Entertainment

‘हमें शादी की तीसरी सालगिरह मुबारक हो बेबी’, वीडियो शेयर कर राहुल वैद्य ने दिशा परमार से खास अंदाज में किया प्यार का इजहार (‘Happy Third Wedding Anniversary Baby’, Rahul Vaidya Expressed His Love to Disha Parmar in a special Way by Sharing Video)

सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) अपनी शादी की तीसरी एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक-दूसरे को शादी के लिए प्रपोज करने के एक साल बाद दिशा और राहुल ने मुंबई में 16 जुलाई 2021 को शानदार तरीके से शादी रचा ली थी. उस दौरान कपल की शादी ने काफी सुर्खियां भी बटोरी थी. अपनी शादी के तीन साल पूरे होने पर राहुल ने दिशा के साथ अपनी लाइफ के सबसे खूबसूरत लम्हे का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट किया है और खास अंदाज में दिशा को विश करते हुए उन्होंने लिखा है- ‘हमें शादी की तीसरी सालगिरह मुबारक हो बेबी.’

राहुल वैद्य ने अपनी शादी की सालगिरह पर अपनी शादी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी दुल्हनियां दिशा की मांग में सिंदूर भरते और उन्हें मंगलसूत्र पहनाते दिख रहे हैं. इसके बाद वो प्यार से अपनी पत्नी के माथे पर किस करते हुए भी नजर आ रहे हैं. यह भी पढ़ें: 9 महीने की हुई दिशा परमार-राहुल वैद्य की लाडली, कपल ने शेयर की बेटी नव्या संग क्यूट तस्वीरें, बिटिया पर लुटाया खूब सारा प्यार (Disha Parmar-Rahul Vaidya’s Daughter Turns 9 Months, Couple Share Cutest Pics Of Navya, Couple Shower Love On Their Little Angel)

इस वीडियो के साथ राहुल वैद्य ने कैप्शन लिखा है- ‘हमें शादी की तीसरी सालगिरह मुबारक हो बेबी. तुम दिल से भी बहुत खूबसूरत हो और मैं हमेशा कहता हूं कि मैं सिर्फ तुमसे ही शादी कर सकता था. ये तीन साल अब तक के सबसे खूबसूरत, आसान और खास रहे हैं. मुझे हमारा नब्बू देने के लिए शुक्रिया. आई लव यू.’

दोनों की लव स्टोरी की बात करें तो यह किसी फिल्मी कहानी से बिल्कुल भी कम नहीं है. दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत एक सोशल मीडिया कमेंट से हुई थी. दिशा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सोशल मीडिया पर राहुल के एक म्यूजिक वीडियो को देख वो काफी इंप्रेस हो गई थीं और उस पर कमेंट करते हुए उन्होंने लिखा था- ‘मुझे ये गाना भा गया.’

इसके बाद साल 2020 में रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में राहुल वैद्य ने नेशनल टीवी पर दिशा को प्रपोज किया था. राहुल ने दिशा परमार के बर्थडे पर रोमांटिक अंदाज में उन्हें प्रपोज किया था. नेशनल टेलीविजन पर राहुल ने अपने टी-शर्ट के फ्रंट साइड में हार्ट शेप के साथ ‘दिशा एचबीडी’ लिखा था और बैक साइड पर लिखा था- ‘मैरी मी?’ यह भी पढ़ें: राहुल वैद्य ने बेटी के सामने गाया गाना, गोद में बैठी नन्ही नव्या ने भी पापा के सुर से सुर मिलाया… सिंगर ने शेयर किया क्यूट वीडियो, सबने कहा- उबरती हुई सिंगर बेबी नव्या… (Watch: Rahul Vaidya Shares Cute Video With Daughter Navya, Netizens React)

राहुल वैद्य ने जिस तरह से नेशनल टीवी पर दिशा को प्रपोज किया था, उससे दिशा काफी इंप्रेस हो गई थीं. वह वैलेंटाइन डे पर शो में आई थीं और उन्होंने राहुल को जवाब में शादी के लिए हां कहा था. एक्ट्रेस लाल रंग की साड़ी पहनकर शो में आई थीं, जिसमें लिखा था- ‘हां मैं तुमसे शादी करूंगी.’ गौरतलब है कि इसके बाद कपल ने 16 जुलाई 2021 को शादी कर ली और शादी के बाद 20 सितंबर 2023 को कपल एक बेटी के पैरेंट्स बने. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

India’s Got Latent विवाद के बाद विराट कोहली ने किया अनफॉलो, रणवीर इलाहाबादिया को एक और झटका (Virat Kohli Unfollows Ranveer Allahbadia Amid ‘India’s Got Latent’ Controversy, Another Major Setback for the YouTuber)

यूट्यूबर (YouTuber) रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia)जिनका पॉडकास्ट बीयर बाइसेप्स (BeerBiceps) की मुश्किलें खत्म होने का…

February 13, 2025

किन राशियों के लिए कैसा होगा वैलेंटाइन डे? (How Will Valentine’s Day Be For Which Zodiac Signs?)

अगर इस बार वैलेंटाइन डे पर आप अपने प्रेमी या पार्टनर के साथ रिश्ते में…

February 13, 2025

न्याय मिळवला (Short Story: Nyay Milavla 1)

एक दिवस प्रणदचे नशीब उघडले आणि खरोखरच त्याची परदेशी जाणार्‍या संघात निवड झाली. तो फारच…

February 13, 2025

अर्जुन कपूर- ऐसा कौन है, जिसने कभी अपने एक्स को मैसेज नहीं किया… (Arjun Kapoor- Aisa Kaun Hai, Jisne Kabhi Apne Ex Ko Message Nahi Kiya…)

लोगों का प्यार पाने के लिए मैंने लंबे वक़्त तक इंतज़ार किया. मुझे ख़ुशी है…

February 13, 2025
© Merisaheli