Categories: FILMEntertainment

एक-दूजे के हुए हरमन बावेजा और साशा रामचंदानी, शादी की खूबसूरत तस्वीरें आईं सामने (Harman Baweja, Sasha Ramchandani Get Married in a Gurudwara, See Beautiful Inside Photos of The Wedding Ceremony)

बॉलीवुड एक्टर हरमन बावेजा और उनकी मंगेतर साशा रामचंदानी सात जन्मों के पवित्र बंधन में बंध गए हैं. कपल ने गुरुद्वारे में पारंपरिक सिख रीति-रिवाज से शादी की है. शिल्पा के पति राज कुंद्रा हरमन के अच्छे दोस्त हैं और कोलकाता में कपल की शादी में शामिल हुए, लेकिन किसी वजह से शिल्पा शेट्टी वेडिंग सेरेमनी का हिस्सा नहीं बन पाईं. गुरुद्वारे में शादी रचाकर हरमन बावेजा और साशा रामचंदानी एक-दूजे के हो गए हैं. उनकी शादी की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जो सोशल मीडिया पर आते ही छा गए.

Photo Credit: Instagram
Photo Credit: Instagram

दूल्हा बने हरमन बावेजा अपनी शादी में जहां गुलाबी रंग की शेरवानी के साथ सफेद रंग का साफा पहने हुए नज़र आए तो वहीं साशा मैरून और सिल्वर कलर के ब्राइडल लहंगे में काफी खूबसूरत दिखीं. कपल ने कोलकाता के एक गुरुद्वारे में आनंद किरज समारोह में शादी की. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भले ही शादी में नहीं पहुंच सकीं, लेकिन उन्होंने आनंद किरज समारोह से एक वीडियो शेयर कर नवविवाहित दंपत्ति को शुभकामनाएं दी है. एक्ट्रेस ने लिखा है- ‘बधाई हरमन और साशा… यहां बिना शर्त प्यार, खुशी और दोस्ती से हमेशा के लिए नई शुरुआत हुई है, इसलिए आप लोगों के लिए मैं बेहद खुश हूं.’ यह भी पढ़ें: Viral Photos: हरमन बवेजा-साशा रामचंदानी का प्री-वेडिंग बैश हुआ शुरू, राज कुंद्रा और आमिर अली सहित अन्य सेलेब्स हुए शामिल (Harman Baweja-Sasha Ramchandani’s Pre-Wedding Bash Begins, Raj Kundra And Aamir Ali Among Others Attended His Party)

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा हरमन बावेजा और साशा रामचंदानी की शादी में शामिल स्टार बारातियों में से एक रहे. राज कुंद्रा के अलावा आमिर अली और आशीष चौधरी ने भी हरमन की शादी में जमकर डांस किया. हरमन की बारात की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई हैं, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.

इससे पहले भी हरमन की प्री-वेडिंग सेरेमनी के दौरान शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने अपने सोशल मीडिया पर हरमन के संगीत से लेकर शादी तक की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए. जिसमें हरमन और राज कुंद्रा एक साथ डांस करते हुए भी नज़र आए. राज हरमन की संगीत सेरेमनी में जमकर भांगड़ा किया और दिल खोलकर डांस किया.

आपको बता दें कि दिसंबर 2020 में हरमन बावेजा और साशा रामचंदानी ने चंडीगढ़ में एक फैमिली फंक्शन के दौरान सगाई कर ली थी. साशा एक इंटिग्रेटिव न्यूट्रिशन हेल्थ कोच हैं और इंस्टाग्राम पर उनका ‘बेटर बैलेंस्ड सेल्फ’ नाम से एक पेज भी है. इस पेज पर वो स्वास्थ्य और खुशहाली को लेकर कई पोस्ट करती रहती हैं. अब दोनों सिख रीति-रिवाज़ के अनुसार शादी के बंधन में बंध चुके हैं. यह भी पढ़ें: हरमन बावेजा जल्द बनेंगे दूल्हे राजा, साशा रामचंदानी संग सगाई की तस्वीर सोशल मीडिया हुई पर वायरल (Actor Harman Baweja Got Engaged With Sasha Ramchandani, Beautiful Pic Goes Viral)

Photo Credit: Instagram

हरमन के बॉलीवुड करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2008 में प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म ‘लव स्टोरी 2050’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. हालांकि उनकी पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. इसके बाद हरमन ने प्रियंका के साथ ‘विक्ट्री’, ‘ढिश्कियाऊं’ और ‘व्हाट्स योर राशी’ जैसी फिल्मों में काम किया. एक एक्टर के तौर पर उन्हें आखिरी बार साल 2016 में ‘चार साहिबज़ादे: राइज़ ऑफ बंदा सिंह बहादुर’ में देखा गया था. भले ही उन्हें फिल्मों में कुछ खास कामयाबी नहीं मिली है, लेकिन अब वो प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रख चुके हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

बोल्ड एंड ब्यूटीफुल मौनी रॉय, देखें तस्वीरें और वीडियो… (Bold And Beautiful Mouni Roy, See Beautiful Photos And Video)

अपने ख़ूबसूरत अंदाज़ और आकर्षक स्टाइल के लिए मशहूर हैं मौनी रॉय. वेस्टर्न आउटफिट हो…

March 11, 2025

Experience the Magic: Pratik Gaba Entertainment Presents Renowned Street Artist & DJ Alec Monopoly Mumbai & Delhi Tour

Pratik Gaba bought the renowned street artist and dj Alec monopoly to India. For an…

March 11, 2025

दीपिका कक्कर तिचं पहिलं लग्न आणि घटस्फोट याबद्दल झाली व्यक्त (Dipika Kakar Reacts On Daughter From First Marriage)

‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका कक्कर तिच्या वैयक्तिक आयुष्यामुळे चर्चेत असते. दीपिकाने ७ वर्षांपूर्वी अभिनेता…

March 11, 2025

रिश्तों में परफेक्शन नहीं, ढूंढ़ें कनेक्शन (Relationship Isn’t About Chasing Perfection, It’s About Finding Connetion)

हम सभी अपने रिश्ते को परफेक्ट बनाना चाहते हैं, जिसके लिए हम अपने लिए ढूंढ़ना…

March 11, 2025

लघुकथा- दहलीज़ का बंधन… (Short Story- Dahleez Ka Bandhan…)

"जो लौट रहा है वो इस घर का बेटा है, भाई है. मेरा रिश्ता तो…

March 11, 2025
© Merisaheli