Link Copied
‘जब वी मेट’ के लिए पहली पसंद थीं भूमिका चावला, फिल्म छिन जाने पर एक्ट्रेस को लगा था बहुत बुरा (Bhumika Chawla was First Choice for ‘Jab We Met’, Actress Felt Very Bad When She was Replaced)
शाहिद कपूर और करीना कपूर की फिल्म 'जब वी मेट' आज भी लोगों की सबसे पसंदीदा फिल्मों से एक है. फिल्म में शाहिद और करीना की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई थी और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. हालांकि इस फिल्म के लिए करीना कपूर मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं, उनकी जगह पहले भूमिका चावला को कास्ट किया गया था, लेकिन बाद में अचानक उन्हें फिल्म से हटाकर उनकी जगह करीना कपूर को साइन कर लिया गया. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उनके हाथ से यह फिल्म निकल गई तो उन्हें बहुत बुरा लगा था.
भूमिका चावला ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म 'जब वी मेट' का नाम पहले 'ट्रेन' रखा गया था और इसके लिए उन्हें साइन किया जा चुका था, जिसमें वो बॉबी देओल के साथ रोमांस करती दिखने वाली थीं. आपको बता दें कि भूमिका चावला ने फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के ज़रिए हाल ही में कमबैक किया है. 'तेरे नाम' फेम एक्ट्रेस ने बताया कि साल 2007 में रिलीज़ हुई फिल्म 'जब वी मेट' kमें जब उन्हें रिप्लेस किया गया था तो उन्हें काफी बुरा लगा था. यह भी पढ़ें: आदिपुरुष के प्रमोशन में नहीं दिखेंगे सैफ अली खान, कर सकते हैं फिल्म के प्रमोशन को स्किप? जाने क्या है वजह! (Saif Ali Khan Giving Adipurush Promotions A MISS? Here’s Why)
एक चैट शो में भूमिका ने अपने करियर से जुड़ी यादगार बातों को शेयर करते हुए बताया कि कैसे वो इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म का हिस्सा बनने से रह गईं. भूमिका की मानें तो वो इस फिल्म को पहले ही साइन कर चुकी थीं, जिसमें उन्हें बॉबी देओल के अपोज़िट कास्ट करने की बात कही गई थी. इस फिल्म का टाइटल पहले 'ट्रेन' रखा गया था, जिसमें वो बॉबी देओल के साथ रोमांस करने वाली थीं.
भूमिका की मानें तो जब प्रोडक्शन हाउस बदला तो उनके अपोज़िट बॉबी देओल की जगह शाहिद कपूर को लिया गया. हालांकि फिर बाद में भूमिका को हटाकर उनकी जगह आयशा टाकिया को रिप्लेस किया गया, लेकिन फिर भी बात नहीं बनी. इसके बाद मेकर्स ने फिल्म के लिए करीना कपूर को साइन किया और इस तरह से फिल्म में करीना और शाहिद की जोड़ी बनी.
एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म में काम करने के लिए करीब एक साल तक इंतज़ार किया था और उस दौरान उन्होंने कोई दूसरी फिल्म साइन नहीं की, लेकिन चीज़ें बदलती गईं और उनके हाथ से यह फिल्म निकलकर करीना कपूर को मिल गई. एक्ट्रेस की मानें तो उन्हें बुरा लगा, लेकिन फिर वो जल्द ही इन चीज़ों से उबर गईं. इसके बाद उन्होंने 'लगे रहो मुन्नाभाई' साइन की, पर बात नहीं बनी. यह भी पढ़ें: शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत के एक्स बॉयफ्रेंड ने रचाई शादी, आदित्य लाल ने अपने पास्ट को लेकर कही ये बात (Mira Rajput’s Ex-Boyfriend Got Married, Aditya Lal Said This About His Past)
इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने आगे बताया कि सलमान खान के साथ फिल्म 'तेरे नाम' की कामयाबी के बाद उन्हें फिल्मों के कई ऑफर भी मिले, लेकिन वो हमेशा से ही प्रोजेक्ट्स को लेकर सिलेक्टिव रही हैं. उन्होंने कहा कि आज के दौर में भी कमर्शियल मास फिल्मों के लिए एक्ट्रेसेस की सेल्फ लाइफ तय होती है. एक्ट्रेस की मानें तो हीरो आज भी हीरो का किरदार निभाते हैं, लेकिन फीमेल एक्ट्रेसेस उनसे पीछे रह जाती हैं, इसलिए इंडस्ट्री में बदलाव लाने की ज़रूरत है.