Categories: FILMEntertainment

हैप्पी बर्थडे मनोज बाजपयी, देखें उनके 5 दमदार डायलॉग्स (Happy Birthday Manoj Bajpayee)

साधारण से चेहरे वाले मनोज बाजपयी ने ये साबित कर दिया है कि एक्टर बनने के लिए केवल अच्छी एक्टिंग आनी ज़रूरी है. 23 अप्रैल…

साधारण से चेहरे वाले मनोज बाजपयी ने ये साबित कर दिया है कि एक्टर बनने के लिए केवल अच्छी एक्टिंग आनी ज़रूरी है. 23 अप्रैल 1969 को बिहार के छोटे से गांव बेलवा में जन्मे मनोज बॉलीवुड का एक बड़ा नाम है. उनकी आवाज़ और डायलॉग बोलने का अंदाज़ काबिले तारीफ़ है. हाल ही में मनोज बाजपयी (Manoj Bajpayee) को सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘अय्यारी’ में देखा गया था तो वहीं टाइगर की फिल्म ‘बागी 2’ में मनोज का दमदार अभिनय दर्शकों को बेहद पसंद आया.

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि उन्हें नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में तीन कोशिशों के बाद भी एडमिशन नहीं मिला था. कभी हिम्मत न हारने वाले मनोज ने इसके बाद ड्रामा स्कूल से बैरी जॉन के साथ थिएटर करना शुरु कर दिया. उनके ऐक्टिंग करियर की शुरूआत हुई सीरियल ‘स्वाभिमान’ से, लेकिन मनोज को कोई ख़ास पहचान इस सीरियल से नहीं मिली. शेखर कपूर की फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ से मनोज को फिल्मों में मौक़ा मिला. इस फिल्म में उनके किरदार को सराहा गया. इसके बाद भी मनोज ने कुछ फिल्में की, लेकिन ‘सत्या’ फिल्म में उनके किरदार भीखू म्हात्रे ने मनोज को एक सशक्त अभिनेता के रूप में सबके सामने ला खड़ा किया. यहां से शुरू हुआ सफलता का दौर जो अब भी जारी है. फिल्म ‘पिंजर’ और ‘सत्या’ के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है.

मेरी सहेली की ओर से मनोज बाजपयी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं.

देखें उनके 5 दमदार डायलॉग्स.

1-फिल्म- सरकार 3

2-फिल्म- राजनीति

3-फिल्म- तेवर

4-फिल्म- आरक्षण

5-फिल्म- सत्या

यह भी पढ़ें: एक-दूजे के हुए मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर, देखें शादी की ये मनमोहक तस्वीरें 

Share
Published by
Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

नवरात्रि स्पेशल- देवी कूष्मांडा (Navratri Special- Devi Kushmanda)

आज नवरात्रि के चौथे दिन अंबे मां के चौथे स्वरूप कूष्मांडा की पूजा-आराधना की जाएगी.…

कहानी- एक फांस (Short Story- Ek Phans)

“तुम्हें याद है हमारी पहली मुलाक़ात भी इसी तरह हुई थी. लाइब्रेरी में दोनों के…

© Merisaheli