राहुल वैद्य और दिशा परमार की बेटी सात महीने की हो चुकी है और अपनी क्यूटनेस से फैन्स का दिल लगातार जीत रही हैं. लेटेस्ट वीडियो में राहुल और नव्या की सिंगिंग में जुगलबंदी देखने को मिली. राहुल ने एक क्यूट वीडियो अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया है, जो काफ़ी पसंद किया जा रहा है.
इस वीडियो में राहुल बेटी नव्या को गोद में बैठा रखा है और वो डाइनिंग टेबल के सामने बैठकर अपने मोबाइल को देखते हुए कुछ गुनगुना रहे हैं. इसी बीच नन्ही नव्या भी अपने पापा के सुर से सुर मिलाती दिखीं जो काफ़ी क्यूट है.
राहुल दरअसल अपने सुरों की प्रैक्टिस कर रहे थे और इसी बीच दिशा ने ये वीडियो कैप्चर कर किया जिसमें नव्या भी पापा के साथ जुगलबंदी करने लगी. वीडियो के एंड में दिशा की भी आवाज़ सुनाई दी और वो वेरी गुड बोलती सुनी गई.
राहुल ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- शायद बाद में ये वीडियो डिलीट कर दूं लेकिन ऐसा लग रहा है मेरी बेबी अभी से ही म्यूज़िक से प्यार करने लगी है.
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C6Lh3Lut9uU/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==
फ़ैन्स को राहुल-दिशा के सेलेब दोस्त इस वीडियो पर कमेंट करके कह रहे हैं कि ये बहुत ही क्यूट है और देखने नव्या भी सिंगर ही बनेंगी. नव्या के एक्सप्रेशन देख कर भी लग रहा है कि वो सच में गाना एंजॉय कर रही हैं और वो ख़ुशी से हाथों को हिला भी रही हैं.