Categories: TVEntertainment

गौहर खान के पिता का निधन; कुछ दिन पहले हुए थे अस्पताल में भर्ती (Gauhar Khan’s father passes away; condolences pour in)

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

टीवी एक्ट्रेस गौहर खान के पिता जफ़र खान की मृत्यु हो गयी है. इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने अपने सोशल अकॉउंट पर पोस्ट करके दी. गौहर खान के पिता काफी समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. गौहर खान ने कुछ दिनों पहले अस्पताल से इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पिता के अस्पताल में भर्ती होने की तस्वीरें शेयर की थीं. गौहर ने साथ में लिखा था कि उनके पिता की तबियत ठीक नहीं है,उनके लिए दुआ करें.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

गौहर खान के पिता जफ़र खान के इंतकाल की सबसे पहली खबर उनकी दोस्त प्रीती सिमोस ने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर पोस्ट की. इसके बाद गौहर खान ने अपने पिता की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा.’मेरे हीरो,आपके जैसा कोई नहीं है ! मेरे पिता स्वर्गदूत के रूप में हमेशा के लिए चले गए.अल्हम्दुलिल्लाह। मेरे पिता का यूँ गुजरना ये दर्शाता है कि वे कितने बेहतर इंसान थे और एक पवित्र आत्मा..आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे मेरे पप्पा। मैं आपको बहुत प्यार करती हूँ…मैं आपकी तरह हूँ लेकिन आपकी तरह बेहतरीन इंसान और उदार व्यक्तित्व कभी नहीं पा सकती.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

गौहर खान और ज़ैद दरबार की कुछ महीने पहले ही शादी हुई है. गौहर खान के शादी के मौके पर उनके पिता जफ़र खान काफी खुश थे. गौहर खान के फैंस तो अब तक गौहर खान और ज़ैद की शादी के सेलिब्रेशन को ही एन्जॉय कर रहे थे लेकिन ऐसे में गौहर के पिता की मृत्यु ने सबको हैरान कर दिया है.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

जब से गौहर खान के पिता की मृत्यु की खबर सामने आई है तब से टीवी इंडस्ट्री के कलाकार सोशल मीडिया के जरिए गौहर और उनके परिवार का दुख बाँट रहे हैं.

Neetu Singh

Recent Posts

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025
© Merisaheli