बॉलीवुड के कई सितारे जहां पब्लिक प्लेस पर फैन्स से दिल खोलकर मिलते हैं और उनके साथ कैमरे के लिए पोज़ देते हैं तो वहीं कई सितारे इतने गुस्सैल मिजाज के भी हैं जो पब्लिक प्लेस पर अपना आपा तक खो देते हैं. गुस्से में आकर ये सेलेब्स कुछ ऐसी हरकत या ऐसा बयान दे देते हैं, जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी होना पड़ता है. जी हां, करीना कपूर से लेकर सलमान खान तक, इंडस्ट्री के कई टॉप सितारों में कोई अपने नखरे के लिए जाना जाता है तो कोई अपने गुस्से के लिए मशहूर है. आइए जानते हैं इस लिस्ट में और कौन-कौन से नाम शामिल हैं.
ऐश्वर्या राय बच्चन
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की बहू और बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय वैसे तो इंवेट्स के दौरान मुस्कुराते हुए कैमरे के लिए पोज़ करती हैं, लेकिन कई बार उन्हें अपना आपा खोते हुए भी देखा गया है. ऐश्वर्या को तुनक मिजाज का माना जाता है और इसी के चलते वे कई बार ट्रोल भी हो चुकी हैं.
सलमान खान
बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर सलमान खान को यारों का यार कहा जाता है. बेशक सल्लू मियां को दिलवाला माना जाता है, लेकिन वो अपने गुस्से के लिए भी काफी मशहूर हैं. सलमान खान कई बार पब्लिकली अपना आपा खो चुके हैं और उनका गुस्सा हर कोई देख चुका है. कहा तो यह भी जाता है कि सल्लू मियां अगर किसी से खफा हो जाएं तो फिर उसे सबक सिखाने से पीछे नहीं हटते हैं.
करीना कपूर
सैफ अली खान की बेगम साहिबा करीना कपूर खान का नाम इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार है. करीना अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने नखरों के लिए भी जानी जाती हैं. जी हां, बेबो अपने नखरों को लेकर काफी फेमस हैं और वो अक्सर अपने को-स्टार्स को एटीट्यूड दिखाने को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं.
कंगना रनौत
अपने बेबाक बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत को भला कौन नहीं जानता है. कंगना अपने बेबाक बयानबाजी के लिए काफी फेमस हैं और अपनी राय किसी के भी सामने रखने से घबराती नहीं हैं. अपने इसी अंदाज़ के चलते वो अक्सर किसी न किसी विवाद में फंसी रहती हैं.
रणबीर कपूर
बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर का नाम भी तुनक मिजाज वाले सितारों में शामिल है. कई बार उनका यह अंदाज़ पब्लिकली कैमरे पर भी देखा जा चुका है. कुछ समय पहले एक्टर उस वक्त सुर्खियों में आए थे, जब उनका एक फैन सेल्फी लेने के लिए उनके पास पहुंचा था और एक्टर ने उसका फोन छीनकर फेंक दिया.
सोनम कपूर
अनिल कपूर की लाड़ली सोनम कपूर वैसे तो इंडस्ट्री की स्टाइल डीवा के तौर पर जानी जाती हैं, लेकिन कहा जाता है कि वो काफी तुनक मिजाज की एक्ट्रेस हैं. सोनम अक्सर अपने साथी कलाकारों के लिए बेबाकी से अपनी राय रखती हैं और अपनी बयानबाजी के चलते अक्सर ट्रोल भी हो जाती हैं.
जया बच्चन
हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा और अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन के गुस्से से भला कौन वाकिफ नहीं है. जया बच्चन बहुत जल्दी अपना आपा खो बैठती हैं और कई बार उन्हें पैपराज़ी पर चिल्लाते हुए भी देखा जा चुका है. जया बच्चन अपने गुस्से के लिए काफी मशहूर हैं.
(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…