Categories: TVEntertainment

जल्द ही मां बनेंगी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम मोहिना कुमारी सिंह, बेबी बंप के साथ पिक्चर्स शेयर कर फैंस को दी गुड न्यूज़! (Good News: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Fame Mohena Kumari Singh Is Expecting First Child, Actress Shares Adorable Pictures With Baby Bump)

टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम मोहिना कुमारी सिंह के घर जल्द ही गूंजेंगी किलकारियां. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप के साथ…

टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम मोहिना कुमारी सिंह के घर जल्द ही गूंजेंगी किलकारियां. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप के साथ प्यारी तस्वीरें शेयर कर फैंस को ये गुड न्यूज़ दी.

एक्ट्रेस को उनके को स्टार्स और फैंस बधाई दे रहे हैं. ग़ौरतलब है कि मोहिना ने डान्स रीऐलिटी शो डान्स इंडिया डान्स से पहचान बनाई थी और सब उनको रीवा की राजकुमारी के तौर पर जानने लगे थे. इस टैलंटेड स्टार को फिर टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम करने का मौक़ा मिला और मोहसिन खान के साथ उनकी जोड़ी को काफ़ी पसंद किया गया.

लेकिन अपने अच्छे ख़ासे करियर को छोड़ उन्होंने कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत से शादी रचाकर ग्लैम इंडस्ट्री और एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया, पर उनके फैंस उनको आज भी बेहद चाहते हैं. वो भी सोशल मीडिया के ज़रिए उनसे जुड़ी रहती हैं.

इस गुड न्यूज़ को शेयर करते हुए मोहिना ने तीन पोस्ट अपलोड की. एक में वो सिम्पल ड्रेस में बेबी बंप के साथ अपने पति व पेट डॉग के साथ पोज़ करती दिखीं. बाक़ी में वो ट्रेडिशनल सारी में नज़र आई.

मोहिना ने कैप्शन में लिखा है- एक नई शुरुआत की शुरुआत… एक नए दौर को गले लगा रही हूं…

Recent Posts

भोजन में शामिल करें लो-कार्ब फूड और कैलोरी को कहें बाय-बाय (Try These Food Items For Low Carb Diet)

यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डायट में शामिल करें लो-कार्ब…

कहानी- सिर्फ़ तीन दिन (Short Story- Sirf Teen Din)

सोती हुई काव्या को देख उसे तरस आया. बेचारी कैसे माहौल में आ गई है.…

अब्दु रोजिक के बाद बिग बॉस-16 के शिव ठाकरे ने खोला अपना नया रेस्टोरेंट (After Abdu Rozik, Bigg Boss 16’s Shiv Thakare Opens His New Restaurant)

बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने के बाद शिव ठाकरे अपनी लाइफ में दिनोंदिन आगे…

© Merisaheli