Entertainment

#happybirthday एक्टर, डांसर, सिंगर.. ऑल राउंडर टाइगर श्रॉफ के जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़ी दिलचस्प कहीं-अनकही बातें.. देखें अनदेखी तस्वीरें भी… (Happy Birthday To Tiger Shroff)

टाइगर श्रॉफ जितने कमाल का एक्शन और डांस करते हैं, उतना ही लाजवाब गाते भी हैं, जिसका नज़ारा उन्होंने अपने Unbelievable और Casanova साॅन्ग के ज़रिए दिखा दिया था. आज वे अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. मां आयशा ने ढेर सारे तारीफ़, आशीर्वाद और ख़ूबसूरत तस्वीरें शेयर करके बर्थडे विश किया. तो क्यों ना इस हॉट एक्टर और फिटनेस किंग के बर्थडे पर उनसे जुड़ी दिलचस्प कही-अनकही बातों को जानें. उनकी बचपन, दोस्तों, परिवार के साथ की अनदेखी तस्वीरों को भी देखते हैं.

  • टाइगर श्रॉफ का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है. उनसे तीन साल छोटी उनकी बहन कृष्णा है.
  • क्या आप जानते हैं कि टाइगर के पैदा होने पर उनके जन्म के समय ही निर्माता-निर्देशक बिग शोमेन सुभाष घई ने टाइगर की फिल्म के लिए साइनिंग अमाउंट उनके पिता जैकी श्रॉफ को दे दिया था. सुभाष घई ने ही जैकी श्रॉफ के करियर को ऊंचाइयां दी थी. दोनों ने साथ में कई सुपर-डुपर हिट फिल्में कीं. इसमें कोई शक नहीं कि यदि सुभाष घई टाइगर के साथ कोई फिल्म बनाते हैं, तो वो वाक़ई में ज़बर्दस्त होगी.
  • जब टाइगर मात्र ग्यारह साल के थे, तब उनके परिवार को काफ़ी उतार-चढ़ाव से गुज़रना पड़ा था. साल 2003 में टाइगर की मां आएशा ने अमिताभ बच्चन को लेकर बूम फिल्म बनाई थी, जिसमें कैटरीना कैफ भी थीं, जो उनकी पहली फिल्म थी. फिल्म बुरी तरह पीट गई, जिससे बेहद घाटा हुआ. आएशा-जैकी की आर्थिक स्तिथि इतनी बिगड़ी कि उन्हें बांद्रा का घर, फर्निचर सब बेचना पड़ा. उसमें टाइगर का भी एक बेड था, उसके बाद काफ़ी समय तक टाइगर ज़मीन पर ही सोए.
  • साल 2014 में साजिद नाडियाडवाला की फिल्म हीरोपंती से टाइगर ने फिल्मी करियर की शुरुआत की. उनके साथ इसी फिल्म से एक्ट्रेस कृति सैनॉन ने भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अभिनय का आगाज़ किया. इसके पहले वे साउथ की फिल्म में काम कर चुकी थीं.
  • अपनी पहली फिल्म में ही टाइगर ने उम्दा अभिनय और एक्शन किया था. इसके लिए उन्हें मेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड के साथ-साथ चार और अवॉर्ड मिले थे.
  • टाइगर के डांस, फाइट्स और मार्शल आर्ट्स के सभी दीवाने हैं. इसका ज़बर्दस्त जलवा उन्होंने बागी सीरीज़, मुन्ना माइकल फिल्मों में दिखाया है.
  • लेकिन यह भी उतना ही सच है कि टाइगर एक्टर नहीं बनना चाहते थे. उन्हें स्पोर्ट्स, मार्शल आर्ट्स व डांस बेहद पसंद है. वे इसी में अपना करियर बनाना चाहते थे.
  • टाइगर ने चार साल की छोटी उम्र से ही मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी.
  • टाइगर पॉप सिंगर माइकल जैक्सन के ज़बर्दस्त फैन हैं, इसलिए उनके जन्मदिन पर उनके माता-पिता आयशा-जैकी श्रॉफ ने उन्हें माइकल जैक्सन की एक पेंटिंग गिफ्ट की थी.
  • इस ख़ास पेंटिंग पर माइकल जैक्सन की मशहूर पंक्तियां लिखी हुई हैं- अच्छे लोगों को पढ़िए व महान बनिए… टाइगर घर से निकलते समय इसे पढ़ना नहीं भूलते यानी वे हर रोज़ इसे ज़रूर पढ़ते हैं.
  • टाइगर और श्रद्धा कपूर मुंबई के एक ही स्कूल में पढ़ते थे और दोनों की अच्छी दोस्ती भी है. शायद इसी बेहतरीन ट्यूनिंग के कारण दोनों ने साथ कई कामयाब फिल्में कीं.
  • व्यक्तिगत तौर पर देखा जाए तो टाइगर बेहद शर्मीले हैं.
  • बहुत कम लोगों को पता है कि धूम 3 फिल्म में आमिर ख़ान को बॉडी बनाने में टाइगर ने काफ़ी मदद की थी.
  • गर्लफ्रेंड दिशा पाटानी के साथ उनकी रोमांटिक पोज़ सोशल मीडिया पर अक्सर देखने को मिलती है. दिशा भी टाइगर से प्रेरित हो अपने फिटनेस, एक्शन, डांस पर ख़ूब ध्यान देती हैं और मेहनत करती हैं. कल रात भी दोनों साथ स्पॉट हुए थे. यक़ीनन बर्थडे सेलिब्रेट करने की प्लानिंग रही होगी उनकी.
  • आलिया भट्ट के साथ स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में वे एक अलग ही अंदाज़ में दिखाई दिए थे.
  • वाॅर फिल्म में रितिक रोशन के साथ काम करके टाइगर को बेइंतहा ख़ुशी हुई, आख़िर रितिक उनके प्रेरणास्रोत जो हैं. फिल्म में दोनों ही सितारों के एक्शन सीन्स और डांस अद्भुत रहे हैं.
  • अपनी आनेवाली फिल्में बड़े मियां छोटे मियां, सिंघम अगेन, जुड़वा ३ में टाइगर अलग अंदाज़ में लाजवाब एक्शन के साथ नज़र आएंगे.

मेरी सहेली की तरफ़ से टाइगर श्रॉफ को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई!



Photo Courtesy: Instagram

यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट ने शुरू किया अपना प्रोडक्शन हाउस, ये है उनके प्रोडक्शन हाउस इटरनल सनशाइन की पहली फिल्म… (Alia Bhatt Launches Her Production House Eternal Sunshine Productions, See Pictures)

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

कविता- चुनौतियां (Poetry- Chunautiyan)

 आवश्यक है कि हम अपने लिए खड़ी करते रहें नियमित कुछ चुनौतियां स्वयं को  मशीन…

April 29, 2024

‘न्यूयॉर्क टाइम्स स्क्वेअर’वर झळकणाऱ्या पहिल्या मराठी गाण्याचा मान संजू राठोडच्या ‘गुलाबी साडी’ला (Sanju Rathod Trending Marathi Song Gulabi Sadi Featured On New York Times Square)

गणपती बाप्पाच्या आशीर्वादाने संजूच्या करिअरची सुरुवात झाली. ‘बाप्पावाला गाणं’ हे त्याचं पहिलं गाणं सोशल मीडियावर…

April 29, 2024

पंजाबमध्ये गेल्यावर आमिर खानला समजली नमस्तेची ताकद, म्हणाला मी मुस्लिम असल्यामुळे मला… (  Aamir Khan recalls learning the power of folded hands, Says – Understood power of Namaste while shooting in Punjab)

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान आपल्या अभिनयाने तसेच वागण्याने लोकांची मने जिंकतो. तो आपल्या भावना अत्यंत…

April 29, 2024

पति की राशि से जानिए उनका स्वभाव, इन राशिवाले होते हैं बेस्ट पति (Zodiac Signs That Make Best Husbands, Men With These Signs Proves Loving Partner)

आखिर आपकी जिंदगी का सबसे खास शख़्स यानि आपका जीवनसाथी कैसा होगा, यह एक ऐसा…

April 29, 2024

त्या पहिल्या भेटीत… (Short Story: Tya Pahilya Bhetit)

मनोहर मंडवालेकुणाच्या तरी धक्क्यानं अभय भानावर आला. एवढ्या गर्दीतही त्याच्या डोळ्यांसमोरील त्या अनामिकेची धुंदी काही…

April 29, 2024
© Merisaheli