आज दुनियाभर में क्रिसमस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसमें हमारे सितारे भी पीछे नहीं है. कल से ही पार्टियों का सिलसिला-सा शुरू हो गया है. कहीं कार्तिक आर्यन के पोस्ट पर दीपिका पादुकोण प्यार-सा डिमांड कर रही हैं, तो कहीं प्रियंका चोपड़ा निंजा कुकीज़ बना रही हैं और पति निक जोनास केक के लिए कुकीज़ सजा रहे हैं.
सांता क्लॉज़ से गिफ्ट लेने के लिए हर कोई बेकरार रहता है. ऐसे में जब पति पत्नी और वो फिल्म से कुछ ज़्यादा ही मशहूर हो चुके कार्तिक आर्यन सांता बन लोगों से उनकी डिमांड व ख़्वाहिश पूछें, तब आप भी तो बताने के लिए बैचेन हो जाएंगे. लेकिन बाज़ी मारी दीपिका पादुकोण ने और उन्होंने उनकी फिल्म छपाक, जो दस जनवरी 2020 को रिलीज़ होनेवाली है, को देखने की मांग की है.
ऋषि कपूर द्वारा सांता क्लॉज़ की टोपी पहने बधाई देने पर यूज़र्स ने उनकी मुस्कुराते हुए तस्वीर की मांग कर दी. उन्होंने भी अपने फैन को निराश नहीं किया और क्रिसमस सेलिब्रेट करते हुए फैमिली के साथ, जिसमें पत्नी नीतू सिंह, बेटे-बेटी यानी रणबीर व रिद्धिमा के साथ अपनी स्माइली फोटो शेयर कर दी. अच्छा लगता है, जब सितारे भी अपने फैन्स की भावनाओं की कद्र करते हैं.
सलमान ख़ान की बहन अर्पिता के क्रिसमस पार्टी की भी ख़ूब धूम रही है. पार्टी में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हस्ती के अलावा बच्चों ने भी शिरकत की. इसमें तैमूर भी पैरेंट्स करीना-सैफ अली ख़ान के साथ नज़र आए. बता दें कि अर्पिता दूसरी बार मां बननेवाली हैं और उनका ड्यू डेट 27 दिसंबर ही है, जो सलमान ख़ान के जन्मदिन की तारीख़ है. कयास तो यह भी लगाए जा रहे हैं कि शायद सलमान इस बार अपना जन्मदिन न मनाएं. अब यह तो परसों ही पता चल पाएगा.
क्रिसमस के हंमागे में सबसे मज़ेदार रहा अनूप जलोटा द्वारा गाया गया क्रिसमस सॉन्ग. भजन सम्राट जो ऐसी लागी लगन… भजन से दुनियाभर में मशहूर हो गए थे, उनके द्वारा क्रिसमस गाना सुनने में बड़ा ही मज़ेदार लगता है.
इस बार टीवी पर भी क्रिसमस को लेकर कलाकारों के बीच काफ़ी उत्साह रहा. ख़ासकर बिग बॉस में तो हर साल क्रिसमस अलग तरह से मनाया जाता है. इस बार भी कई टीवी सितारे, जैसे- रुबीना दिलैक, जय भानुशाली अर्जुन बिजलानी, बिग बॉस के घर में सभी से मिलने आएंगे और उनके साथ कई दिलचस्प गेम्स भी खेलेंगे.
सबसे हॉट अंदाज़ रहा प्यार का पंचनामा फेम सोनाली सहगल का. वे समंदर किनारे रेड बिकनी में उनका बोल्ड अंदाज़ ख़ूब पसंद किया गया. उनकी आनेवाली फिल्म जय मम्मी दी को लेकर भी लोगों के बीच काफ़ी उत्सुकता है. इसमें भी वे सनी सिंह के साथ रोमांस लड़ाती नज़र आएंगी. इसके गाने तो पहले से ही हिट हो गए हैं, ख़ासकर लम्बोरगिनी, जिसे नेहा कक्कड़ व जसी गिल ने बड़े ही दिलकश अंदाज़ में गाया है.
आप सभी का भी बड़ा दिन यानी क्रिसमस ख़ुशियोंभरा रहे.
सारा अली खान को घूमने का बेहद शौक है. काम से जब कभी फ़ुर्सत मिलती…
कुछ दिन पहले निशा रावल और उनके 7 वर्षीय बेटे कविश (Nisha Rawal And Her…
लोकप्रिय मराठी अभिनेते, दिग्दर्शक आणि लेखक प्रवीण तरडे… आपल्या मातीशी आणि संस्कृतीशी नाळ जोडून असलेलं…
हॉट समर सीज़न में अपने पार्टनर से दूरियां बढ़ाना और सेक्स के लिए बार-बार ना…
निर्माता अभिषेक अग्रवाल यांच्या वाढदिवसाच्या खास प्रसंगी, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम यांच्या जीवनावर आधारित बहुप्रतिक्षित…
"ध्यान से सुन लो बुआ, वह व्यक्ति तुम्हारा भाई हो सकता है, मेरा पिता या…