न्यूली मैरिड कपल गौहर खान और ज़ैद दरबार अपने मैचिंग आउटफिट्स के मशहूर हैं. ये क्यूट कपल अक्सर मैचिंग आउटफिट्स में नज़र आता है और इनके कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट्स इस कपल को बनाते हैं और भी रोमांटिक. हम आपको बता रहे हैं गौहर खान और ज़ैद दरबार के मैचिंग आउटफिट्स की खूबसूरत तस्वीरें, जो आपको भी जरूर पसंद आएंगी.
बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान अब बॉलीवुड के जानेमाने म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार के बेटे ज़ैद दरबार की बेग़म बन चुकी हैं. बता दें कि गौहर खान अपने शौहर ज़ैद दरबार से 8 साल बड़ी हैं. गौहर और जैद के अफेयर की खबर काफी समय से सुर्खियों में थी और आखिरकार ये क्यूट कपल शादी के बंधन में बंध गया है.
गौहर खान और ज़ैद दरबार की खासियत ये है कि ये क्यूट कपल अपने मैचिंग आउटफिट्स के मशहूर हैं, ये दोनों अक्सर मैचिंग आउटफिट्स में नज़र आते हैं और इनके कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट्स इस कपल को बनाते हैं और भी रोमांटिक.
हाल ही में गौहर खान और ज़ैद दरबार की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. शादी के हर फंक्शन में इस क्यूट कपल ने मैचिंग आउटफिट्स पहने थे, जिसके कारण इनकी शादी की पिक्चर्स इनके फैन्स को और भी ज्यादा पसंद आईं.
शादी के बाद जब गौहर खान ने ये फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, तो फैन्स ने इस फोटो पर जमकर कमेंट्स किए. इस फोटो में इनकी टीशर्ट पर हब्बी और वाइफी लिखा है और इन्हें पहनकर ये दोनों बहुत प्यारे लग रहे हैं.
देखिए गौहर खान और ज़ैद दरबार के मैचिंग आउटफिट्स की कुछ और क्यूट पिक्चर्स
जब भी बॉलीवुड के वर्सेटाइल और टैलेंटेड एक्टर्स की बात होती है तो उनमें मनोज…
बॉलीवुड की ज्यादातर अभिनेत्रियों को फीमेल फैन्स अपना फैशन आइकॉन भी मानती हैं, क्योंकि इन…
पैरेंट्स बनना हर कपल का सपना होता है, एक बच्चा उनके रिश्ते को और भी मज़बूत और खास बना देता है, लेकिन इन दिनों पुरुष औरमहिलाओं दोनों में ही इन्फ़र्टिलिटी की समस्या बढ़ रही है, लेकिन अगर आप अपनी लाइफ़स्टाइल और ख़ानपान में थोड़ा सा बदलावलाएं तो इस समस्या को कम किया जा सकता है. क्यों कम हो रही है फर्टिलिटी? लाइफ़स्टाइल एक बड़ी वजह है. स्ट्रेस, अनहेल्दी खाना-पीना, नींद पूरी न होना आदि कई वजह हैं जो हार्मोन्स पर असर डालतीहैं. आजकल शादियां भी लेट होती हैं. लड़का-लड़की पहले अपने करियर पर फ़ोकस करते हैं और शादी होने व फ़ैमिली प्लान करनेतक वो लगभग 30 की उम्र पार कर जाते हैं. ज़ाहिर है कि एक उम्र के बाद फर्टिलिटी पर असर होता ही है. अल्कोहल और स्मोकिंग भी फर्टिलिटी पर दुष्प्रभाव डालते हैं. अनहेल्दी डाइट से पोषण की कमी होती है जिसका सीधा असर महिलाओं और पुरुषों की प्रजनन क्षमता और उससे जुड़े अंगों परपड़ता है. ओवरीज़, अंडाशय व शुक्राणुओं की क्वॉलिटी पर भी अनहेल्दी चीज़ों का असर पड़ता है. मोटापा भी एक बहुत बड़ा कारण है. अगर आप ओवर वेट हैं तो सबसे पहले अपना वज़न कम करें. महिलाओं में पीसीओडी, गर्भाशय में फाइब्रॉयड, टीबी या अन्य समस्या के चलते भी मां बनने में दिक़्क़तें आती हैं. मोबाइल और लैपटॉप को अपनी पॉकेट या गोद में न रखें. उनकी रेज़ से फर्टिलिटी पर असर होता है. क्या हैं उपाय? सबसे पहले तो अपनी लाइफ़स्टाइल हेल्दी बनाएं. डाइट से लेकर नींद सही लें. पोषणयुक्त आहार लें. हरी सब्ज़ियां, नट्स स्प्राउट्स, सलाद आदि ज़रूर लें. दालचीनी महिलाओं में बांझपन को दूर करने में काफ़ी कारगर है. यह ओवरीज़ की कार्यक्षमता को बेहतर करती है.…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर मॉडल-एक्टर और रियलिटी शो की जज बनी मलाइका अरोरा ने सोशल…
आप भी दुल्हन (bride) बनने जा रही हैं और अपने लाइफ के सबसे खास दिन…
दीपिका कक्कड़ फ़िलहाल अपनी प्रेग्नेंसी को एंजॉय कर रही हैं. वो सोशल मीडिया पर काफ़ी…