Categories: TVEntertainment

राम कपूर, रुपाली गांगुली से लेकर रोनित रॉय तक, देखें इन 12 टीवी सेलेब्स के बच्चों की फोटोज़ (Ram Kapoor, Rupali Ganguli To Ronit Roy, See Cute Photos Of These 12 TV Celebs)

बॉलीवुड स्टार किड्स के बारे में तो हम अक्सर ही पढ़ते-सुनते रहते हैं, लेकिन टीवी स्टार्स के बच्चों के बारे में बहुत कम ही चर्चा की जाती है. तो आइए आज जानते हैं टीवी के 12 पॉपुलर एक्टर्स के बच्चों के बारे में, देखते हैं उनकी अडोरेबल फोटोज़.

राम कपूर और गौतमी कपूर

टीवी वर्ल्ड के पॉपुलर कपल राम कपूर और गौतमी कपूर दो बच्चों के प्राउड पेरेंट्स हैं- बेटा अक्स और बेटी सिया और अक्सर ही दोनों एक्टर्स बच्चों के साथ अपनी क्यूट फोटोज़ शेयर करते रहते हैं.
इनकी बड़ी बेटी सिया 15 साल की और बेटा 12 साल का है.

रोनित रॉय

एक्टर रोनित रॉय तीन बच्चों के पिता हैं. ऊना, अगस्त्य और आडोर. ऊना रॉनित की पहली पत्नी जोआना की बेटी हैं और अपनी मां के साथ लंदन में रहती हैं.

जबकि अगस्त्य और आडोर दूसरी पत्नी नीलिमा के बच्चे हैं. रोनित अपने तीनों बच्चों से बेहद प्यार करते हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर इनकी फोटोज शेयर करते रहते हैं.

रुपाली गांगुली

अनुपमा एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने साल 2013 में बिजनेसमैन अश्विन के वर्मा से शादी की और 2015 में उन्होंने बेटे रुद्रांश को जन्म दिया. रुपाली को कंसीव करने में काफी दिक्कतें आई थीं, इसलिए वो रुद्रांश को किसी चमत्कार से कम नहीं मानतीं. वो अभी बेटे और हसबैंड के साथ अक्सर ही सोशल मीडिया पर फोटोज़ शेयर करती रहती हैं.


अर्जुन बिजलानी

नागिन, इश्क़ में मरजावां, परदेस में है मेरा दिल जैसे पॉप्युलर शो के एक्टर अर्जुन बिजलानी टीवी के फेवरेट स्टार हैं. उनका एक बेटा है अयान बिजलानी और वो अपने बेटे के साथ बेहद क्यूट सी बॉन्डिंग शेयर करते हैं, जो आप इस फोटो में भी देख सकते हैं.

करणवीर बोहरा

कसौटी ज़िंदगी की, दिल से दी दुआ- सौभाग्यवती भव, नागिन 2 और शरारत जैसे शोज़ से घर घर में मशहूर हुए एक्टर करणवीर बोहरा हाल ही में तीसरी बार एक प्यारी सी बेटी के पापा बने हैं. इससे पहले उनकी जुड़वा बेटियां हैं, जिनका नाम बेला और विएना है. करणबीर को टीवी वर्ल्ड का कूल पापा कहा जाता है.

सुधांशु पांडे

टीवी इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर और इन दिनों ‘अनुपमा’ शो से टीवी पर छाए रहने वाले सुधांशु पांडे के दो बेटे हैं निर्वाण और विआन.

उनका बड़ा बेटा निर्वाण सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है और वो अपने पिता की तरह गाने गाता है, जबकि छोटा बेटा विआन एजुकेशन पर ध्यान दे रहा है.

दीपिका सिंह

टीवी शो ‘दीया और बाती हम’ की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने मई 2017 में बेटे सोहम को जन्म दिया था. मां-बेटे की ये जोड़ी भी बेहद कूल लगती है.

हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान

कुटुंब सीरियल की मशहूर जोड़ी गौरी और हितेन भी दो बच्चों प्राउड पैरेंट्स हैं. नेवान और कात्या. ये दोनों ट्विन्स हैं जिनका जन्म 2009 में हुआ है.

सोनालिका जोशी

टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में माधवी भिड़े का किरदार निभाने वाली सोनालिका जोशी भी एक बेटी आर्या जोशी की मां हैं. आर्या टीनएजर है और फिलहाल अपनी पढ़ाई पर फोकस कर रही है.

शुभांगी अत्रे

आपको जानकर हैरानी होगी कि पॉपुलर टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ की भाभी जी यानी शुभांगी अत्रे भी एक टीनएज बेटी की मां हैं. उनकी बेटी का नाम आशी है, जो फिलहाल अपनी पढ़ाई में बिजी हैं.

रोहिताश्व गौर

सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ के तिवारी जी यानी रोहिताश्व गौर भी दो बेटियों के प्राउड पापा हैं. गीति और संजीति.

उनकी दोनों ही बेटियां बड़ी हो चुकी गेन और फिलहाल पढ़ रही हैं. रोहिताश्व अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपनी बेटियों की फोटोज शेयर करते रहते हैं.

जूही परमार

कुमकुम फेम टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस की विजेता रहीं जूही परमार का पति सचिन श्रॉफ से तलाक हो चुका है. उनकी एक बेटी है, जिसकी तलाक के बाद जूही परवरिश कर रही हैं. वो अक्सर ही बेटी के साथ फोटोज और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli