Categories: FILMEntertainment

#HBD आराध्या बच्चन के साथ अपने बेटे अबराम की जोड़ी देखना चाहते हैं शाहरुख ख़ान…देखें आराध्या की क्यूट तस्वीरें.. (Happy Birthday To Aaradhya Abhishek Bachchan, See Aaradhya’s Unseen Photos)

आज अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या की बेटी अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या का जन्मदिन है. वह 9 साल की हो गई हैं. इस ख़ुशी में अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर आराध्या कि हर साल की एक ख़ूबसूरत तस्वीर शेयर की है. हर साल की उनके बड़े होने को लेकर नौ तस्वीरों का एक कोलाज बनाकर अमिताभ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में साझा किया और पोती आराध्या को जन्मदिन की बधाई और ढेर सारा प्यार दिया.
आराध्या सेलिब्रिटी चाइल्ड हैं. वे अक्सर ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ कई इवेंट्स में दिखती रहती हैं. आराध्या मासूम और काफ़ी समझदार हैं, इसका सबूत उनकी क्रिया-प्रतिक्रियाओं से चलता है.
आराध्या को लेकर एक बार शाहरुख ख़ान ने मज़ेदार कमेंट किया था. शाहरुख और काजोल की जोड़ी को लेकर उनसे सवाल किया गया था कि फिल्म इंडस्ट्री में अपनी तरह हिट और बेहतरीन प्यारी किसकी जोड़ी मान सकते हैं. शाहरुख ने अपने बेटे अबराम और ऐश्वर्या-अभिषेक की बेटी आराध्या का नाम लिया था. इस पर काजोल ने कहा कि आराध्या अबराम से बड़ी हैं, तो हाजिरजवाब शाहरुख का कहना था कि प्यार में बड़ा-छोटा नहीं देखा जाता है. शाहरुख के इस कमेंट पर अमिताभ बच्चन ने भी मज़ेदार प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि तुम्हारे मुंह में घी और मलाई. शायद वे भी भविष्य में इन दोनों को एक साथ स्क्रीन पर देखने की इच्छा रखते हैं. ऐसे ही कई मज़ेदार बातें होती रही हैं आराध्या को लेकर.
आराध्या एक टैलेंटेड चाइल्ड है इसमें कोई दो राय नहीं. समय-समय पर उनकी बुद्धिमत्ता और संवेदनशीलता दिखती रही है. फिर चाहे वह कोरोना वायरस काल में कोरोना योद्धाओं के लिए थैंक्स का स्केच बनाना हो या टीचर्स डे पर अपने सभी टीचर्स को विश करना रहा हो. आराध्या को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई! आराध्या की अपने दादाजी अमिताभ बच्चन, पैरेंट्स अभिषेक-ऐश्वर्या, दादी जया के साथ की ख़ूबसूरत व कई अनदेखी तस्वीरों को देखते हैं…

यह भी पढ़ें: भाईदूज 2020: बॉलीवुड के इन राखी भाई-बहनों को नहीं जानते होंगे आप, सगे से भी ज़्यादा प्यार करते हैं ये एक- दूसरे को (Bhai Dooj 2020: Rakhi Brothers And Sisters Of Bollywood Fans Don’t Know About)

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli