Categories: FILMEntertainment

सलमान खान से लेकर अल्लू अर्जुन तक, जानें इन मशहूर सितारों से क्या-क्या चुराना चाहती हैं पूजा हेगड़े (From Salman Khan to Allu Arjun, Know What Pooja Hegde Wants to Steal From These Famous Stars)

बॉलीवुड से लेकर साउथ की फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री पूजा हेगड़े को ‘पेन इंडिया एक्ट्रेस’ के तौर पर जाना जाता है. भले ही पूजा हेगड़े बॉलीवुड की चंद फिल्मों में ही नज़र आई हैं, लेकिन वो साउथ की फेमस एक्ट्रेस हैं और उनकी फैन फॉलोइंग देखते ही बनती है. बेशक पूजा काफी टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं, बावजूद इसके वो बॉलीवुड और साउथ के कुछ फेमस सितारों से कुछ न कुछ चुराना चाहती हैं. जी हां, एक्ट्रेस ने एक बार खुद बताया था कि वो किन-किन सितारों से उनकी क्या-क्या चीज़ चुराना चाहती हैं. इन मशहूर सितारों में बॉलीवुड के दबंग सलमान खान से लेकर साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन तक के नाम शामिल हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक बार पूजा हेगड़े ने बताया था कि वो साउथ स्टार महेश बाबू, अल्लू अर्जुन, प्रभास, विजय थलपति, ऋतिक रोशन और सलमान खान जैसे सितारों से उनकी कौन सी चीज़ चुराना चाहती हैं? पूजा की इस ख्वाहिश को जानकर यकीनन आप भी हैरान हो जाएंगे. यह भी पढ़ें: एक्टिंग के अलावा जान्हवी कपूर इस काम में भी है माहिर, जानिए एक्ट्रेस के इस सीक्रेट टैलेंट के बारे में (Apart from Acting, Janhvi Kapoor is Also an Expert in This Work, Know About This Secret Talent of Actress)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक इंटरव्यू में पूजा हेगड़े ने कहा था कि वो महेश बाबू से उनकी पत्नी नम्रता शिरोडकर को चुराना चाहती हैं. एक्ट्रेस की मानें तो नम्रता काफी अच्छी हैं और उनकी हर चीज़ काफी परफेक्ट होती है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

साउथ के सुपरस्टार और पुष्पा फेम अल्लू अर्जुन को लेकर पूजा ने कहा था कि वो उनसे काफी प्रभावित हैं. एक्ट्रेस ने ख्वाहिश जताई कि वो अल्लू अर्जुन से ‘पेन इंडिया चार्म’ चुराना चाहती हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वहीं बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की पूजा हेगड़े बड़ी फैन हैं. दरअसल, सलमान खान का स्वैग काफी फेमस है, इसलिए एक्ट्रेस सल्लू मियां से उनका स्वैग चुराना चाहती हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘मोहंजो दारो’ में नज़र आ चुकी पूजा उनसे भी उनकी एक खास चीज़ चुराना चाहती हैं. पूजा की मानें तो वो ऋतिक रोशन से उनके डांस मूव्स चुराना चाहती हैं, क्योंकि वो ऋतिक की तरह डांस करना चाहती हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एसएस राजामौल की फिल्म ‘आरआरआर’ में नज़र आ चुके एक्टर राम चरण को लेकर पूछा गया तो एक्ट्रेस ने बताया कि वो राम चरण से एसएस राजामौली को ही चुराना चाहती हैं, क्योंकि एक्टर उनकी कई फिल्मों में नज़र आते हैं. इसके साथ ही उनकी तारीफ करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि राम चरण एक बहुत ही शानदार एक्टर है और मैं उनके साथ काम कर चुकी हूं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हाल ही में प्रभास के साथ फिल्म ‘राधे श्याम’ में नज़र आ चुकीं पूजा हेगड़े ने अपने को-एक्टर को लेकर कहा कि वो बहुत अच्छे कुक हैं. एक्ट्रेस की मानें तो फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रभास ने उन्हें खूब फूड खिलाया और एक्ट्रेस उनसे कुकिंग का टैलेंट चुराना चाहती हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस की ख्वाहिश यहीं तक सीमित नहीं रही वो खिलाड़ी अक्षय कुमार से उनकी कॉमिक टाइमिंग का हुनर सीखना चाहती हैं तो वहीं कृति सेनन के टाइम मैनेजमेंट से पूजा काफी प्रभावित हैं, इसलिए कृति सेनन से पूजा हेगड़े टाइम मैनेजमेंट सीखना चाहती हैं. यह भी पढ़ें: जब कर्ज में डूब गए थे बॉलीवुड के ये मशहूर एक्टर्स, आर्थिक तौर करना पड़ा था बुरे हालात का सामना (When These Famous Actors of Bollywood were in Debt, They had to Face bad Situation Financially)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि इन मशहूर एक्टर्स से कुछ न कुछ चुराने की ख्वाहिश रखने वाली पूजा हेगड़े ने आखिर में थलापति विजय के फैन बेस की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें भी एक्टर की तरह फैन बेस चाहिए. आपको बता दें कि हाल ही में पूजा हेगड़े को न्यू यॉर्क में वेकेशन एन्जॉय करते देखा गया, जहां से एक्ट्रेस ने अपनी कई खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया के ज़रिए फैन्स का साथ शेयर की है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

क्या हो लड़कों की शादी की सही उम्र? (What Should Be The Right Age of marriage for boys?)

एक ज़माना था जब लड़का हो या लड़की, कम उम्र में यानी 18-20 साल में…

November 25, 2024

घटस्फोटाच्या चर्चेदरम्यान अभिषेक बच्चनने पहिल्यांदाच ट्रोलिंगला उत्तर (‘I Cannot Change The Person I Am…’ This Statement of Abhishek Bachchan is in Headlines Amid Divorce Rumors )

गेल्या काही दिवसांपासून अभिषेक बच्चन आणि ऐश्वर्या राय बच्चन घटस्फोटाच्या बातम्यांमुळे चर्चेत आहेत. घटस्फोटाच्या अफवांच्या…

November 25, 2024

कहानी- चांद खिल उठा‌… (Short Story- Chand Khil Utha…)

हर किसी की भागीदारी होती उस उत्सव में, उन लम्हों में… वे लम्हें आगे चलकर…

November 25, 2024
© Merisaheli