Entertainment

Birthday Special: इस क्रिकेटर को देखते ही अपना दिल दे बैठी थीं धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Happy Birthday Madhuri Dixit)

90 के दशक में बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज करनेवाली धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्हें देखकर न सिर्फ़ दर्शकों का दिल तेज़ी से धड़कता था, बल्कि उनके को-स्टार्स भी उनकी एक मुस्कान पर अपना दिल हार बैठते थे. आज माधुरी दीक्षित 51 साल की हो गई हैं.  15 मई 1967 को जन्मी माधुरी का नाम संजय दत्त से जुड़ा, लेकिन उनके जीवन में एक ऐसा दौर भी आया जब क्रिकेटर अजय जडेजा को देखते ही वो अपना दिल हार बैठीं. चलिए जानते हैं माधुरी और अजय जडेजा की अधूरी लवस्टोरी.

दरअसल, संजय दत्त से किनारा करने के बाद एक मैग्ज़ीन फोटोशूट के सिलसिले में माधुरी की मुलाक़ात क्रिकेटर अजय जडेजा से हुई. अजय जडेजा को देखते ही माधुरी का दिल उनके लिए धड़कने लगा और उनका दिल हाथों से फिसलने लगा. अजय जडेजा का क्रिकेट करियर और फैमिली बैकग्राउंड इतना जबरदस्त था कि माधुरी ख़ुद को उनके प्रति आकर्षित होने से नहीं रोक पाईं.

माधुरी के साथ अजय जडेजा का नाम जुड़ते ही बॉलीवुड में दोनों के अफेयर की चर्चा ज़ोरों पर शुरू हो गई, लेकिन अजय का नाम जब अज़हर के साथ मैच फिक्सिंग में आया तो इससे न सिर्फ़ जडेजा का क्रिकेट करियर बर्कोबाद हो गया, बल्कि अजय और माधुरी के सुनहरे भविष्य का सपना भी चूर-चूर हो गया.

 

गौरतलब है कि मैच फिक्सिंग में फंसने के बाद दाग़दार व्यक्तित्व वाले अजय जडेजा से माधुरी दीक्षित ने किनारा करना ही बेहतर समझा और डॉक्टर नेने से शादी कर वो इंडिया छोड़कर चली गईं. इस तरह अजय जडेजा की एक छोटी सी ग़लती की वजह से दोनों की लव स्टोरी ने बीच राह में ही दम तोड़ दिया.

 

यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर का नाम सुनते ही शर्म से लाल हुआ आलिया का चेहरा

 

 

Merisaheli Editorial Team

Share
Published by
Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

जहान कपूरने पटकावला IMDb स्टारमीटर पुरस्कार (Jahan Kapoor wins IMDb Starmeter Award)

भारत— 6 फेब्रुवारी 2024— मूव्हीज, टीव्ही शोज व सेलिब्रिटीजवरील माहितीचा सर्वांत प्रसिद्ध व विश्वसनीय स्रोत…

February 6, 2025

भूतदया (Short Story: Bhutdaya)

श्वेताला लहानपणापासूनच प्राण्यांचे वेड. सातेक वर्षांची असताना विस्फारल्या डोळ्यांनी तिने मनीमाऊला घरच्या कोचावरच विताना पाहिले…

February 6, 2025
© Merisaheli