Categories: TVEntertainment

सिद्धार्थ निगम से लेकर जन्नत जुबैर तक, टीवी के ये यंग सितारे हैं आलिशान घर और कारों के मालिक (From Siddharth Nigam to Jannat Zubair, These Young TV Stars Have Their Own Luxurious Houses and Cars)

अगर बॉलीवुड के युवा सेलेब्स अपने दर्शकों के बीच फेमस हैं तो टीवी के युवा सितारों की पॉपुलैरिटी भी उनसे कुछ कम नहीं है. छोटे पर्दे पर युवा ब्रिगेड अपने दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों के दिलों को लगातार जीत रही है. टीवी के यंग सेलेब्स में कई ऐसे हैं जो घर-घर में अपने किरदारों के लिए जाने जाते हैं. इनमें से किसी ने छोटी सी उम्र में आलिशान घर खरीद लिया है तो कोई कम उम्र में ही अपनी पसंदीदा कार का मालिक बन गया है. चलिए जानते हैं सिद्धार्थ निगम से लेकर जन्नत जुबैर तक टीवी के उन यंग सितारों के बारे में जो आलिशान घर और लग्ज़री कारों के मालिक हैं…

जन्नत जुबैर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अपने 19वें बर्थडे पर टीवी की जानी मानी यंग एक्ट्रेस जन्नत जुबैर एक सफेद लग्ज़री कार की मालकिन बन गईं. इसके लिए एक्ट्रेस ने अपने माता-पिता को धन्यवाद दिया. छोटी सी उम्र में कार की मालकिन बनकर जन्नत बेहद खुश नज़र आईं. जन्नत को टीवी के कई सीरियल्स में देखा जा चुका है. यह भी पढ़ें: डांस दीवाने 3: हर्ष लिंबाचिया के लिए नोरा फतेही और भारती सिंह ने किया शानदार डांस, उनकी क्यूट हरकतों को देख दर्शक हुए मदहोश (Dance Deewane 3: Nora Fatehi and Bharti Singh Dance for Harsh Limbachiyaa, Viewers Gets Crazy With Their Cute Antics)

आशिका भाटिया

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ फेम आशिका भाटिया महज़ 21 साल की उम्र में एक कार की मालकिन बन गईं. अप्रैल महीने में उन्होंने अपनी इंस्टा फैमिली के साथ इस गुड न्यूज़ को शेयर किया था और अपनी कामयाब का क्रेडिट भी उन्हें दिया. एक्ट्रेस ने लिखा- ‘आखिरकार… मेरी नई बेबी… इतनी खुश… सालों तक मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद… आपको बहुत प्यार… ब्लेस्ड…’

मीरा देवस्थले

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी सीरियल ‘उड़ान’ में लीड रोल में नज़र आ चुकीं 25 साल की मीरा देवस्थले का मुंबई में अपना एक आलिशान घर है. इस साल की शुरुआत में एक्ट्रेस ने कुछ फोटोज़ शेयर की थी, जिनमें वो अपनी मां के साथ नए घर में प्रवेश करती नज़र आई थीं. इसके अलावा उन्होंने अपने घर की बालकनी से भी अपनी तस्वीर पोस्ट की थी. एक्ट्रेस ने फोटोज़ को शेयर करके बताया था कि सपने सच होते हैं. 6 साल पहले मैंने एक डायरी में कहीं लिखा था और आज मेरा यह सपना पूरा हो गया.

अशनूर कौर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘पटियाला बेब्स’ फेम अशनूर कौर ने भी कम उम्र में ही मायानगरी मुंबई में अपने सपनों के आशियाने का सपना सच कर दिखाया. जी हां, एक्ट्रेस अपने एक आलिशान घर की मालकिन हैं. हाल ही में 12वीं पास करने वाली एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने घर की एक झलकी शेयर की थी. यह भी पढ़ें: बेटे रेयांश पर प्यार लुटाती दिखीं श्वेता तिवारी, शेयर की प्यारी तस्वीरें! (Shweta Tiwari Shares Adorable Pictures With Son Reyansh)

सिद्धार्थ निगम

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी के लोकप्रिय शो ‘अशोका’ में नज़र आ चुके यंग एक्टर सिद्धार्थ निगम ने कुछ समय पहले ही सफेद रंग की लग्ज़री कार खरीदी है. उन्होंने अपने कार की झलक दिखाते हुए सोशल मीडिया पर एक नोट में लिखा था- ‘आखिरकार घर में जैक… मैं धन्य महसूस करता हूं, क्योंकि एक बार मैंने अपने परिवार के लिए एक नया I20 खरीदने का सपना देखा था, क्योंकि हमारा सपना एक चार पहिया वाहन खरीदना था. इसके बाद भगवान ने मुझे बीएमडब्ल्यू के साथ आशीर्वाद दिया और मुझे दुनिया के राजा की तरह महसूस हुआ. इसके बाद जगुआर… आज मैं इस कहावत से संबोधित हो सकता हूं कि अगर आप भगवान को हंसाना चाहते हैं तो उन्हें अपनी योजनाओं के बारे में बताएं.’

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कविता- निःशब्द (Poem- Nishabd)

न!कहीं मत जाओयूँ ही बैठे हमदेखते रहेंउस नभ खंड कोजहाँ अभी अभीइक सिंदूरी गोलासोने के…

September 29, 2024

कहानी- कुंठा (Short Story- Kuntha)

यहां उस बच्चे की डायरी के पन्ने समाप्त हो गए हैं या फिर आगे क्या…

September 29, 2024

सुष्मिता सेन से लेकर सैफ अली खान तक, हार्ट अटैक को मात देकर जिंदगी की जंग जीत चुके हैं ये मशहूर सितारे (From Sushmita Sen to Saif Ali Khan, These Famous Stars Have Won Battle of Life by Defeating Heart Attack)

ग्लैमर इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के दिलों…

September 29, 2024
© Merisaheli