- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
बेटे रेयांश पर प्यार लुटाती दिखी...
Home » बेटे रेयांश पर प्यार लुटाती...
बेटे रेयांश पर प्यार लुटाती दिखीं श्वेता तिवारी, शेयर की प्यारी तस्वीरें! (Shweta Tiwari Shares Adorable Pictures With Son Reyansh)

श्वेता तिवारी पिछले दिनों ख़तरों के खिलाड़ी से ज़्यादा अपनी पर्सनल लाइफ़ को लेकर चर्चा में रही. जैसे ही वो शूटिंग के लिए निकालीं उनके पति अभिनव कोहली ने हंगामा खड़ा कर दिया कि श्वेता उनके बीमार बेटे को अकेला छोड़ विदेश चली गई, उनके बेटे की जान ख़तरे में है, वहीं श्वेता ने इसका जवाब भी दिया था कि रेयांश अपनी बहन और नानी के साथ है.
श्वेता अपनी फिट बॉडी और ग्लैमरस लुक के लिए भी छाई हुई हैं. जबसे उन्होंने अपना दस किलो वज़न कम किया है उनकी फिटनेस देखते ही बनती है. ख़तरों के खिलाड़ी की केप टाउन में शूटिंग के दौरान वो अपने बच्चों को काफ़ी मिस कर रही थीं, हालाँकि वो वीडियो कॉल पर तो बात कर लेती थीं लेकिन पास में रहकर वक़्त बिताना और बच्चों को प्यार करने का सुख तो कुछ अलग ही होता है. श्वेता ने अपने बेटे रेयांश संग ऐसी ही प्यारी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
इन पिक्चर्स में रेयांश अपनी मां के गले में बाहें डाले नज़र आ रहा है और श्वेता उस पर प्यार लुटाती नज़र आ रही हैं.दोनों काफ़ी खुश लग रहे हैं एक साथ वक़्त बिताकर…
ये कोई पहला मौक़ा नहीं है, श्वेता अक्सर रेयांश के साथ वक़्त बिताते नज़र आती हैं और दोनों की बॉंडिंग साफ़ दिखती हैं कि मां और बच्चे दोस्त की तरह मस्ती भी करते हैं और प्यार भी!
बात श्वेता की फ़िटनेस की करें तो उनकी ये हॉट तस्वीरें ही काफ़ी हैं सब कुछ बायाँ करने के लिए…
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)