टीवी के पॉपुलर शो ‘बेपनाह’ में आदित्य का किरदार निभाने वाले एक्टर हर्षद चोपड़ा आज 35 साल के हो गए हैं. हर्षद का जन्म 17 मई 1983 को महाराष्ट्र के गोंदिया में हुआ था. उन्होंने अपने टीवी करियर की शुरुआत ‘ममता’ सीरियल से की थी, जिसे दर्शकों ने ख़ूब पसंद किया था. इसके बाद हर्षद ने कई टीवी शोज़ में काम किया और लोगों के दिलों पर राज करने लगे. आज उनका नाम टीवी के मशहूर एक्टर्स में शुमार है.
बता दें कि हर्षद इन दिनों ‘बेपनाह’ सीरियल में एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट के साथ नज़र आ रहे हैं और उनके को स्टार्स ने सेट पर हर्षद का बर्थडे एक दिन पहले ही सेलिब्रेट कर लिया. हर्षद ने सेट पर केक काटा और जेनिफर ने उन्हें केक खिलाया. हर्षद के जन्मदिन का यह वीडियो वायरल हो रहा है
हॉट और हैंडसम एक्टर हर्षद की सबसे ख़ास बात यह है कि उन्होंने अब तक जितने भी शोज़ में काम किया है, सभी के लिए उन्हें अवॉर्ड्स भी मिले हैं. अच्छी पर्सनैलिटी के चलते उन्हें हमेशा से ही अच्छे और दमदार किरदार निभाने का मौक़ा भी मिला है. हर्षद ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में की थी. अपने पहले सीरियल ‘ममता’ के बाद उन्होंने ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’, ‘अबंर धरा’, ‘जो जीता वही सुपरस्टार’, ‘किस देश में है मेरा दिल’, ‘तेरे लिए’, ‘धर्मपत्नी’, ‘दिल से दी दुआ…सौभाग्यवती भव’ और ‘हमसफर’ जैसे कई सीरियल्स में काम किया.
गौरतलब है कि सीरियल ‘बेपनाह’ में हर्षद और जेनिफर विंगेट की केमेस्ट्री को काफ़ी पसंद किया जा रहा है. इन दिनों शो में हर्षद और जेनिफर पति-पत्नी होने का नाटक कर रहे हैं और आगे इस कहानी में कई दिलचस्प मोड़ भी दर्शकों को देखने को मिलेंगे.
मेरी सहेली की ओर से हर्षद चोपड़ा को जन्मदिन की शुभकामनाएं.
यह भी पढ़ें: टीवी एक्टर शक्ति अरोड़ा भूल गए अपना बर्थडे, पत्नी नेहा ने ऐसे दिलाया याद
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…