्ती

फोटौ सौजन्य: फाइल

एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती भी ‘द कपिल शर्मा शो’ के पुराने कलाकारों में से एक हैं. फिलहाल सुमोना ने शो से ब्रेक लिया है, लेकिन उनकी फीस भी लाखों में है. रिपोर्ट के अनुसार, सुमोना एक एपिसोड के लिए करीब सात लाख रुपए की फीस वसूलती हैं. यह भी पढ़ें: जब बहू गिन्नी के लिए कपिल शर्मा की मां ने कही थी ये बात, सुनकर हर कोई रह गया हैरान (When Kapil Sharma’s Mother had Said This for Daughter-in-Law Ginni, Everyone Was Shocked)

कीकू शारदा

फोटौ सौजन्य: फाइल

कभी पलक, कभी लच्छा और अब वकील के किरदार में नज़र आने वाले कीकू शारदा भी अपनी अजीबो-गरीब हरकतों से दर्शकों को हंसाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. ऐसे में अगर उनकी फीस की बात की जाए तो खबरों के मुताबिक, अपने किरदार के लिए कीकू प्रति एपिसोड करीब 5 से 7 लाख रुपए की फीस लेते हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli