बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. जी हां किंग खान ने हाल ही में सोशल मीडिया…
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. जी हां किंग खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी एक सिक्स पैक वाली लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है. इस लेटेस्ट तस्वीर के साथ शाहरुख खान ने मज़ेदार कैप्शन लिखा. किंग खान के ये इस कैप्शन पर उनकी पत्नी गौरी खान, जर्मन फुटबॉलर मेसुत ओजिल से लेकर टाइगर श्रॉफ और ऋचा चड्ढा तक ने कमेंट किए हैं.
पोस्ट की गई सिक्स पैक वाली शर्टलेस तस्वीर को शेयर करते हुए शाहरुख खान ने कैप्शन लिखा- आज मैं अपनी शर्ट से कह रहा हूं- तुम होती तो कैसा होता, तुम इस बात पर हैरान होती, तुम इस बात पर कितनी हंसती…तुम होती तो ऐसा होता…’ मुझे भी पठान का इंतजार है।’
किंग खान की इस लेटेस्ट फोटो पर उनकी पत्नी गौरी खान ने भी रिएक्ट किया है. गौरी खान ने लिखा, ”ओह गॉड! अब ये शर्ट से भी बातें करने लगे हैं… !!!!” जर्मन फुटबॉल प्लेयर ने भी शाहरूख खान इस की शर्टलेस तस्वीर पर क्लैपिंग वाले इमोजी बनकर कमेंट किया है.
ऋचा चड्ढा ने लिखा,”जिन लोगों की शादियां होने को हैं… उन्हें एहितियात बरतना होगा…”राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर सहित अनेक सेलेब्स ने शाहरुख की इस पोस्ट पर कमेंट किया.
बॉलीवुड के शानदार बॉडी बिल्डिंग वाले एक्टर टाइगर श्रॉफ ने भी किंग खान की तस्वीर पर कमेंट किया है. टाइगर श्रॉफ ने लिखा है, ” में आज आराम करने की सोच रहा था, फिर मैंने ये देखा…” सिंगर अमान मालिक ने भी कमेंट किया है, ”ख़त्म (फिनिश)”. अभिनेता अमृता खानविलकर ने भी लिखा, “Deadddd sir.” कॉमेडियन संदीप शर्मा ने कमेंट किया, ”अरे ये कितने एब्स निकल लिए, 12 तो इस पिक में दिख रहे हैं…” अभिनेता सिद्धार्थ निगम ने भी शाहरुख़ खान की पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया, “Woooooo.” विशाल कोटियन ने कमेंट करते हुए पूछा,” कैसे SIR कैसे? आपने कैसे किया है…”’
बॉलीवुड सेलेब्स के साथ ही शाहरुख की यह तस्वीर पर फैंस भी जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं। इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, ”ऑल द बेस्ट सर, पठान के लिए…” एक यूजर ने कहा, ”अब पठान का इंतजार नहीं हो रहा, लव यू शाहरुख सर…”
मुंबई में हुए एक इवेंट में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी पत्नी कियारा आडवाणी के…
एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से एक और बुरी खबर सामने आ रही है. कई हिट टीवी शोज…
आज नवरात्रि के चौथे दिन अंबे मां के चौथे स्वरूप कूष्मांडा की पूजा-आराधना की जाएगी.…
“तुम्हें याद है हमारी पहली मुलाक़ात भी इसी तरह हुई थी. लाइब्रेरी में दोनों के…
बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने अपने प्रेगनेंसी पीरियड़ को खूब एंजॉय किया था और अब…
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर की लाडली बहन अंशुला कपूर (Arjun…