Categories: FILMEntertainment

शादी की अफवाहों के बीच हंसिका मोटवानी ने की बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया संग सगाई की अनाउंसमेंट, सामने आईं तस्वीरें (Hansika Motwani Announces Her Engagement To Sohail Kathuria Amid wedding Speculations, See First Photos)

हाल ही में एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने सोशल मीडिया पर एक गुड न्यूज शेयर की हैं. गुड न्यूज यह है कि एक्ट्रेस ने अपने बिज़नेस पार्टनर और बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया के साथ सगाई कर ली है. और अब हंसिका ने अपनी सगाई की अनाउंसमेंट करते हुए कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

काफी दिनों से सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी की शादी की ख़बरें सुर्खियां बटोर रही हैं. लेकिन अब हंसिका मोटवानी ने इन खबरों पर विराम लगा दिया है और शादी की खबर पुष्टि कर दी है. 

हंसिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बॉयफ्रेंड और बिजनेस पार्टनर सोहेल कथूरिया के साथ अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर कीं हैं. इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए हंसिका ने कैप्शन लिखा, “अभी और हमेशा के लिए”

शेयर की गई तस्वीरों में से एक तस्वीर में हंसिका को उनके मंगेतर उन्हें प्रपोज करते हुए नजर आ रहे हैं. सोहेल ने बड़े ही रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया है. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

सगाई की फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हंसिका के सेलेब्स फ्रेंड और फैंस ने उन्हें बधाइयां देनी शुरू कर दीं. बधाई देने वालों में खुशबू सुंदर, अनुष्का शेट्टी, वरुण धवन, श्रिया रेड्डी, पीवी सिंधू और शिवालिका ओबरॉय आदि सेलेब्स शामिल हैं. उनकी तस्वीरों को महज एक घंटे के भीतर ही एक लाख के करीब लाइक्स मिल चुके हैं.

पिछले कई दिनों से ऐसी खबर आ रही थी कि हंसिका इसी साल के अंत तक शादी भी कर लेंगी. हालांकि अभी तक एक्ट्रेस ने इस बारे में अपनी चुप्पी साध रही हैं. मीडिया की ख़बरों के अनुसार एक्ट्रेस दिसंबर के फर्स्ट वीक में शादी कर लेंगी. लेकिन अभी तक हंसिका ने अभी तक अपनी शादी की प्लानिंग के बारे में कुछ नहीं कहा है.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli