शादी के बंधन में बंधने के बाद नई नवेली दुल्हन हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया वापस मुंबई लौट आए हैं. हाल ही मैं कपल न्यूली…
शादी के बंधन में बंधने के बाद नई नवेली दुल्हन हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया वापस मुंबई लौट आए हैं. हाल ही मैं कपल न्यूली मैरिड कपल एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले हुए मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ.
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में पैपराजी पहले कपल को विश करते हैं. फिर हंसिका और उनके बिज़नेसमैन पति मुस्कुराते हुए उन्हें धन्यवाद देते हैं. लेकिन जब पैपराजी एक्ट्रेस से हनीमून प्लान के बारे में पूछते हैं, तो हंसिका हांसे लगती हैं और वे ब्लश करने लगती हैं. पैपराजी के अनुरोध करने पर कपल रुक कर उन्हें पोज़ देने लगते हैं.
हंसिका भी कार में बैठने से पहले हाथ हिलाकर पैपराजी को बाय कहती हैं. वीडियो में नवविवाहित जोड़ा पिंक कलर की ट्वविंग करता हुआ दिया। नई नवेली हंसिका पिंक कलर के एथनिक आउटफिट में नज़र आईं, जबकि सोहेल ने भी हंसिका के आउटफिट से मैच करते हुए लाइट पिंक और वाइट कलर के कुरते-पायजामें के साथ ब्लैक कलर के शू पहने हुए थे.
बता दें कि हंसिका और सोहेल ने 4 दिसंबर को सात फेरे लिए. जयपुर के मुण्डोता फोर्ट में कपल ने शादी की सारी रस्में अदा कीं. इस वीडियो से पहले हंसिका ने अपनी और सोहेल की शादी की इनसाइड तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर शेयर किये थे.को सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए.
बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर लवबर्ड सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अब ऑफिशियली पति-पत्नी बनने वाले…
अपने जबरदस्त डांस मूव्स से दर्शकों के दिलों की धड़कनें बढ़ाने वाली नोरा फतेही आज…
हर दुल्हन के लिए शादी का दिन बहुत ख़ास होता है. इस दिन को यादगार…
रुबीना दिलैक (Rubina dilaik) के हाल ही के एक फोटोशूट (photo shoot) ने काफ़ी सुर्ख़ियां…
हाल ही में शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं.…
बॉलीवुड के फाइनेस्ट एक्टर्स में से एक नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों अपनी पर्सनल…