छोटे पर्दे के पॉपुलर शो ‘मेरी आशिकी तुम से ही’ के फेम एक्टर शक्ति अरोड़ा (Shakti Arora) आज यानी 16 मई को 32 साल के हो गए हैं. हालांकि एक नए शो की शूटिंग में बिज़ी होने के चलते शक्ति को शादी के बाद का अपना यह पहला बर्थडे याद ही नहीं रहा, लेकिन उनकी पत्नी नेहा सक्सेना ने उन्हें इस मौके पर ख़ास सरप्राइज़ देकर शक्ति को उनका बर्थडे याद दिलाया. नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए शक्ति को बर्थडे विश किया और फिर उन्हें सरप्राइज़ पार्टी भी दी.
नेहा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हबी शक्ति के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में लिखा है ‘हैप्पी बर्थडे हसबैंड’. इसके अलावा ख़बरों की मानें तो नेहा ने शक्ति के बर्थडे पर पार्टी देकर इस दिन को और भी ख़ास बना दिया. पत्नी की तरफ से बर्थडे सरप्राइज़ पाकर शक्ति बेहद ख़ुश हुए.
बता दें कि दोनों ने 6 अप्रैल 2018 को शादी की थी. दोनों की शादी एक प्राइवेट सेरेमनी थी, जिसमें सिर्फ़ दोनों के परिवार वाले ही शामिल हुए थे और एक ही दिन में हल्दी व शादी की सारी रस्में अदा की गई थीं. शादी के बाद हनीमून के लिए यह कपल नॉर्वे गया था और एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के बाद अब दोनों अपने-अपने काम में बिज़ी हो गए हैं.
अंकिता लोखंडे पति विक्की जैन के साथ हर फेस्टिवल बड़े धूमधाम से मनाती हैं. कुछ…
बॉलीवूड सेलिब्रिटींचा बेस्ट फ्रेंड ओरी म्हणजेच ओरहान अवत्रामणी वादात सापडला आहे. जम्मू आणि काश्मीरमधील कटरा…
बॉलीवुड पार्टियों की जान और शान कहे जाने वाले ओरी यानी ओरहान अवात्रामणि (Orhan Awatramani)…
स्टार प्रवाह परिवार पुरस्कार सोहळा २०२५ नुकताच जल्लोषात पार पडला. पुरस्कार सोहळ्याचं यंदाचं हे पाचवं…
ऑस्कर विजेते संगीतकार ए आर रेहमान यांची प्रकृती बिघडल्याची माहिती समोर आली होती. डिहायड्रेशनमुळे त्यांना…
आजकल अधिकांश लोग फिटनेस फ्रीक हो गए हैं. वैसे भी आजकल फ़िटनेस की बातें करना,…