लघुकथा- छत और छाता… (Short Story- Chhat Aur Chhata…)

“छोड़ यार, क्या फ़र्क है तेरे मेरे बीच. प्यार तो प्यार है. मैं और संजय एक-दूसरे से प्यार करते हैं. अच्छी म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग है हमारे बीच. संजय हर प्रॉब्लम में छाता बनकर मुझे ढंक लेता है न, बस.” ईशा लापरवाही से बोली.

“अरे ईशा तू. कैसी है? कितने सालों के बाद मिल रही है.”
जैसे ही ईशा पर नज़र पड़ी रीना उत्साह से उसकी ओर हाथ हिलाकर बोली.
“मैं ठीक हूं रीना, तू कैसी है.” ईशा भी उसे देखते ही बहुत ख़ुश हो गई. वो अभी-अभी रेस्टोरेंट में जूस पीने के लिए अंदर आई ही थी कि रीना को देखकर उसकी तरफ़ बढ़ गई.
दोनों कॉलेज की सखियां थीं. ऑर्डर देकर एक ही टेबल पर बैठकर बातें करने लगी. रीना के साथ उसका दो साल का बेटा भी था.
“बस इसके लिए कुछ कपड़े और सामान लेना था, तो मार्केट आई थी. और तू बता, शादी की?.. जीजाजी क्या करते हैं? कहां है आजकल?” उत्साह में रीना ने ढेरों सवाल कर डाले.
“तूने तो सवालों की झड़ी लगा दी यार. मैं भी शॉपिंग करने ही आई थी. यहीं हूं जिस कंपनी में जॉब करती थी वहीं हूं.” ईशा ने बताया.
बैरा जूस के ग्लास रख गया.
“और तेरे पति, वो क्या करते हैं?” रीना ने फिर पूछा.
“मैंने शादी नहीं कि यार. तू तो जानती है मैं बंधन पसंद नहीं करती. और फिर ज़रूरत भी क्या है. मेरा बॉस संजय मेरी हर ज़रूरत का ध्यान रखता है. न पैसे की कमी, न किसी दूसरी बात की.” ईशा ने बेझिझक बताया.
“तू बोल्ड है शुरू से वो तो ठीक है, लेकिन तुझे नहीं लगता कि ऐसा अनैतिक संबंध…” रीना का मन खिन्न हो गया था.

यह भी पढ़ें: महिलाओं से जुड़े चौंकानेवाले 7 अविश्वसनीय फैक्ट्स (7 Incredible Facts Related To Women)

“छोड़ यार, क्या फ़र्क है तेरे मेरे बीच. प्यार तो प्यार है. मैं और संजय एक-दूसरे से प्यार करते हैं. अच्छी म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग है हमारे बीच. संजय हर प्रॉब्लम में छाता बनकर मुझे ढंक लेता है न, बस.” ईशा लापरवाही से बोली.
“फ़र्क पड़ता है ईशा, बहुत फ़र्क पड़ता है. मेरे सिर पर छत है और तेरे सिर पर छाता. घर-परिवार छत के नीचे बनता है छाते के नीचे नहीं. तेज़ हवा में छाता उड़ जाता है, लेकिन छत नहीं.” रीना ने अपने बेटे को सीने से लगाया और उठकर रेस्टोरेंट के बाहर आ गई.
ईशा हतप्रभ-सी सन्नाटे में बैठी रह गई.

डॉ. विनीता राहुरिकर

अधिक कहानी/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां पर क्लिक करें – SHORT STORIES

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

पाय हलवणे हा अपशकुन नाही, हे या आजाराचे लक्षण आहे (Leg Shaking: More Than Just A Habit?)

काही लोकांना पाय हलवण्याची सवय असते हे तुम्ही अनेकदा लक्षात घेतले असेल. कोणाशी तरी बोलत…

April 26, 2024

‘डर्टी पिक्चर’नंतर विद्या बालनला लागले होते धूम्रपानाचे व्यसन; अभिनेत्रीने स्वतः केला खुलासा (Vidya Balan Got Addicted To Smoking After The Dirty Picture)

विद्या बालन ही बॉलिवूडमधील सर्वात प्रतिभावान अभिनेत्रींपैकी एक आहे. विद्याने आपल्या दमदार अभिनयाने नेहमीच प्रेक्षकांचे…

April 26, 2024

पसंती (Short Story: Pasanti)

सुधीर सेवेकरत्याने अभ्यासपूर्वक जाणीवपूर्वक पोलंड देशाची, त्याच्या निवासासाठी, कामासाठी निवड केलीय. त्याला आता काही वर्षे…

April 26, 2024
© Merisaheli