Entertainment

हैप्पी क्रिसमस: सेलिब्रिटीज़ के बीच ख़ूब रही क्रिसमस सेलिब्रेशन की धूम… (Happy Christmas: Christmas Celebration Among Celebrities…)

आज दुनियाभर में क्रिसमस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसमें हमारे सितारे भी पीछे नहीं है. कल से ही पार्टियों का सिलसिला-सा शुरू हो गया है. कहीं कार्तिक आर्यन के पोस्ट पर दीपिका पादुकोण प्यार-सा डिमांड कर रही हैं, तो कहीं प्रियंका चोपड़ा निंजा कुकीज़ बना रही हैं और पति निक जोनास केक के लिए कुकीज़ सजा रहे हैं.

सांता क्लॉज़ से गिफ्ट लेने के लिए हर कोई बेकरार रहता है. ऐसे में जब पति पत्नी और वो फिल्म से कुछ ज़्यादा ही मशहूर हो चुके कार्तिक आर्यन सांता बन लोगों से उनकी डिमांड व ख़्वाहिश पूछें, तब आप भी तो बताने के लिए बैचेन हो जाएंगे. लेकिन बाज़ी मारी दीपिका पादुकोण ने और उन्होंने उनकी फिल्म छपाक, जो दस जनवरी 2020 को रिलीज़ होनेवाली है, को देखने की मांग की है.

ऋषि कपूर द्वारा सांता क्लॉज़ की टोपी पहने बधाई देने पर यूज़र्स ने उनकी मुस्कुराते हुए तस्वीर की मांग कर दी. उन्होंने भी अपने फैन को निराश नहीं किया और क्रिसमस सेलिब्रेट करते हुए फैमिली के साथ, जिसमें पत्नी नीतू सिंह, बेटे-बेटी यानी रणबीर व रिद्धिमा के साथ अपनी स्माइली फोटो शेयर कर दी. अच्छा लगता है, जब सितारे भी अपने फैन्स की भावनाओं की कद्र करते हैं.

सलमान ख़ान की बहन अर्पिता के क्रिसमस पार्टी की भी ख़ूब धूम रही है. पार्टी में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हस्ती के अलावा बच्चों ने भी शिरकत की. इसमें तैमूर भी पैरेंट्स करीना-सैफ अली ख़ान के साथ नज़र आए. बता दें कि अर्पिता दूसरी बार मां बननेवाली हैं और उनका ड्यू डेट 27 दिसंबर ही है, जो सलमान ख़ान के जन्मदिन की तारीख़ है. कयास तो यह भी लगाए जा रहे हैं कि शायद सलमान इस बार अपना जन्मदिन न मनाएं. अब यह तो परसों ही पता चल पाएगा.

क्रिसमस के हंमागे में सबसे मज़ेदार रहा अनूप जलोटा द्वारा गाया गया क्रिसमस सॉन्ग. भजन सम्राट जो ऐसी लागी लगन… भजन से दुनियाभर में मशहूर हो गए थे, उनके द्वारा क्रिसमस गाना सुनने में बड़ा ही मज़ेदार लगता है.

इस बार टीवी पर भी क्रिसमस को लेकर कलाकारों के बीच काफ़ी उत्साह रहा. ख़ासकर बिग बॉस में तो हर साल क्रिसमस अलग तरह से मनाया जाता है. इस बार भी कई टीवी सितारे, जैसे- रुबीना दिलैक, जय भानुशाली अर्जुन बिजलानी, बिग बॉस के घर में सभी से मिलने आएंगे और उनके साथ कई दिलचस्प गेम्स भी खेलेंगे.

 

सबसे हॉट अंदाज़ रहा प्यार का पंचनामा फेम सोनाली सहगल का. वे समंदर किनारे रेड बिकनी में उनका बोल्ड अंदाज़ ख़ूब पसंद किया गया. उनकी आनेवाली फिल्म जय मम्मी दी को लेकर भी लोगों के बीच काफ़ी उत्सुकता है. इसमें भी वे सनी सिंह के साथ रोमांस लड़ाती नज़र आएंगी. इसके गाने तो पहले से ही हिट हो गए हैं, ख़ासकर लम्बोरगिनी, जिसे नेहा कक्कड़ व जसी गिल ने बड़े ही दिलकश अंदाज़ में गाया है.

आप सभी का भी बड़ा दिन यानी क्रिसमस ख़ुशियोंभरा रहे.

यह भी पढ़ेकरीना कपूर ने दोस्तों को दी शानदार क्रिसमस पार्टी, रणबीर, आलिया, सारा सहित कई सितारों ने की मस्ती, देखें पिक्स (Kareena Kapoor Christmas Bash INSIDE PICS)

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

जॉइंट अकाउंट खोलने के फ़ायदे और नुक़सान (Pros And Cons Of Joint Savings Account)

जॉइंट अकाउंट (संयुक्त खाता) वो खाता होता है, जिसे दो या दो से अधिक लोग…

February 15, 2025

सुकेश चंद्रने जॅकलिनला व्हॅलेंटाइन डे निमित्त दिलं प्रायव्हेट जेट (Sukesh Chandrashekhar gifts customised private jet to Jacqueline Fernandez on Valentines’s Day)

२०० कोटींच्या मनी लाँड्रिंग प्रकरणात गेल्या अनेक महिन्यांपासून तुरुंगात असलेला सुकेश चंद्रशेखर अनेकदा तुरुंगातून जॅकलीन…

February 15, 2025

व्हॅलेंटाईन डे ला ठग सुकेशने जॅकलिन फर्नांडिसला भेट म्हणून दिले एक खाजगी जेट (Sukesh Chandrashekhar Gifts Jacqueline Fernandez A Customised Private Jet On Valentine’s Day)

२०० कोटी रुपयांच्या मनी लाँड्रिंग प्रकरणात शिक्षा भोगत असलेल्या ठग सुकेश चंद्रशेखरने अभिनेत्री जॅकलीन फर्नांडिसला…

February 15, 2025

स्मिता पाटील यांच्या मुलाने केलं दुसरं लग्न, पण वडिलांना लग्नाचं आमंत्रण नाही…. (Prateik Babbar ties the knot With Girlfriend Priya Banerjee, But Did not invite father Raj Babbar in his wedding)

दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटील आणि राज बब्बर यांचा मुलगा प्रतीक बब्बरने व्हॅलेंटाईन डेच्या दिवशी त्याची…

February 15, 2025

फिल्म समीक्षाः छावा- वीर संभाजी महाराज की वीरता की अद्भुत गाथा… (Movie Review- Chhaava)

रेटिंग: *** इतिहास के पन्ने तमाम पराक्रमी योद्धाओं से भरे हैं, लेकिन छत्रपति शिवाजी महाराज…

February 15, 2025
© Merisaheli