Others

सोमवार से रविवार तक, जानें किस दिन जन्म लेने वाले व्यक्ति का स्वभाव कैसा होता है? (From Monday to Sunday, know what is the nature of the per son born on which day?)

हमारे जीवन पर न केवल ग्रह-नक्षत्रों का, बल्कि तिथि, वार, योग आदि का असर भी होता है. ज्योतिष शास्त्र में सटीक भविष्यवाणी के लिए सभी ज्योतिषीय सन्दर्भों को एक साथ सम्मिलित करने की परंपरा है. इसी के तहत सप्ताह के सात वार में जन्म लेने वाले जातकों का उनके जन्म दिवस के आधार पर उनका भविष्य तो बताया ही जा सकता है, साथ ही इससे उनके स्वभाव के बारे में भी पता चलता है.

रविवार

  • रविवार के दिन जन्म लेने वाला व्यक्ति सूर्य के प्रभाव के कारण तेजस्वी, चतुर, गुणवान, उत्साही, दानी होता है.
  • लेकिन ये थोड़े अहंकारी होते हैं.
  • ये पित्त प्रकृति के होते हैं.
  • रविवार को जन्म लेने वालों को गुस्सा बहुत आता है.
  • रविवार का दिन सूर्य का होता है. इस दिन जन्में लोगों पर सूर्यदेव का आशीर्वाद होता है. ऐसे लोग खूब यश प्राप्त करते हैं.
  • इनका करियर भी काफी अच्छा रहता है.
  • ये बातचीत काफी सोच-समझकर कर करते हैं. इन्हें इस बात की बहूत अच्छी समझ होती है कि कहां कैसे पेश आना है.

सोमवार

  • सोमवार के दिन जन्म लेने वाले व्यक्ति चंद्र के प्रभाव के कारण सामान्यतः बुद्धिमान और शांत स्वभाव के होते हैं.
  • ये लोग अपनी मीठी बातों से अन्य लोगों को आसानी से अपना बना लेते हैं और अपनी बातें भी मनवा लेते हैं.
  • इस दिन जन्में लोगों का मन चंचल भी होता है. ये लोग एक चीज़ पर बहुत लंबे समय तक नहीं टिक सकते.
  • ऐसे लोग ख़ुशमिजाज़ होते हैं और जहां जाते हैं, ख़ुशियां ही बांटते हैं. इसलिए इन्हें काफ़ी पसंद किया जाता है.
  • सोमवार के दिन जन्म लेने वाले व्यक्ति को कफ से जुड़ी समस्याएं होने की आशंका रहती है.

मंगलवार

  • मंगलवार के दिन जन्म लेने वाला व्यक्ति मंगल के प्रभाव के कारण जटिल स्वभाव के होते हैं.
  • ये अक्सर दूसरों के काम में ग़लतियां निकालते हैं.
  • ये युद्ध प्रेमी, पराक्रमी, अपनी बातों पर कायम रहने वाले और अपने परिवार का नाम रोशन करने वाले होते हैं.
  • अक्सर लोगों के मन में यह भ्रांति रहती है कि मंगलवार के दिन जन्म लेने वाला व्यक्ति मांगलिक होता है, लेकिन मंगल दोष का मंगलवार के दिन जन्म लेने से कोई संबंध नहीं है. जन्मपत्री में मंगल ग्रह की स्थिति पर मंगल दोष निर्धारित होता है.
  • मंगलवार को जन्म लेने वाले लोग शौर्य, साहस, अद्भुत निर्णायक क्षमता और असीमित ऊर्जावान होते हैं.
  • ये लोग अनियंत्रित होने पर ज़िद्दी हो जाते हैं.
  • मंगलवार को जन्मे लोग स्पोर्ट्स, डिफेंस में अपना करियर बनाते हैं या फिर बिज़नेस करते हैं.

