हाल ही में मॉमी बनी सोहा अली खान हो गई हैं 39 साल की. इस बार का बर्थडे सोहा के लिए बेहद ख़ास है, क्योंकि इस बार का जन्मदिन वो मना रही हैं अपनी प्यारी-सी बच्ची इनाया नौमी खेमू के साथ. मंसूर अली खान पटौदी और शर्मिला टैगोर की बेटी सोहा अली खान एक बेहतरीन अदाकारा तो हैं ही साथ ही वो वेल एजुकेडेट भी हैं. सोहा राजघराने से हैं, फिर भी उन्होंने मम्मी शर्मिला और भाई सैफ की तरह फिल्मों को करियर बनाया. रंग दे बसंती और 31 अक्टूबर जैसी फिल्मों में उन्होंने अपना अभिनय साबित भी किया.
सोहा के पति कुणाल खेमू ने बड़े ही रोमांटिक अंदाज़ में सोहा को इंस्टाग्राम पर विश किया है. सोहा के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए कुणाल ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे टु माय बेस्ट फ्रेंड/डार्लिंग वाइफ/सुपर कूल मॉमी”
सोहा ने भी कुणाल के साथ अपनी एक पिक्चर शेयर करते हुए सभी के आशीर्वाद और प्यार के लिए थैंक्यू कहा. छोटे नवाब तैमूर अली खान के लिए ये मौक़ा बेहद ख़ास होगा, क्योंकि अब उनके साथ खेलने के लिए उनकी छोटी बहन जो आ गई है.
यह भी पढ़ें: तैमूर की तरह ही कुछ हटकर है सोहा-कुणाल की बेटी का नाम, देखे पिक्चर्स
मेरी सहेली की ओर से सोहा अली खान को ए वेरी हैप्पी बर्थडे.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…