अश्लील फ़िल्में बनाने और उनको विदेशों में ऐप के ज़रिए पब्लिश करने के मामले में जबसे राज कुंद्रा गिरफ़्तार हुए हैं, रोज़ उनके बारे में नए-नए ख़ुलासे हो रहे हैं. पूनम पांडे से लेकर शर्लिन चोपड़ा तक ने राज पर कई चौंकानेवाले ख़ुलासे किए हैं, वहीं एकता कपूर की गंदी बात में काम करनेवाली गहना वशिष्ठ शुरू से ही राज का समर्थन कर रही हैं. गहना का कहना है कि राज की फ़िल्में पोर्नोग्राफ़ी में नहीं आतीं, वो इरॉटिक हो सकती हैं लेकिन पोर्न नहीं.
अब गहना ने एक और नया खुलासा किया है, उन्होंने बताया कि राज एक नया ऐप लॉन्च करने की तैयारी में थे और वो शमिता शेट्टी को भी फ़िल्म में कास्ट करने वाले थे. एक वेब पोर्टल से बातचीत में गहना ने कहा- राज की गिरफ़्तारी से कुछ रोज़ पहले ही मैं उनके ऑफिस गई थी और तभी मुझे जानकारी मिली कि राज एक न्यू ऐप बॉलीफेम लॉन्च करने की सोच रहे हैं. इस ऐप का कंटेंट एकदम क्लीन रहनेवाला था जिसमें कॉमेडी शो, म्यूज़िक वीडियोज़, रीऐलिटी शो, चैट शो और नॉर्मल फ़िल्में बनाने की प्लानिंग थी. हमने स्क्रिप्ट पर भी बात की और एक स्क्रिप्ट के लिए शमिता के नाम की बात हुई, उनको कास्ट करने के बारे में सोचा जा रहा था और उस फ़िल्म को मैं डायरेक्ट करनेवाली थी.
शमिता से मेरी मुलाक़ात नहीं हुई, उमेश कामत के ज़रिए उनको स्क्रिप्ट भेजी गई थी और उनकी हां भी हो गई थी.
ग़ौरतलब है कि गहना को खुद पोर्नोग्राफ़ी मामले में रेड में गिरफ़्तार किया गया था लेकिन वो तबियत बिगड़ने के कारण अस्पताल और फिर अब बेल पर बाहर हैं.
राज की गिरफ़्तारी पर कंगना के रिएक्शन पर भी गहना ने कहा कि जिन महेश भट्ट ने उनको इंडस्ट्री में मौक़ा दिया ये उन्हीं पर इल्ज़ाम लगाती है, इनको इतनी दिक़्क़त है तो बॉलीवुड छोड़ दें, जिस थाली में खाती हैं उसी में छेद करती हैं.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)
विटामिन ई से भरपूर नारियल तेल एक अच्छा मॉइश्चराइज़र है. रोज़ाना रात में सोने से…
बॉलीवूड आणि क्रिकेट जगतातून एक चांगली बातमी येत आहे. बॉलिवूडचे अण्णा म्हणजेच सुनील शेट्टी खऱ्या…
बॉलिवूडचे पॉवर कपल अनुष्का शर्मा आणि विराट कोहली सध्या मुंबईत आहेत. अलीकडेच हे जोडपे मुंबईतील…
बॉलीवुड और क्रिकेट वर्ल्ड से एक बहुत बड़ी गुड न्यूज आ रही है. बॉलीवुड के…
बॉलीवूड स्टार जोडपे रणवीर सिंग आणि दीपिका पदुकोण 8 सप्टेंबर रोजी एका मुलीचे पालक झाले.…
सोनी मराठी वाहिनीवरील 'महाराष्ट्राची हास्यजत्रा' हा कार्यक्रम जगभरात प्रसिद्ध आहे. या कार्यक्रमातील विनोदवीरांनी त्यांच्या विनोदी…