यह भी पढ़ें: पति की राशि से जानिए उनका स्वभाव, इन राशिवाले होते हैं बेस्ट पति (Zodiac Signs That Make Best Husbands, Men With These Signs Proves Loving Partner)

बुधवार

  • बुधवार के दिन जन्म लेने वाले व्यक्ति बुध के प्रभाव के कारण मीठा बोलने वाले होते हैं.
  • ये पढ़ाई में रुचि रखने वाले, ज्ञानी, लेखक होते हैं.
  • गणित और लॉजिकल रिजनिंग आदि में इनकी खास रुचि हो सकती है.
  • इनके पास अधिकतर धन की कमी नहीं होती और ये संपत्तिवान होते हैं.
  • ये लोगों पर आसानी से विश्‍वास नहीं करते हैं, लेकिन एक बार कोई व्यक्ति इनका विश्‍वासपात्र बन जाए, तो उनका विश्‍वास जीवन भर बना रहता है.
  • बुधवार को जन्मे लोगों पर गणपति बप्पा का आशीर्वाद होता है.
  • ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक बुधवार को पैदा होने वाले लोग काफ़ी एनर्जेटिक भी होते हैं.

गुरुवार

  • गुरुवार के दिन जन्में व्यक्ति गुरु के प्रभाव के कारण बुद्धिमान, विद्या में निपुण, धनवान, ज्ञानीे और विवेकशील होते हैं.
  • ये लोग दूसरों को उपदेश देने में हमेशा आगे रहते हैं और उत्तम सलाहकार होते हैं.
  • इन्हें लोगों से मान-सम्मान प्राप्त करने और प्रसिद्धि पाने की तीव्र लालसा होती है.
  • जन्म कुंडली में गुरु की स्थिति के कारण गुरुवार को जन्में व्यक्ति के फलादेश में भिन्नता आ सकती है, अतः अंतिम निष्कर्ष जन्मपत्री में स्थित ग्रह-नक्षत्रों के आधार पर ही किया जाता है.
  • गुरुवार को जन्म लेनेवाले लोग फाइनेंस के साथ ही ट्रांसलेटर, जर्नलिज़्म, लेखन, टेलीफोन आदि से जुड़े कार्यों में अपना करियर बना सकते हैं.

शुक्रवार

  • जिन लोगों का शुक्रवार को जन्मदिन होता है, उन पर लक्ष्मी और शुक्र दोनों का प्रभाव होता है.
  • शुक्रवार के स्वामी ग्रह शुक्र हैं और इसकी देवी लक्ष्मी हैं. यही कारण है कि इस दिन जन्म लेने वाले व्यक्ति भौतिक सुख-सुविधाओं के आदी एवं शौकीन मिजाज़ होते हैं.
  • इन लोगों को तारीफ़ सुनना बहुत पसंद आता है.
  • ये प्यार के बदले प्यार की उम्मीद करते हैं.
  • इन्हें कलात्मक चीज़ों से ख़ास लगाव होता है.
  • संगीत, लेखन, ड्रॉइंग, फैशन इंडस्ट्री में ये सफल होते हैं.

यह भी पढ़ें: राशि के अनुसार कैसे करें होम डेकोर? (How to design your home according to your zodiac sign)

शनिवार

  • शनिवार को जन्में लोग मेहनती होते हैं और अपने लक्ष्यों को पाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं.
  • ये लोग अनुशासित, विश्‍वसनीय होते हैं.
  • शांत और संयमित स्वभाव के होते हैं.
  • मदद के लिए तैयार रहते हैं. दान-पुण्य करने में कोई कसर नहीं छोड़ते.
  • शनिवार को जन्में लोग दृढ़ निश्‍चयी होते हैं और जीवन के प्रति दृढ़ दृष्टिकोण अपनाते हैं.
  • ये लोग बुद्धिमान, प्रोफेशनल, प्रैक्टिकल भी होते हैं.
  • इन लोगों को ग़ुस्सा बहुत जल्दी आता है और ये आक्रामक हो सकते हैं.
  • ये अंतर्मुखी और शर्मीले होते हैं.
  • ज्योतिष के अनुसार शनिवार के दिन जन्मे लोगों का जीवन उतार-चढ़ाव भरा रहता है.
  • इन लोगों को जीवन में कई तरह की शारीरिक, आर्थिक व मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन शनि देव की कृपा से अंत में इन्हें सफलता ज़रूर मिलती है.

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli