Categories: FILMTVEntertainment

फिल्म ‘पठान’ की रिलीज से पहले शाहरुख खान ने शेयर की अपनी लेटेस्ट शर्टलेस फोटो, वाइफ गौरी खान ने किया मज़ेदार कमेंट, बॉलीवुड सेलेब्स सहित जर्मन फुटबॉल प्लेयर ने भी किया कुछ ऐसे रिएक्ट (Gauri Khan Left A Hilarious Comment On Shah Rukh Khan’s Latest Shirtless Pic)

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. जी हां किंग खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी एक सिक्स पैक वाली लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है. इस लेटेस्ट तस्वीर के साथ शाहरुख खान ने मज़ेदार कैप्शन लिखा. किंग खान के ये इस कैप्शन पर उनकी पत्नी गौरी खान, जर्मन फुटबॉलर मेसुत ओजिल से लेकर टाइगर श्रॉफ और ऋचा चड्ढा तक ने कमेंट किए हैं.

पोस्ट की गई सिक्स पैक वाली शर्टलेस तस्वीर को शेयर करते हुए शाहरुख खान ने कैप्शन लिखा- आज मैं अपनी शर्ट से कह रहा हूं- तुम होती तो कैसा होता,  तुम इस बात पर हैरान होती,  तुम इस बात पर कितनी हंसती…तुम होती तो ऐसा होता…’ मुझे भी पठान का इंतजार है।’

किंग खान की इस लेटेस्ट फोटो पर उनकी पत्नी गौरी खान ने भी रिएक्ट किया है. गौरी खान ने लिखा, ”ओह गॉड! अब ये शर्ट से भी बातें करने लगे हैं… !!!!” जर्मन फुटबॉल प्लेयर ने भी शाहरूख खान इस की शर्टलेस तस्वीर पर क्लैपिंग वाले इमोजी बनकर कमेंट किया है.

 ऋचा चड्ढा ने लिखा,”जिन लोगों की शादियां होने को हैं… उन्हें  एहितियात  बरतना होगा…”राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर सहित अनेक सेलेब्स ने शाहरुख की इस पोस्ट पर कमेंट किया.

बॉलीवुड के शानदार बॉडी बिल्डिंग वाले एक्टर टाइगर श्रॉफ ने भी किंग खान की तस्वीर पर कमेंट किया है. टाइगर श्रॉफ ने लिखा है, ” में आज आराम करने की सोच रहा था, फिर मैंने ये देखा…” सिंगर अमान मालिक ने भी कमेंट किया है, ”ख़त्म (फिनिश)”. अभिनेता अमृता खानविलकर ने भी लिखा, “Deadddd sir.” कॉमेडियन संदीप शर्मा ने कमेंट किया, ”अरे ये कितने एब्स निकल लिए, 12 तो इस पिक में दिख रहे हैं…” अभिनेता सिद्धार्थ निगम ने भी शाहरुख़ खान की पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया, “Woooooo.” विशाल कोटियन ने कमेंट करते हुए पूछा,” कैसे SIR कैसे? आपने कैसे किया है…”’

बॉलीवुड सेलेब्स के साथ ही शाहरुख की यह तस्वीर पर फैंस भी जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं। इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, ”ऑल द बेस्ट सर, पठान के लिए…” एक यूजर ने कहा, ”अब पठान का इंतजार नहीं हो रहा, लव यू शाहरुख सर…”

और भी पढ़ें: #Khatron Ke Khiladi 12: तुषार कालिया बने शो के विनर, ईनाम में मिले 20 लाख रुपए और ट्रॉफी, फैसल शेख रहे फर्स्ट रनर-अप (Tushar Kalia wins show, Takes Home Trophy, ₹20 Lakh And Car, Faisal Shaikh Is First Runner-Up)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli