टीवी कई सीरियल सालों तक चलते रहते हैं, ना तो बनाने वाले बोर होते हैं और ना ही देखने वाली ऑडियंस बोर होती है. हां लेकिन कई बार ऐसा जरूर देखा गया कि उन सीरियलों में काम करने वाले कुछ कलाकारों ने बीच में ही शो को अलविदा कह दिया. आज हम आपको कुछ ऐसे टीवी स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने पुराने शोज को बीच में ही छोड़ दिया, लेकिन किस्मत ने उनका इतना साथ दिया कि उन्हें ऐसे प्रोजेक्ट मिल गए, जिसने उनके स्टारडम को जमीन से सीधे आसमान तक पहुंचा दिया.
हिना खान (Hina Khan) – टीवी इंडस्ट्री की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक हिना खान ने पॉप्युलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को बीच में ही छोड़ दिया था. जिससे उनके चाहने वाले काफी हैरान भी रह गए थे. इस शो को छोड़ने के बाद हिना ‘बिग बॉस के 11’ में कंटेस्टेंट बनकर चली गईं और वहां से निकलने के बाद उन्होंने कई शोज में काम किया. खासकर ‘बिग बॉस’ में जाना उनका काफी सही डिसीजन था, क्योंकि ‘बिग बॉस’ ने हिना को काफी ज्यादा शोहरत देने का काम किया था. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में भी एंट्री कर ली और टीवी में उन्हें नागिन और कोमोलिका बनने तक का शानदार मौका मिल गया.
विवियन डीसेना (Vivian Dsena) – टीवी के टैलेंटेड और सक्सेसफुल एक्टर विवियन डीसेना ने सीरियल ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ को बीच में छोड़कर हर किसी को चौंका दिया था. हालांकि मेकर्स ने वापस उन्हें शो में बुलाने की काफी कोशिश भी की थी, लेकिन वो उस शो में वापस नहीं गए. इसके कुछ समय बाद ही उन्हें धमाकेदार शो ‘सिर्फ तुम’ का ऑफर मिल गया, जिसने उनकी किस्मत को चमका देने का काम किया. लोगों को इस शो में विवियन का रोल काफी ज्यादा पसंद आ रहा है.
मौनी राय (Mouni Roy) – साल 2014 में मौनी राय ने सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ को बीच में ही छोड़ दिया था. इसी सीरियल के बाद मौनी को ‘नागिन’ का ऑफर मिल गया था, जिसने उनके सितारे को ऊंची उड़ान दे दी. सुपरनैचुरल सीरियल ‘नागिन’ ने मौनी की किस्मत को पूरी तरह से बदलकर रख दिया. इसी सीरियल के बाद मौनी को बॉलीवुड में भी एंट्री मिल गई.
सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria) – जब मौनी रॉय ने सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ को छोड़ा था, तो उनकी जगह पर सोनारिका भदौरिया को ही कास्ट किया गया था. लेकिन सोनारिका ने भी इस शो को बीच में ही छोड़ दिया था. अब वो साउथ इंडस्ट्री की बड़ी स्टार बन चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: साउथ फिल्मों में काम कर चुकी हैं टीवी की ये 8 फेसम एक्ट्रेस (These 8 Famous TV Actresses Have Worked In South Films)
मोहसिन खान (Mohsin Khan) – सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में मोहसिन खान ने लगातार 4 साल तक काम किया था. लेकिन सीरियल में लीप आने के बाद मोहसिन ने शो को छोड़ने का डिसीजन ले लिया. इस शो को छोड़ते ही उनके पास कई शोज के ऑफर आने लग गए. इस शो को छोड़ने के बाद मोहसिन लगातार एक से बढ़कर एक म्यूजिक वीडियोज में नज़र आ रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही मोहसिन राजन शाही के नए शो में नज़र आ सकते हैं.
शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) – सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा का रोल प्ले करने वाली शिवांगी जोशी ने भी शो को बीच मे हीं छोड़ दिया. दरअसल वो ज्यादा उम्र की महिला का रोल नहीं प्ले करना चाहती थीं. इस शो को छोड़ते ही शिवांगी को सीरियल ‘बालिका वधू 2’ में आनंदी के रोल का ऑफर मिल गया.
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) – सीरियल ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ रुबीना दिलैक ने बीच में ही छोड़ दिया था. इस शो को छोड़ने के बाद एक्ट्रेस ने ‘बिग बॉस 14’ में पार्टिसिपेट किया, जिसने उनके स्टारडम को काफी ज्यादा हवा देने का काम किया. वो लोगों के बीच काफी ज्यादा फेमस हो गईं. हालांकि ‘बिग बॉस’ के घर से निकलने के बाद वापस से रुबीना ने सीरियल ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ को ज्वाइन कर लिया.
शब्बीर आहलूवालिया (Shabbir Ahluwalia) – सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ में लगातार 8 सालों तक काम करने के बाद उन्होंने इस शो को छोड़ने में ही अपनी भलाई समझी. ऐसे में अब खबर है कि वो जल्द ही यश पटनायक के नए शो में लीड रोल प्ले करते नज़र आएंगे, जिसका उनके फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है.
न!कहीं मत जाओयूँ ही बैठे हमदेखते रहेंउस नभ खंड कोजहाँ अभी अभीइक सिंदूरी गोलासोने के…
यहां उस बच्चे की डायरी के पन्ने समाप्त हो गए हैं या फिर आगे क्या…
तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जेह अली खान (Jeh Ali Khan) की तरह…
ग्लैमर इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के दिलों…
बीती शाम दुबई में हुए आईआईफा अवॉर्ड शो (IIFA Award Show) बॉलीवुड के किंग यानी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने सोशल मीडिया पर सोहा अली खान…