चकाचौंध से भरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्सर ऐसी बातें सुनने को मिलती हैं कि फिल्मों में नेम और फेम कमाने के बाद सेलेब्स के नखरे बढ़ जाते हैं. हिट फिल्मों की झड़ी लगाने वाले ग्लैमर इंडस्ट्री के कई टॉप सितारे ऐसे हैं, जो फिल्में साइन करने से पहले मेकर्स के सामने अजीबो-गरीब डिमांड्स रखते हैं और अपनी शर्तें मनवाने के बाद ही वो फिल्में साइन करते हैं. जी हां, आइए एक नज़र डालते हैं सलमान खान से लेकर करीना कपूर खान तक, अपनी शर्तें मनवाने के बाद फिल्में साइन करने वाले बॉलीवुड के टॉप सितारों पर…
सलमान खान
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान किसी भी फिल्म को साइन करने से पहले जो कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाते हैं, उसमें यह ज़रूर लिखवाते हैं कि वो फिल्म में कोई किसिंग सीन नहीं देंगे. आपको बता दें कि सलमान खान ने अब तक किसी भी फिल्म में लिपलॉक सीन नहीं दिया है और वो नो किसिंग पॉलिसी की शर्त मनवाने के बाद ही फिल्में साइन करते हैं. यह भी पढ़ें: इस डर की वजह से डायरेक्टर ने माधुरी दीक्षित से साइन करवाया था ‘नो प्रेग्नेंसी क्लॉज’, जानकर रह जाएंगे दंग (Because of This Fear, Director had Made Madhuri Dixit Sign No Pregnancy Clause, You will be Shocked to Know)
करीना कपूर खान
अपनी शर्तों पर फिल्मों में काम करने वाले सेलेब्स में करीना कपूर खान का नाम भी शामिल है. करीना मेकर्स के सामने बहुत ही अजीब डिमांड रखती हैं. खबरों की मानें तो फिल्में साइन करने से पहले बेबो मेकर्स के सामने शर्त रखती हैं कि उनकी फिल्म में ए ग्रेड एक्टर ही होना चाहिए, अगर बी ग्रेड एक्टर हुआ तो वो उसके साथ काम नहीं करेंगी.
शाहरुख खान
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ को लेकर खासा सुर्खियों में बने हुए हैं, लेकिन किंग खान भी अपनी शर्तों पर फिल्मों में काम करने के लिए जाने जाते हैं. दरअसल, एक्टर किसी भी फिल्म को साइन करने से पहले मेकर्स के सामने शर्त रखते हैं कि वो फिल्म में घुड़सवारी नहीं करेंगे.
प्रियंका चोपड़ा
देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में खूब नाम कमा रही हैं, लेकिन वो भी फिल्में साइन करने से पहले मेकर्स से अजीबो-गरीब डिमांड करने के लिए फेमस हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो किसी भी फिल्म को साइन करने से पहले प्रियंका मेकर्स के सामने शर्त रखती हैं कि वो फिल्म में न्यूडिटी सीन्स नहीं करेंगी, इसलिए उनसे इस तरह का कोई भी सीन न कराया जाए.
अक्षय कुमार
खिलाड़ी अक्षय कुमार किसी भी फिल्म को साइन करने से पहले मेकर्स के सामने शर्त रखते हैं कि वो संडे के दिन काम बिल्कुल भी नहीं करेंगे, क्योंकि वो दिन उनकी फैमिली का होता है और वो अपने परिवार के साथ समय बिताते हैं. इसके अलावा वो कोशिश करते हैं कि शाम होने से पहले ही सेट पर उनका काम पूरा हो जाए, क्योंकि वो देर रात तक नहीं जागते हैं. यह भी पढ़ें: अजय देवगन के साथ 10 साल पहले हुआ था ऐसा हादसा, जिसे याद कर आज भी सहम जाते हैं एक्टर (Such an Incident Happened 10 Years ago with Ajay Devgn, Remembering That Actor Still Gets Scared)
कंगना रनौत
बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं. इसके साथ ही फिल्में साइन करने को लेकर भी उनका कोई जवाब नहीं है. दरअसल, कंगना किसी भी फिल्म के लिए कभी खुद प्रोड्यूसर से बात नहीं करती हैं, बल्कि प्रियंका को फिल्मों में लेने के लिए मेकर्स को उनके पर्सनल असिस्टेंट से बात करनी पड़ती है, उसके बाद ही कंगना से बात हो पाती है.
(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)
Diwali is marked by effervescence and luminescence. From flickering diyas to intricately crafted lanterns, the…
भूल भुलैया जब अक्षय कुमार को लेकर बनी थी, तब इस फिल्म का अंदाज़ वाकई…
एक बात मेरे दिलो-दिमाग़ में ज़रूर घूमती रहती कि मैं तो इस काल्पनिक मनःस्थिति से…
बॉलीवुड के टैलेंटड एक्टर्स में शुमार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने सोशल मीडिया पर रोमांटिक दिवाली पोस्ट…
निक जोनाससोबतच्या लग्नानंतर प्रियांका चोप्रा परदेशात स्थायिक झाली , पण आजही ती भारतीय संस्कृती आणि…