Categories: FILMEntertainment

करीना से लेकर अनुष्का तक, बॉलीवुड की इन हीरोइनों ने बेबी बंप फ्लॉन्ट कर इंटरनेट पर मचाया तहलका, देखें फोटोज़ (From Kareena Kapoor to Anushka Sharma, These Bollywood Actresses Showed Off Their Baby Bumps, See Photos)

हिंदी सिनेमा में एक ऐसा भी दौर था जब अभिनेत्रियां अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान पर्दे से गायब हो जाती थीं या फिर सुर्खियों में आने से बचती थीं, ताकि उनकी प्रेग्नेंसी के बारे में लोगों को पता न चल सके. हालांकि बदलते ज़माने के साथ-साथ अब बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस प्रेग्नेंसी के दौरान छुपने से बचती हैं और खुलकर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नज़र आती हैं. बॉलीवुड की ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जो प्रेग्नेंसी पीरियड को न सिर्फ एन्जॉय करती दिखीं, बल्कि उन्होंने अपना बेबी बंप भी फ्लॉन किया. चलिए देखते हैं करीना कपूर खान से लेकर अनुष्का शर्मा तक, बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों की फोटोज़, जिन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट करके इंटरनेट पर तहलका मचा दिया.

करीना कपूर खान

Photo courtesy: Instagram

तैमूर अली खान के जन्म के बाद करीना कपूर खान दूसरी बार मां बनने जा रही हैं और वो इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को काफी एन्जॉय कर रही हैं. करीना अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं और वो अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंट करीना कपूर ने बेस्ट फ्रेंड मलाइका और अमृता अरोड़ा के साथ की पार्टी, बहन करिश्मा कपूर को मिस किया, कहा ये… (Kareena Kapoor Khan Reunites With Her Girl Gang Malaika And Amrita Arora, Misses Sister Karisma Kapoor)

अनुष्का शर्मा

Photo courtesy: Instagram

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है. अनुष्का पहली बार मां बनने वाली हैं और इसे लेकर वो काफी एक्साइटेड हैं. अनुष्का न सिर्फ अपनी प्रेग्नेंसी को एन्जॉय कर रही हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी अक्सर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हैं. हाल ही में उन्होंने मैटर्निटी स्विमसूट में अपना बेबी बंप फोटोशूट कराया था.

सोहा अली खान

Photo courtesy: Instagram

साल 2017 में सोहा अली खान ने बेटी इनाया को जन्म दिया था, लेकिन प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने अपनी भाभी करीना कपूर को फॉलो किया. जी हां, अपनी भाभी करीना की तरह ही सोहा ने भी कई मौकों पर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था. प्रेग्नेंसी के दिनों में वो अक्सर बेबी बंप के साथ अपनी फोटोज़ शेयर करती थीं.

कल्कि कोचलिन

Photo courtesy: Instagram

फरवरी 2020 में कल्कि कोचलिन ने अपनी बेटी को जन्म दिया था. हालांकि अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान कल्कि ने जमकर बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था. कल्कि ने पानी में अपने बेबी बंप के साथ फोटो शूट करवाया था, जिसे लेकर उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थी.

लीजा हेडन

Photo courtesy: Instagram

दो बेटों की मां लीजा हेडन को मोस्क कूल मॉम कहा जाता है. अपने बेटों को जन्म देने से पहले लीजा कई बार बेबी बंप फ्लॉन्ट करने को लेकर सुर्खियों में रहीं. उन्होंने कई बार बेबी बंप के साथ फोटोज़ भी शेयर की, जिसके चलते वो चर्चा में बनी रहीं.

ऐमी जैक्सन

Photo courtesy: Instagram

एक्ट्रेस ऐमी जैक्सन भी मां बन चुकी हैं और उन्होंने पिछले साल ही बेटे को जन्म दिया था. ऐमी ने अपने गर्भावस्था को खूब एन्जॉय किया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप के साथ कई फोटोज़ शेयर की थीं. यहां तक कि कई बार ऐमी ने बिकिनी में बेबी बंप को फ्लॉन्ट किया था.

अमृता राव

Photo courtesy: Instagram

एक्ट्रेस अमृता राव के घर कुछ समय पहले ही एक प्यारे से बच्चे का जन्म हुआ है. हालांकि मां बनने से पहले अमृता ने भी अपना बेबी बंप फोटोशूट कराया था, जिसकी एक तस्वीर अमृता ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसमें उनके साथ उनके पति भी नज़र आ रहे थे. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के 10 बेवफा पति, शादी के बाद भी था इनका अफेयर, फिर भी बीवी ने साथ नहीं छोड़ा, नहीं टूटने दिया अपना घर (10 Married Bollywood Actors Who Cheated On Their Wives With Other Women, But Luckily Got A Second Chance)

सलिना जेटली

Photo courtesy: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस सलिना जेटली ने साल 2017 में उस वक्त लोगों को चौंका दिया था, जब उन्होंने अपने जुड़वा बच्चों को जन्म देने से पहले प्रेग्नेंसी के दौरान बिकिनी में बेबी बंप के साथ फोटोशूट कराया था. स्विमसूट में समंदर किनारे बेबी बंप फ्लॉन्ट करती सलिना की तस्वीरों ने काफी सुर्खियां बटोरी थी.

समीरा रेड्डी

Photo courtesy: Instagram

एक्ट्रेस समीरा ने रेड्डी ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान अंडरवाटर बेबी बंप फोटोशूट से हर किसी को हैरान कर दिया था. पानी के भीतर बेबी बंप फ्लॉन्ट करतीं समीरा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli