भले ही टीवी की मशहूर काली नागिन अदा खान (Adaa Khan) और ‘जाना ना दिल से दूर’ के फेम एक्टर शशांक व्यास (Shashank Vyas) के डेटिंग की ख़बरें सुर्खियों में है, लेकिन लगता है कि वो अपने पास्ट को अब तक पूरी तरह से भूला नहीं पाई हैं. जी हां, हाल ही में अदा खान ने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड के बारे में ख़ुलासा करते हुए कहा कि उनके बॉयफ्रेंड अंकित गेरा ने उन्हें तीन बार चीट किया और हर बार उन्होंने उसे माफ़ कर दिया.
बता दें कि 4 साल तक सीरियस रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 2013 में अंकित और अदा का ब्रेकअप हो गया था और इस ब्रेकअप की वजह एक्ट्रेस रूपल त्यागी को माना जा रहा था. रूपल त्यागी और अंकित गेरा ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ में साथ नज़र आए थे और इस दौरान दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगी थी. हालांकि अंकित ने हर बार रूपल के साथ अपने अफेयर की बात से इंकार किया, लेकिन रूपल ने इस बात को स्वीकार किया था.
अदा की मानें तो वो अंकित से बेहत प्यार करती थीं, लेकिन उन्हें धोखे में रखकर अंकित रूपल को डेट कर रहे थे. बॉयफ्रेंड के इस धोखे से आहत अदा के मन में कई बार सुसाइड के ख़्याल भी आए, लेकिन फिर उन्होंने इस रिश्ते से निकलकर आगे बढ़ने का फैसला किया और अब वो अपनी लाइफ व करियर में आगे बढ़ चुकी हैं, पर एक्स-बॉयफ्रेंड द्वारा दिए गए धोखे को वो अब तक नहीं भूला पाई हैं.
यह भी पढ़ें: ये है मोहब्बतें के रमन भल्ला रियल लाइफ में बनने वाले हैं पापा
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…